Jolly LLB 3 Cast News: बॉलीवुड की सफल फिल्मों के सीक्वेल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। जॉली एलएलबी भी एक ऐसी ही फ्रैंचाइजी है। हालांकि इसके दो पार्ट अब तक बने हैं। पहले पार्ट में अरशद वारसी ने हास्य व्यंग के साथ कोर्ट रूम ड्रामे को पर्दे पर एक सामाजिक मुद्दे के साथ पेश किया था। जबकि दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार ने हल्के फुल्के अंदाज में कोर्ट के चक्करों की कहानी को दिखाया था। अब जॉली एलएलबी 3 के बनने की खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक इस बार फिल्म में अक्षय और अरशद वारसी दोनों साथ नजर आने वाले हैं।
अक्षय और अरशद हो सकते हैं आमने सामने ?
जॉली एलएलबी के निर्देशक सुभाष कपूर फिल्म की तीसरी किस्त की स्क्रिप्ट पूरी कर चुके हैं। इस फिल्म की कहानी को उन्होंने कुछ इस तरह लिखा है जिसमें अक्षय और अरशद के किरदारों को पूरी तरह से न्याय मिल सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकट ‘जॉली एलएलबी3’ में अक्षय और अरशद कोर्ट रूम में आमने सामने भी हो सकते हैं। इसकी वजह शायद दर्शकों की डिमांड भी हो सकती है। क्योंकि जॉली ‘एलएलबी 2’ दर्शकों को पसंद तो आई थी लेकिन उन्हें अरशद की कमी खली थी। अब तीसरे पार्ट में दोनों कलाकारों को एक साथ लाकर मेकर्स दर्शकों को कॉमेडी का डबल धमाका देने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में पहले दो पार्ट्स की तरह ही हल्के फुल्के अंदाज में किसी सामाजिक मुद्दे को कोर्ट रूम में दिखाया जाएगा। फिल्म में सौरभ शुक्ला भी होंगे।
जल्द शुरू होगा फिल्म का काम
इस फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी खबर है कि जल्द ही फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश में हो सकती है। साल 2024 में इसकी शूटिंग शूरू होने की उम्मीद है। जैसा कि हम सभी जानते हैं अक्षय कुमार कोई भी फिल्म जल्दी पूरी करने की कोशिश करते हैं। तो उम्मीद है कि फिल्म अगले साल के मिड तक रिलीज हो सकती है।
अक्षय कुमार और अरशद इस फिल्म में भी होगें साथ
अरशद वारसी और अक्षय कुमार की कॉमेडी दर्शकों को खूब भाती है। इन दोनों की जोड़ी जॉली एलएलबी 3 के अलावा भी देखने को मिलेगी। हाल ही में खबर आई थी कि वेलकम 3 में अरशद वारसी नजर आएंगे। इस फिल्म में इन दोनों के साथ संजय दत्त भी कॉमेडी का तड़का लगाएंगे। ‘वेलकम 3’ में अक्षय कुमार के साथ अरशद की जोड़ी की कॉमेडी का कमाल देखने को मिलने वाला है।