Pure Silk Sarees: शादी पार्टी में महिलाएं खूब सज संवर कर रहती हैं. हम आपको शादी पार्टी के लिए कुछ आइडियाज देते हैं. अधिकतर महिलाएं साड़ी पहनना बहुत पसंद करती हैं. इस में सिल्क साड़ियां बहुत ही क्लासी लुक देती हैं. आज हम आपको कुछ सिल्क सारी लुक्स बताते हैं जिन्हे रीक्रिएट किया जा सकता है.
चंदेरी सिल्क साड़ी

चंदेरी सिल्क साड़ियों को खासतौर पर मध्यप्रदेश में तैयार किया जाता है. इन्हे तैयार करने के लिए सोने और चांदी की जरी का इस्तेमाल होता है. अनुष्का शर्मा के इस चंदेरी साड़ी लुक को आप रीक्रिएट कर सकती हैं. सोबर होने के साथ ही यह बहुत खूबसूरत भी है.
पैठानी सिल्क

पैठानी सिल्क साड़ियों को महाराष्ट्र में तैयार किया जाता है. इस साड़ी को तीन प्रकार के सिल्क से तैयार किया जाता है. इसमें गट्टा, चाइना और चारका सिल्क से तैयार किया जाता है.
कांचीपुरम सिल्क

इन साड़ियों को मलबरी के रेशम धागे से तैयार किया जाता है. ये साड़िया तमिलनाडु के कांचीपुरम में बनाई जाती है. हीना खान का कांचीपुरम सिल्क साड़ी लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है. इसके साथ बालों में गजरा और हैवी झुमके अच्छे लगेंगे.