The Great Indian Kapil Show 3
The Great Indian Kapil Show 3

Summery- अक्षय कुमार का कपिल शर्मा पर मजाक

अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा के कनाडा कैफ़े पर हुई गोलीबारी पर चुटकी ली, शो में मजेदार बातचीत ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

The Great Indian Kapil Show 3: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार हमेशा से अपने हाज़िरजवाब अंदाज़ और अनुशासन के लिए मशहूर रहे हैं। हाल ही में उनकी चर्चित लीगल कॉमेडी फिल्म “जॉली एलएलबी 3” को लेकर सुर्खियां बनी हुई हैं। लेकिन इस बार वह अपनी फिल्म नहीं बल्कि कपिल शर्मा के शो और उससे जुड़ी एक दिलचस्प घटना के चलते खबरों में छा गए। दरअसल, “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” सीज़न 3 के फिनाले एपिसोड में अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफ़े पर हुए हमले को लेकर मजाकिया टिप्पणी कर दी, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।

YouTube video

20 सितंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित इस शो के आखिरी एपिसोड में अक्षय कुमार मेहमान बने। हमेशा की तरह कपिल और अक्षय के बीच मस्तीभरी नोकझोंक देखने को मिली। दोनों ने एक-दूसरे पर मजाक किए और दर्शक हंसी से लोटपोट हो गए। लेकिन असली चर्चा तब शुरू हुई जब बातचीत कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफ़े “कप्स कैफ़े” पर आ गई। इसी दौरान अक्षय ने बड़ी चुटकी लेते हुए कहा, “तीन सीज़न नेटफ्लिक्स पर कर चुका है ये। उससे पहले सोनी पर था, उससे पहले कलर्स पर। अभी दो फिल्में कर रहा है। इसने अपना रेस्टोरेंट खोल लिया और इतनी आमदनी है कि वहां गोलियां भी चली।” अक्षय की इस टिप्पणी पर शो का माहौल ठहाकों से गूंज उठा, जबकि कपिल शर्मा मुस्कुराकर चुप रहे।

4 जुलाई, 2025 को कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कनाडा के सरे शहर में कप्स कैफ़े का शुभारंभ किया था। लॉन्च के बाद से ही कैफ़े को स्थानीय लोगों और भारतीय प्रवासियों का जबरदस्त प्यार मिला। लेकिन महज़ छह दिन बाद, यानी 10 जुलाई, 2025 की सुबह, इस कैफ़े पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर दी। इस हमले से सभी चौंक गए।

हालांकि, यहीं बात खत्म नहीं हुई। 8 अगस्त, 2025 को कैफ़े पर दोबारा हमला हुआ और करीब 25 गोलियां चलाई गईं। सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना ने कपिल और उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

घटना के बाद कप्स कैफ़े के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी किया गया। उसमें लिखा था, “हमने स्वादिष्ट कॉफ़ी और दोस्ताना बातचीत के ज़रिए गर्मजोशी और खुशी लाने के लिए कप्स कैफ़े शुरू किया था। लेकिन इस सपने का हिंसा से टकराव दिल दहला देने वाला है। हम सदमे में हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे।”

इसके साथ ही कपिल ने अपने फैन्स और दोस्तों को उनके प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने खासतौर से सरे पुलिस और डेल्टा पुलिस विभाग को सुरक्षा सुनिश्चित करने और मदद के लिए आभार व्यक्त किया।

कपिल शर्मा कॉमेडी के बादशाह माने जाते हैं और अपनी हंसी से लाखों चेहरों पर मुस्कान लाते हैं। लेकिन कैफ़े पर हुई गोलीबारी की घटनाओं ने उनके जीवन में तनाव और दर्द भी बढ़ा दिया। ऐसे समय में, अक्षय कुमार की मजाकिया टिप्पणी भले ही दर्शकों को हंसा गई हो, लेकिन इसके पीछे एक कड़वी सच्चाई भी छिपी है कि सफलता के साथ-साथ चुनौतियां भी बढ़ती हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...