Summary: जॉली एलएलबी 3 ट्रेलर: अक्षय बनाम अरशद, कोर्टरूम में बड़ा ड्रामा
जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने। किसानों की जमीन पर कब्जे का गंभीर मुद्दा, कोर्टरूम में हंसी, इमोशन और ड्रामा का तड़का। फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी।
Jolly LLB 3 Trailer Out: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म जॉली एलएलबी 3 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार कोर्टरूम में सिर्फ हंसी-मजाक और कॉमेडी नहीं, बल्कि एक गंभीर सामाजिक मुद्दा भी देखने को मिलेगा। फिल्म में दो जॉली आमने-सामने होंगे, जिससे जज सुंदर लाल त्रिपाठी की मुश्किलें कई गुना बढ़ने वाली हैं।
ट्रेलर की शुरुआत: किसानों की जमीन पर कब्जे की कहानी
ट्रेलर की शुरुआत एक दमदार डायलॉग से होती है – “मेरे दादा को परदादा से और मुझे पिता से जो विरासत मिली, वही सौंपना चाहता था मैं अपने बेटे को.. मेरी जमीन, मेरी मर्जी”
इसके बाद एक इमोशनल सीन दिखता है, जिसमें दीवार पर टंगी माला लगी तस्वीर और किसानों की पुलिस से भिड़ंत नजर आती है। यह साफ हो जाता है कि फिल्म की कहानी उन किसानों की जमीन पर जबरन कब्जे से जुड़ी है, जो अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। यह मुद्दा असल घटनाओं से इंस्पायर बताया जा रहा है, जो दर्शकों को गहराई तक छू लेगा।
दो जॉली का आमना-सामना
पहले हिस्से में एंट्री होती है कानपुर के जॉली जी उर्फ अक्षय कुमार की। अक्षय का किरदार मजाकिया अंदाज में गंभीर केस लड़ते हुए नजर आता है। वह अपने असिस्टेंट से कहते हैं, “कोई भी जॉली को पूछने आए, उसे मेरे पास भेज देना।”
इसके बाद एंट्री होती है मेरठ के जॉली उर्फ अरशद वारसी की, जो पूरी फीस लेने के बाद भी काम ढंग से न करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार दोनों जॉली आमने-सामने आते हैं और यहीं से शुरू होता है असली कोर्टरूम ड्रामा।
एक तरफ अक्षय कुमार का किरदार बिजनेसमैन के पैसों के दम पर किसानों की जमीन हड़पने का केस लड़ता है, तो दूसरी तरफ अरशद वारसी का किरदार उन्हीं किसानों को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट में खड़ा होता है।
कोर्ट में जज की मुश्किलें
फिल्म के तीसरे अहम किरदार के रूप में लौट रहे हैं जज सुंदर लाल त्रिपाठी, यानी सौरभ शुक्ला। पहले दोनों पार्ट्स में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को लोटपोट कर चुके सौरभ शुक्ला इस बार और भी मजेदार अंदाज में नजर आने वाले हैं।
दोनों जॉली के बीच चल रही बहस और केस के चलते जज की हालत पतली हो जाती है। कोर्टरूम के सीन में हंसी, इमोशन और ड्रामा का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।
नए और पुराने चेहरे साथ
फिल्म में हुमा कुरैशी एक बार फिर अक्षय कुमार की पत्नी पुष्पा पांडे मिश्रा के रोल में नजर आएंगी। वहीं, इस बार सबसे बड़ा सरप्राइज है अमृता सिंह की वापसी। अमृता का किरदार फिल्म की कहानी में एक नया मोड़ लाएगा। इसके अलावा गजराज राव भी फिल्म का हिस्सा हैं। ट्रेलर में उनका छोटा सा लुक दर्शकों की जिज्ञासा और बढ़ा देता है।
कॉमेडी और इमोशन का परफेक्ट ब्लेंड
जॉली एलएलबी 3 सिर्फ हंसी-मजाक तक सीमित नहीं है। इस बार कॉमेडी के साथ एक गंभीर सामाजिक मुद्दा भी जोड़ा गया है। कोर्टरूम में चल रही बहस के बीच कई इमोशनल सीन भी हैं, जो दर्शकों को गहराई से जोड़ेंगे।
अक्षय कुमार अपने खास अंदाज में समाज का बड़ा मुद्दा उठाते हैं, वहीं अरशद वारसी अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से कहानी में जान डालते हैं। दोनों की टक्कर फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण साबित होगी।
कौन होगा असली जॉली?
ट्रेलर देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि दोनों जॉली में से असली हीरो कौन है। एक किसान पक्ष में है, तो दूसरा उनके खिलाफ। लेकिन आखिर में किसकी जीत होगी, यह जानने के लिए दर्शकों को फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा।
रिलीज डेट
जॉली एलएलबी 3 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। किसानों की जमीन पर जबरन कब्जे की सच्ची घटनाओं से इंस्पायर इस फिल्म में रोमांचक मोड़ और चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की दमदार परफॉर्मेंस, तेज़तर्रार डायलॉग्स और कोर्टरूम ड्रामा दर्शकों को अंत तक बांधे रखेंगे।
