Summary: ग्लैमरस लुक के लिए प्लेन साड़ियों के साथ ट्राई करें ये ब्लाउज़ आइडियाज
प्लेन साड़ियां हमेशा से ही महिलाओं की पहली पसंद रही हैं। ये देखने में सिंपल जरूर होती हैं लेकिन सही ब्लाउज़ डिज़ाइन के साथ इन्हें बेहद आकर्षक और खास बनाया जा सकता है।
Blouse for Plain Saree: प्लेन साड़ियां अपनी सादगी और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। यह हर मौके पर पहनी जा सकती हैं, चाहे वह शादी-ब्याह हो, कोई त्योहार हो या फिर ऑफिस पार्टी। खास बात यह है कि प्लेन साड़ियों को सही ब्लाउज़ डिज़ाइन के साथ पेयर करके इन्हें और भी खास बनाया जा सकता है। ब्लाउज़ के पैटर्न और स्टाइल में थोड़ा बदलाव लाकर साधारण सी साड़ी भी ग्लैमरस और फैशनेबल लुक दे सकती है। तो चलिए जानते हैं प्लेन साड़ियों के साथ किस तरह के ब्लाउज़ अच्छे लगेंगे।
सीक्विन वर्क ब्लाउज़

अगर आपकी साड़ी सिंपल है तो सीक्विन वर्क वाला ब्लाउज़ उसे तुरंत ही पार्टी-लुक दे देगा। गोल्डन और सिल्वर सीक्विन ब्लाउज़ किसी भी रंग की प्लेन साड़ी के साथ मैच होकर उसे ग्लैमरस बना देते हैं। इसकी खासियत यह है कि इसके साथ ज्यादा ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि ब्लाउज़ ही आपके पूरे लुक को अट्रैक्टिव बना देता है।
डीप नेक डिज़ाइन
डीप नेक ब्लाउज़ सिंपल साड़ी को बोल्ड और स्टाइलिश बना देता है। फ्रंट या बैक डीप नेक पर लेस, डोरी या टसल्स लगवाकर आप इसे और खास बना सकती हैं। नेट या शिफॉन जैसी फ्लोई साड़ियों पर डीप नेक ब्लाउज़ बेहद ग्लैमरस दिखता है और पार्टी में सभी की नजरें आपकी ओर खींच लेता है।
शियर ब्लाउज़

शियर फैब्रिक से बना ब्लाउज़ बहुत ही एलिगेंट और मॉडर्न लगता है। अगर इसके स्लीव्स या बैक पर हल्की कढ़ाई या स्टोन वर्क करवा लें तो प्लेन सिल्क या जॉर्जेट साड़ी तुरंत रिच और खास दिखने लगती है। शादी या रिसेप्शन जैसे मौकों पर यह डिज़ाइन आपको भीड़ में अलग खड़ा कर देता है।
ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़

यह डिज़ाइन आजकल काफी ट्रेंड में है और यंग, फैशनेबल लुक के लिए बेस्ट माना जाता है। ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ किसी भी साधारण साड़ी को कॉकटेल पार्टी या मॉडर्न फंक्शन के लिए परफेक्ट बना देता है। इसे पहनने से आपके कंधे और गले की खूबसूरती और भी ज्यादा निखरकर सामने आती है।
फुल स्लीव्स ब्लाउज़

फुल स्लीव्स ब्लाउज़ हमेशा से ही क्लासी और रॉयल लुक देता है। नेट, वेलवेट या जॉर्जेट की लंबी स्लीव्स पर हल्की कढ़ाई या ग्लिटर वर्क बहुत शानदार दिखता है। खासकर ठंड के मौसम में या नाइट पार्टी में यह ब्लाउज़ डिज़ाइन प्लेन साड़ी को बेहद ग्रेसफुल बना देता है।
हाई नेक ब्लाउज़
हाई नेक ब्लाउज़ एकदम सोबर और रॉयल लुक देता है। इसमें सामने की तरफ बटन पैटर्न, कॉलर डिज़ाइन या ब्रॉच लगाकर इसे और आकर्षक बनाया जा सकता है। प्लेन कॉटन या सिल्क साड़ी पर यह डिज़ाइन बहुत अच्छा लगता है। फॉर्मल फंक्शन या ऑफिस पार्टी के लिए हाई नेक ब्लाउज़ बेस्ट ऑप्शन है।
पेपलम ब्लाउज़
पेपलम ब्लाउज़ इंडो-वेस्टर्न टच देता है और आपकी साड़ी को एकदम ट्रेंडी बना देता है। इसमें कमर के पास हल्का फ्लेयर होता है जो बॉडी शेप को और सुंदर दिखाता है। यह ब्लाउज़ खासतौर पर शादी, रिसेप्शन या फेस्टिव सीज़न में परफेक्ट रहता है और आपको मॉडर्न-स्टाइलिश दोनों लुक देता है।
