The third installment of the 'Jolly LLB' series is all set to create a buzz once again among the audience. This time, the dynamic duo of Akshay Kumar and Arshad Warsi will be seen together, adding a powerful dose of comedy to the courtroom drama.
Jolly LLB 3

Summary: ‘जॉली एलएलबी 3’ में फिर साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी, टीज़र से पहले सौरभ शुक्ला का मजेदार वीडियो रिलीज़

‘जॉली एलएलबी’ सीरीज़ का तीसरा भाग दर्शकों के बीच एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है। इस बार फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक साथ नजर आएगी, जो कोर्टरूम ड्रामा में जबरदस्त कॉमेडी का तड़का लगाएगी।

Jolly LLB 3 Video: अगर आप कोर्टरूम ड्रामा देखने के शौकीन हैं और उसमें कॉमेडी के साथ सस्पेंस का तड़का भी पसंद करते हैं, तो आपके लिए एक नई फिल्म आ रही है जॉली एलएलबी 3। जी हां, यह जॉली एलएलबी सीरीज़ का तीसरा पार्ट है, जिसमें इस बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की दमदार जोड़ी नजर आएगी। दोनों मिलकर कोर्टरूम ड्रामा में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाएंगे। फिल्म में जहां पहले की कहानियों की झलक देखने को मिलेगी, वहीं नए ट्विस्ट और पुरानी मस्ती का डबल डोज भी दर्शकों को मिलेगा। फिल्म के टीज़र से पहले मेकर्स ने एक प्रमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी चर्चा में है। तो आइए जानते हैं कि इस खास वीडियो में क्या कुछ नया और दिलचस्प दिखाया गया है।

टीज़र रिलीज़ से पहले जो अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया है, उसमें जज त्रिपाठी मज़ाकिया अंदाज़ में नजर आते हैं। वो कहते हैं कि जब तक जगदीश त्यागी (जॉली 1) उनकी अदालत में नहीं आया था, तब तक सब कुछ शांति से चल रहा था। लेकिन उसकी टूटी-फूटी इंग्लिश और गुस्सैल रवैये ने उनकी नींद उड़ा दी थी। फिर कोर्ट में पहुंचे जगदीश मिश्रा (जॉली 2), जो ज़रूरत से ज़्यादा शरीफ थे। जज त्रिपाठी मज़ाक में कहते हैं कि मिश्रा जैसे लोग बाहर से मीठे लगते हैं, लेकिन धीरे-धीरे डायबिटीज़ दे जाते हैं। फिर इतना ही नहीं, जज बताते हैं कि मिश्रा की हरकतों की वजह से उनकी पत्नी तक को हार्ट अटैक आ गया था। अंत में जज साहब साफ-साफ कह देते हैं कि अब वो इन दोनों जॉली को दोबारा नहीं झेल सकते। लेकिन फिल्म में तो ये दोनों फिर लौट रहे हैं और दर्शक भी उन्हें बड़े ही उत्साह से देखने के लिए तैयार हैं।

आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा हुमा कुरैशी भी कैमियो रोल में नजर आएंगी। साथ ही, जॉली एलएलबी के पहले पार्ट में अरशद वारसी की पत्नी संध्या का किरदार निभा चुकीं अमृता राव भी इस फिल्म से एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।अमृता राव ने इस अनाउंसमेंट वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मजेदार अंदाज में लिखा ,”जॉली तो फैन है आपका, जज साहब! #JollyLLB3″

आपको बता दें कि जॉली एलएलबी के पहले और दूसरे पार्ट को फैंस ने काफी पसंद किया था। पहले पार्ट में जहां अरशद वारसी ने जॉली का किरदार निभाया था, वहीं दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार नजर आए थे। अब दर्शक इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस बार ये दोनों सितारे एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे। इसका मतलब साफ है इस बार जॉली एलएलबी 3 में कॉमेडी का डबल डोज मिलने वाला है। अगर फिल्म की रिलीज़ डेट की बात करें, तो यह 19 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...