Divya Khosla Kumar Hot Looks: बॉलीवुड की तमाम हसीनाओं को पीछे छोड़कर इन दिनों एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर दिव्या खोसला कुमार फैशन वर्ल्ड में खूब धमाल मचा रही हैं। ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, इस खूबसूरत बला पर हर आउटफिट खूब जचता है। दिव्या आजकल अपनी फिल्म सवी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। और फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग को लेकर जमकर तारीफें बटोर रही हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए दिव्या खोसला के कुछ बेहतरीन और सुपर हॉट लुक्स लेकर आए हैं। अगर आप भी दिव्या की तरह कुछ सुपर हॉट आउटफिट्स ट्राई करना चाहती हैं, तो उनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
दिव्या खोसला कुमार के सुपर हॉट लुक्स कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर ट्रेंड: Divya Khosla kumar Hot Looks
ग्रीन फ्लोई आउटफिट
अगर आप भी दिव्या की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ये खास आउटफिट आपके लिए ही है। इस खास आउटफिट में दिव्या का लुक काफी अलग और हटकर है। ग्रीन कलर के एक बेहद फ्लोई और शानदार विंग्ड आउटफिट को कैरी कर दिव्या ने तहलका मचा दिया है। इस खास लुक में चार चांद लगाने के लिए क्रिस्टल हैंगिंग्स और डायमंड रिंग कैरी की गई हैं।
क्वीन दैट स्लेज
दिव्या खोसला कुमार के फैशन और स्टाइल के लाखों दीवाने हैं। अपने अलग और हटकर लुक्स से वो हर किसी का मन मोह लेती हैं। इस खास और शानदार आउटफिट में दिव्या ने एक मड येलो कलर का फर वाला आउटफिट कैरी किया है जो काफी हॉट वाइब्स दे रहा है।
स्टाइलिश दीवा
दिव्या खोसला कुमार को अलग डीवा खोसला कुमार कहा जाए तो भी ये बेहद खूब लगेगा। अपने शानदार और जानदार स्टाइलिश आउटफिट से वो हर किसी का दिल जीत लेती हैं। तमाम फैशन वर्ल्ड उनके लुक्स का मुरीद है। इस खास लुक में उन्होंने एक ब्लू कलर की डेनिम बेलबॉटम को ब्लू कोर्सेट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप इस खास आउटफिट को अपना सकती हैं।
लुक्स दैट मैटर
दिव्या खोसला कुमार के हर फैशन लुक से आग लग जाती है, लेकिन ये हॉट कम कैजुअल लुक वाकई काफी खास और खूब है। इस खास आउटफिट में उन्होंने एक पैची ट्राउजर को ब्लैक स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ कैरी किया है। इस बेहद खास लुक में दिव्या स्ले कर रही हैं।
फॉर्मल एंड हॉट
मशहूर अभिनेत्री और प्रोड्यूसर दिव्या खोसला कुमार का ये शानदार फॉर्मल और हॉट लुक काफी खास है। ब्लेजर लुक वाला ये वन पीस काफी शानदार लग रहा है। बीज कलर के इस आउटफिट में दिव्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप चाहें तो अपनी लंच डेट पर या मूवी डेट पर इस आउटफिट को कैरी कर सकती हैं। साथ ही अपने ऑफिशियल फंक्शंस में भी आप इसको कैरी कर आग लगा सकती है।
थंडर आउटफिट
इस आउटफिट में तो वाकई दिव्या बिजली की तरह चमक रही हैं। ब्लैक कलर के इस शानदार चमचमाते शॉर्ट वन पीस में दिव्या खोसला कुमार ने सबको चौंका दिया है। बेहद सेक्सी और हॉट लुक के साथ दिव्या ने तमाम फैशन वर्ल्ड को हैरान कर दिया है। आप भी उनकी तरह इस खास और हॉट आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं।
हॉट एंड रेड
इस खास लुक में दिव्या ने एक बेहद शानदार रेड टॉप के साथ स्कर्ट को पेयर कर कैरी किया है जिसमे उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। इस टिपिकल हॉट आउटफिट में आप भी दिव्या की तरह तीखी मिर्ची दिख सकती हैं। बस जल्दी से ये आउटफिट ऑर्डर करिए और फिर आओ दिखेंगी शानदार।
हाय गर्मी
अगर आप चाहती हैं कि डिनर डेट पर आपके लुक को देखकर आपका पार्टनर भी बोले हाय गर्मी तो ये लुक खास आपके लिए है। रेड कलर का लॉन्ग स्टाइलिश गाउन काफी कूल और क्लासी लग रहा है। आप इसको ट्राई कर सकती हैं।
