Trending Sarees: हर लड़की के लिए आउटफिट बहुत महत्वपूर्ण होता है। शादी हो या फिर कोई ओकेशन लड़कियां बेहतरीन आउटफिट कैरी करना पसंद करती है। साड़ी में भी लड़कियां बहुत खूबसूरत लगती हैं। आज हम आपको साड़ी ड्रेपिंग के कुछ शानदार आइडियाज बताते है। इन आइडियाज की मदद से आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है।
पत्रलेखा वेडिंग साड़ी
राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा ने 15 नवंबर 2021 में शादी की थी। अपनी शादी में पत्रलेखा सब्यसाची की डिजाइन की हुई खूबसूरत लाल रंग की साड़ी पहनी थी। साड़ी के साथ एड्रेस ने एक बड़ी सी चुन्नी भी कैरी की थी। इस साड़ी को उन्होंने बड़े ही सिंपल तरीके से ड्रेप किया था आप चाहे तो यह तरीका अपना सकती हैं।
ड्रेपिंग स्टाइल :
पत्रलेखा की तरह ओपन फॉल स्टाइल में साड़ी को ड्रेप कर उसके साथ हेवी दुपट्टा कैरी किया जा सकता है। इस तरह की साड़ी के साथ प्लेट्स अधिक बनाने पर ये खूबसूरत लगेगी। ध्यान रहे कि साड़ी की प्लेट्स ज्यादा चौड़ी ना हों। आप साथ में एक्स्ट्रा दुपट्टा भी कैरी कर रही हैं इसलिए साड़ी के पल्लू को थोड़ा छोटा रखें।
यामी गौतम साड़ी
यामी गौतम ने 4 जून 2021 को आदित्य धर के साथ शादी की थी। आदित्य ने यहां डिजाइनर साड़ी को जगह आप मां को साड़ी पहनी थी। वहीं ब्राइडल दुपट्टा और नथ उनकी दादी के थे। यामी का ये साड़ी ड्रेपिंग लुक भी शानदार है।
ड्रेपिंग स्टाइल :
इस ड्रेपिंग लुक में यामी ने शोल्डर प्लेट्स स्टाइल में साड़ी को कैरी किया। इस ड्रेपिंग स्टाइल में पल्लू का साइज थोड़ा मीडियम रखें। ब्रॉड शोल्डर वाली फीमेल चौड़ी प्लेट्स बना सकती हैं। वहीं अगर ब्रॉड शोल्डर नहीं है तो आप पतली प्लेट्स बनाए।
दिया मिर्जा साड़ी

दिया की ये रेड सिल्क साड़ी बहुत ही खूबसूरत है। इसके साथ उन्होंने सर पर लाल दुपट्टा भी डाला था। ये ड्रेपिंग स्टाइल भी बहुत ही खूबसूरत है।
ड्रेपिंग स्टाइल :
इस तरह के खूबसूरत साड़ी की बॉर्डर फ्लॉन्ट करने में बहुत अच्छी लगेगी।अपना पल्लू कुछ इस तरह ड्रेप करें कि बॉर्डर अच्छी तरह दिखाई दे। लोवर प्लेट्स बनाते समय चौड़ाई मीडियम रखें। आप चाहे तो साइड लोवर प्लेट्स भी बना सकती हैं।
मुमताज स्टाइल

रेट्रो स्टाइल की ये साड़ी पहनने में बहुत ही खूबसूरत लगती है। मुमताज की इस स्टाइल ने बहुत लोकप्रियता हासिल की थी। ये स्टाइल पहनने में कुछ इस तरह लगता है जैसे आपने स्कर्ट पहनी हो।ये किसी स्कर्ट पर लपेटे हुए पल्लू की तरह नजर आता है. स्टाइल को ड्रेप करते समय लेयर्स का ध्यान रखना जरूरी है।
बेल्ट स्टाइल
अगर आप साड़ी को सिंपल और स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो ये स्टाइल बिलकुल परफेक्ट है।इसमें बस साड़ी को पल्लू पर बांधने के लिए कढ़ाई, मेटल या नॉर्मल बेल्ट का उपयोग किया जा सकता है। पारंपरिक लुक के लिए कमरबंद का उपयोग भी किया जा सकता है। इसके साथ क्रॉप और ऑफ शोल्डर ब्लाउज में जचेगा।
बटरफ्लाई स्टाइल
बॉलीवुड सेलेब्स अकसर इस तरह की स्टाइल करते नजर आते हैं। ये नॉन बल्की लुक स्टाइलिश ड्रेपिंग का बहुत ही खूबसूरत तरीका है। बटरफ्लाई लुक आपको स्लिम दिखाकर बॉडी कर्व्स को हाईलाइट करता है। इस स्टाइल में आपको पल्लू को प्लेट्स को इस तरह से थिन स्टाइल में लगाया जाता है कि वो बटरफ्लाई शेप में दिखाई देती है।
फ्रंट पल्लू स्टाइल

ये साड़ी ड्रेपिंग का गुजराती स्टाइल है। इसमें कंधे के दाहिने साइड से पल्लू को पीछे की जगह आगे लेकर आएं। ये एथनिक स्टाइल ट्रेडिशनल इवेंट्स में खूबसूरत लगता है। मॉडर्न लुक देने के लिए आप इसमें बेल्ट का उपयोग कर सकती हैं।
धोती स्टाइल

ड्रेपिंग का ये स्टाइल बहुत ही खूबसूरत और आरामदायक है। इस स्टाइल में फ्री होकर घुमा जा सकता है। इस स्टाइल के साथ आपको पेटीकोट पहने की जरूरत नहीं होती आप चाहे तो घुटने तक लेगी और टाइट्स पहन सकते है। ये स्टाइल आपको इंडियन और वेस्टर्न टच एक साथ देगा।
हाई स्लिट

ये हाई स्लिट ड्रेपिंग स्टाइल देखने में बहुत ग्लैमरस है। अगर आपको भी ग्लैमरस लुक चाहिए तो ये स्टाइल बहुत ही शानदार है। आप स्लिट को अपने हिसाब से ऊपर नीचे कर सकते हैं।
लॉन्ग जैकेट साड़ी

इस स्टाइल में ब्लाउज की दो लेयर होती है। नीचे नॉर्मल ब्लाउज के साथ साड़ी को पहनने के बाद ऊपर से पहना गया लॉन्ग जैकेट बहुत ही कमाल का लुक देता है।
हाफ जैकेट ड्रेपिंग
ये स्टाइल भी डबल ब्लाउज के साथ ही कैरी किया जाता है लेकिन इसका ड्रेपिंग स्टाइल बहुत ही सिंपल है। इसमें जैकेट का एक हिस्सा साड़ी के नीचे दबा रहता है और एक ऊपर दिखाई देता है। ये बहुत ही क्लासी लुक है।
