Plain sarees have always been a timeless choice for women. They may look simple, but with the right blouse design, they can easily be transformed into something striking and attractive
Plain sarees have always been a timeless choice for women. They may look simple, but with the right blouse design, they can easily be transformed into something striking and attractive

Summary: ग्लैमरस लुक के लिए प्लेन साड़ियों के साथ ट्राई करें ये ब्लाउज़ आइडियाज

प्लेन साड़ियां हमेशा से ही महिलाओं की पहली पसंद रही हैं। ये देखने में सिंपल जरूर होती हैं लेकिन सही ब्लाउज़ डिज़ाइन के साथ इन्हें बेहद आकर्षक और खास बनाया जा सकता है।

Blouse for Plain Saree: प्लेन साड़ियां अपनी सादगी और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। यह हर मौके पर पहनी जा सकती हैं, चाहे वह शादी-ब्याह हो, कोई त्योहार हो या फिर ऑफिस पार्टी। खास बात यह है कि प्लेन साड़ियों को सही ब्लाउज़ डिज़ाइन के साथ पेयर करके इन्हें और भी खास बनाया जा सकता है। ब्लाउज़ के पैटर्न और स्टाइल में थोड़ा बदलाव लाकर साधारण सी साड़ी भी ग्लैमरस और फैशनेबल लुक दे सकती है। तो चलिए जानते हैं प्लेन साड़ियों के साथ किस तरह के ब्लाउज़ अच्छे लगेंगे।

If your saree is simple, a sequin work blouse can instantly give it a party look. Golden and silver sequin blouses match with any plain saree color and make it look glamorous.
Sequine Work Blouse – Image Credit: Meesho

अगर आपकी साड़ी सिंपल है तो सीक्विन वर्क वाला ब्लाउज़ उसे तुरंत ही पार्टी-लुक दे देगा। गोल्डन और सिल्वर सीक्विन ब्लाउज़ किसी भी रंग की प्लेन साड़ी के साथ मैच होकर उसे ग्लैमरस बना देते हैं। इसकी खासियत यह है कि इसके साथ ज्यादा ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि ब्लाउज़ ही आपके पूरे लुक को अट्रैक्टिव बना देता है।

डीप नेक ब्लाउज़ सिंपल साड़ी को बोल्ड और स्टाइलिश बना देता है। फ्रंट या बैक डीप नेक पर लेस, डोरी या टसल्स लगवाकर आप इसे और खास बना सकती हैं। नेट या शिफॉन जैसी फ्लोई साड़ियों पर डीप नेक ब्लाउज़ बेहद ग्लैमरस दिखता है और पार्टी में सभी की नजरें आपकी ओर खींच लेता है।

A blouse made of sheer fabric looks very stylish and modern. Adding light embroidery or stone work on its sleeves or back can instantly make a plain silk or georgette saree look rich and special.
Sheer Blouse Design – Image Credit: Meesho

शियर फैब्रिक से बना ब्लाउज़ बहुत ही एलिगेंट और मॉडर्न लगता है। अगर इसके स्लीव्स या बैक पर हल्की कढ़ाई या स्टोन वर्क करवा लें तो प्लेन सिल्क या जॉर्जेट साड़ी तुरंत रिच और खास दिखने लगती है। शादी या रिसेप्शन जैसे मौकों पर यह डिज़ाइन आपको भीड़ में अलग खड़ा कर देता है।

This design is currently very trendy and considered the best for a young, fashionable look. An off-shoulder blouse can make any simple saree perfect for a cocktail party or modern event.
Off Shoulder Blouse Design: Image Credit: Meesho

यह डिज़ाइन आजकल काफी ट्रेंड में है और यंग, फैशनेबल लुक के लिए बेस्ट माना जाता है। ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ किसी भी साधारण साड़ी को कॉकटेल पार्टी या मॉडर्न फंक्शन के लिए परफेक्ट बना देता है। इसे पहनने से आपके कंधे और गले की खूबसूरती और भी ज्यादा निखरकर सामने आती है।

Full-sleeve blouses have always given a classy and royal look. Light embroidery or glitter work on long sleeves made of net, velvet, or georgette looks stunning.
Full Sleeve Blouse Design: Image Credit: Meesho

फुल स्लीव्स ब्लाउज़ हमेशा से ही क्लासी और रॉयल लुक देता है। नेट, वेलवेट या जॉर्जेट की लंबी स्लीव्स पर हल्की कढ़ाई या ग्लिटर वर्क बहुत शानदार दिखता है। खासकर ठंड के मौसम में या नाइट पार्टी में यह ब्लाउज़ डिज़ाइन प्लेन साड़ी को बेहद ग्रेसफुल बना देता है।

हाई नेक ब्लाउज़ एकदम सोबर और रॉयल लुक देता है। इसमें सामने की तरफ बटन पैटर्न, कॉलर डिज़ाइन या ब्रॉच लगाकर इसे और आकर्षक बनाया जा सकता है। प्लेन कॉटन या सिल्क साड़ी पर यह डिज़ाइन बहुत अच्छा लगता है। फॉर्मल फंक्शन या ऑफिस पार्टी के लिए हाई नेक ब्लाउज़ बेस्ट ऑप्शन है।

पेपलम ब्लाउज़ इंडो-वेस्टर्न टच देता है और आपकी साड़ी को एकदम ट्रेंडी बना देता है। इसमें कमर के पास हल्का फ्लेयर होता है जो बॉडी शेप को और सुंदर दिखाता है। यह ब्लाउज़ खासतौर पर शादी, रिसेप्शन या फेस्टिव सीज़न में परफेक्ट रहता है और आपको मॉडर्न-स्टाइलिश दोनों लुक देता है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...