Overview: जॉली एलएलबी 3' का टीज़र आज देखें
'जॉली एलएलबी 3' का फर्स्ट लुक आ गया है! इसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी 'असली जॉली' के टाइटल के लिए लड़ते दिखेंगे। फिल्म 19 सितंबर को रिलीज़ होगी।
Jolly LLB 3 Teaser: अक्षय कुमार और अरशद वारसी के फैंस के लिए खुशखबरी है! ‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3′ का फर्स्ट लुक और टीज़र रिलीज़ होने वाला है। इस बार दर्शक दो जॉली वकीलों की टक्कर देखेंगे, जो यह साबित करने के लिए लड़ेंगे कि ‘असली जॉली’ कौन है।
असली जॉली’ की जंग
फिल्म के मेकर्स ने एक मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें अक्षय कुमार (जगदीश्वर मिश्रा) और अरशद वारसी (जगदीश त्यागी) एक ही कोर्टरूम के दरवाज़े से अंदर जाने के लिए एक-दूसरे से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह ‘जंग’ और भी दिलचस्प हो जाती है जब दोनों ही वकील खुद को ‘असली जॉली’ बताते हैं। इस धमाकेदार टीज़र को आज, 12 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा।
दो वकील और एक परेशान जज
फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि दोनों जॉली वकील पहली बार एक साथ पर्दे पर आएंगे। उनके साथ जज सुंदरलाल त्रिपाठी के किरदार में सौरभ शुक्ला भी वापस आ रहे हैं, जो एक वीडियो में दोनों वकीलों से परेशान होकर कह रहे हैं कि उन्होंने उनकी ज़िन्दगी बर्बाद कर दी है। इस बार दर्शक अदालत में कॉमेडी और ड्रामा का डबल डोज़ देखेंगे।
स्टार कास्ट और फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ अमृता राव और हुमा कुरैशी भी अहम किरदारों में होंगी। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं। जॉली एलएलबी 3′ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
केस नंबर 1722 की याचिका

फिल्म के टीज़र से यह साफ हो गया है कि दोनों वकील यानी अक्षय कुमार के जगदीश्वर मिश्रा और अरशद वारसी के जगदीश त्यागी एक ही केस पर बहस करते नजर आएंगे। टीज़र में अक्षय कुमार ने एक मोशन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें दोनों वकील एक ही दरवाज़े से कोर्टरूम में घुसने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि वे अपनी-अपनी पहचान और साख के लिए भिड़ेंगे। अक्षय ने खुद को ‘कानपुर का जॉली उर्फ असली जॉली’ बताया, जबकि अरशद भी खुद को ‘असली जॉली’ बताते हुए टक्कर देने के लिए तैयार हैं।
जज त्रिपाठी की बाइपास सर्जरी
फिल्म की सबसे मजेदार झलक जज सुंदरलाल त्रिपाठी यानी सौरभ शुक्ला के एक वीडियो से मिली। इस वीडियो में वे दोनों जॉली वकीलों की शिकायत करते हुए दिखते हैं। वह बताते हैं कि जगदीश त्यागी (अरशद वारसी) की वजह से उन्हें बाइपास सर्जरी करानी पड़ी थी और जगदीश्वर मिश्रा (अक्षय कुमार) ने उनकी पत्नी को हार्ट अटैक दिला दिया था। यह वीडियो कॉमेडी और ड्रामा का एक बेहतरीन मिश्रण पेश करता है, जिससे दर्शकों को पता चलता है कि दोनों वकीलों के एक साथ होने से जज की मुश्किलें कितनी बढ़ जाएंगी।
सच्ची घटनाओं पर आधारित
अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया है कि इस फिल्म की कहानी भी पहले के दो भागों की तरह ही सच्ची घटनाओं से प्रेरित होगी। हालांकि, किस केस पर यह आधारित है, इस बारे में अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह कानूनी व्यवस्था पर एक तीखा और हास्यपूर्ण व्यंग्य होने की उम्मीद है।
अन्य कलाकार और शूटिंग
फिल्म में पिछली फिल्मों के कुछ कलाकार भी वापसी कर रहे हैं, जैसे हुमा कुरैशी और अमृता राव इसके अलावा, अन्नू कपूर भी वकील प्रमोद माथुर की भूमिका में दिखाई देंगे, जो अक्षय की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2′ में भी थे। फिल्म की शूटिंग अजमेर और राजस्थान के अन्य हिस्सों में हुई है। कुछ सीन असली कोर्ट में भी फिल्माए गए हैं।
