Saree
Low Price Saree

Saree: महिलाओं की नजर हमेशा अपने लिए खूबसूरत साड़ियां ढूंढती रहती है. साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसमें हर महिला खूबसूरत नजर आती है. साड़ियां कई तरह के मटेरियल और वैरायटी में बाजार में मिल जाती है लेकिन जब बात मौसम की हो तो साड़ी का चुनाव भी उसी के अनुसार करना होता है. किस मौके और मौसम में किस तरह की साड़ी पहनना कंफर्टेबल रहता है यह तो हम आपको बताएंगे ही, लेकिन साथ ही में यह भी बताएंगे कि कम कीमत में किस तरह से साड़ी खरीदी जा सकती है और खुद को ब्यूटीफुल लुक दिया जा सकता है.

लीची फैब्रिक

गर्मियों के मौसम में अगर आपको साड़ी पहनना है तो लीची फैब्रिक बेस्ट रहेगा. लीची फैब्रिक सिल्क साड़ी का ही एक फॉर्म है जो पहनने में काफी कंफर्टेबल रहता है. खूबसूरत रंगों और बॉर्डर के साथ कई सारी आकर्षक डिजाइंस जिनमें पीकॉक या कोई अन्य डिजाइन शामिल है, आसानी से आपको मार्केट में मिल जाएंगी. इस तरह की साड़ियां अपनी आकर्षक डिजाइन से खूबसूरत लगती हैं साथ ही पहनने में आरामदायक भी होती है.

सॉफ्ट सिल्क

नई नवेली दुल्हन के ऊपर सॉफ्ट सिल्क साड़ियां बहुत ही खूबसूरत लगती हैं और यह पहनने में कंफर्टेबल भी होती है. कांजीवरम फैब्रिक की सॉफ्ट सिल्क साड़ी जिस पर जैकवर्ड जरी वर्क किया गया हो, पहनने में बहुत ही खूबसूरत लगेगी और नई दुल्हन को अट्रैक्टिव लुक देगी.

ब्राइट रेड

ब्राइट रेड एक ऐसा खूबसूरत रंग है जो नई नवेली दुल्हन के साथ हर महिला पर खूबसूरत लगता है. किसी भी खास मौके, चाहे शादी हो या फिर त्यौहार आप इसे पहन सकती हैं. लाल रंग के साथ गोल्डन कलर का जैकवर्ड जरी वर्क पहनने में बहुत खूबसूरत लगता है. इस तरह की साड़ी आपको कांजीवरम सिल्क में आसानी से मिल जाएगी.

बनारसी

किसी भी फंक्शन या त्योहार पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बनारसी साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. इस तरह की साड़ियों पर जरी वूवेन वर्क देखा जाता है जो पहनने में बहुत खूबसूरत लगता है. बाजार में अलग-अलग आकर्षक रंगों में साड़ी आपको मिल जाएगी.

सिंपल लुक

अगर आप सोबर और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो कांचीपुरम सिल्क फैब्रिक से बनी साड़ियां ट्राई कर सकती है. यह साड़ियां पहनने में हल्की भी होती है साथ ही खूबसूरत भी लगती है. इन साड़ियों में सॉलिड प्लेन पैटर्न पर गोल्डन जरी वर्क देखा जाता है जो पहनने पर काफी अट्रैक्टिव लगता है.

आप नई दुल्हन हो या आपको किसी शादी में जाना है कोई त्यौहार मनाना हो या फिर सिंपल सोबर लुक चाहिए यह सब आप इस तरह की खूबसूरत साड़ियां अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर पा सकती हैं. इन साड़ियों की खासियत यह है कि आपको कम कीमत में बाजार में आसानी से मिल जाएंगी.

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...

Leave a comment