सावन में त्योहारों पर प्लेन साड़ी के साथ करें ये 6 सुपर ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन ट्राई: Stylish Blouse Designs For Plain Saree
Blouse Designs For Plain Saree

Stylish Blouse Designs For Plain Saree : सावन का महीना अब शुरू हो चुका है, जिसमें आए दिन अलग-अलग तीज त्योहारों की झड़ी लगने वाली हैं। ऐसे में अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन अपनी पुरानी पड़ी सिंपल और प्लेन साड़ियां को नए और स्टाइलिश तरीके से स्टाइल कर इस्तेमाल करना चाहती हैं। तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के वार्डरोब से कुछ बेहद हॉट, सिजलिंग, स्टाइलिश और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइंस लेकर आए हैं। जिन्हें रीक्रिएट कर आप अपनी सिंपल और प्लेन साड़ियों को सुपर हॉट और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। आइए आज कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइंस के बारे में जानते हैं, तो प्लेन साड़ियों के साथ कैरी कर लुक को एलिवेट कर सकते हैं।

Also read: इस तीज ग्रीन थीम को डिच कर कैरी करें ये सेलेब इंस्पायर्ड रेड साड़ी, दिखेंगी खूबसूरत: Red Saree For Teej 2024

सिंपल प्लेन साड़ी के साथ खूब जचेंगे ये सुपर स्टाइलिश और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइंस: Stylish Blouse Designs For Plain Saree

दिशा का ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साड़ी लुक्स में उनके ब्रालेट ब्लाउज काफी पसंद किए जाते हैं। ये ब्लाउज डिजाइन किसी भी सिंपल और प्लेन साड़ी को हॉट और स्टाइलिश लुक देने के लिए एकदम परफेक्ट है। आप भी किसी खास फेस्टिवल पार्टी को अटेंड करने वाली हैं, तो अपनी प्लेन साड़ी से कंट्रास्ट ब्रालेट ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।

भूमि का हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज

एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर ने इस लुक में व्हाइट साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज को स्टाइल किया है। अगर आप डीप नेकलाइन ब्लाउज को अवॉइड करना चाहती हैं, तो ये आपके साड़ी लुक्स को स्टाइलिश बनाने के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। और आप अपनी प्लेन साड़ी के लिए ये हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

जाहन्वी का पेंटागन नेकलाइन ब्लाउज

फेस्टिवल सीजन में मिनिमल सिंपल प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल और हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए आप जाहन्वी का पेंटागन नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। आज ये ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंडी है और अधिकतर बॉडी टाइप्स पर खूबसूरत लगता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी सिंपल साड़ी को एलिवेट करना चाहती हैं, तो जाहन्वी कपूर के इस लुक से इंस्पो ले सकती हैं।

ट्रेडिशनल स्क्वायर नेक ब्लाउज

किसी भी साड़ी के साथ सिंपल राउंड और स्क्वायर नेक लाइन ब्लाउज डिजाइंस आज भी बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लगते हैं। इस लुक में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने बेहद खूबसूरत प्लेन साड़ी के साथ मैचिंग स्क्वायर नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप भी इस तरह की फ्लोई साड़ी ड्रेप करने वाली हैं, तो श्रद्धा का ब्लाउज रीक्रिएट कर सकती हैं। स्क्वायर नेक ब्लाउज में बैक लेस डिजाइन के साथ बो एड कर सकती हैं।

रकुल का गोल्डन बोटनेक ब्लाउज

सिंपल और एलिगेंट ब्लाउज आजकल का नया ट्रेंड बन चुके हैं। ऐसे में इस फेस्टिवल सीजन पूजा फंक्शंस के लिए किसी सिंपल और प्लेन ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का ये गोल्डन बोटनेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के गोल्डन बोटनेक ब्लाउज की खासियत है, कि आप इसे मनचाहा डिजाइन कर सकती हैं। और सभी कलर डिजाइन की साड़ियों के साथ कैरी कर सकती हैं।

अनन्या का ऑफ शोल्डर ब्लाउज

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच सिंपल प्लेन साड़ियों के साथ आजकल इस तरह के ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। आप भी इस फेस्टिव सीजन अपनी प्लेन साड़ी को हॉट और फैशनेबल लुक देना चाहती हैं। तो एक्ट्रेस अनन्या पांडे का ये ट्रेंडी और सुपर स्टाइलिश ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...