Foreign children sang Ram Bhajan in Bundi

Summary: विदेशी बच्चों द्वारा गाया राम भजन ‘मेरे घर राम आए हैं’ बना इंटरनेट सेंसेशन

राजस्थान के बूंदी में विदेशी बच्चों ने जुबिन नौटियाल का राम भजन ‘मेरे घर राम आए हैं’ गाया।वीडियो में बच्चे पारंपरिक भारतीय पोशाक में नजर आए और उनका मासूम अंदाज़ लोगों का दिल छू गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और भारतीय संस्कृति और भक्ति का अनोखा उदाहरण बन गया है।

Foreign Children Sang Ram Bhajan Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो सामने आते हैं, जिनमें से कुछ वीडियो काफी वायरल भी होते हैं। इंटरनेट पर कुछ ऐसे वीडियोज ऐसे भी सामने आते हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में विदेशी बच्चे जुबिन नौटियाल का ‘मेरे घर राम आए हैं’ गाना गाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो राजस्थान के ऐतिहासिक बूंदी शहर का बताया जा रहा है, जो हवेलियों और किलों की वजह से मशहूर है। इस वीडियो ने न सिर्फ भारतीयों को चौंका दिया है बल्कि विदेशी बच्चों के इस भक्ति भाव ने उनका दिल भी खुश कर दिया है।

दरअसल, राजस्थान का बूंदी शहर हमेशा से विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है, लेकिन इस तरह की झलक पहली बार सामने आई है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देख रहा है एक विदेशी महिला अपने दो बच्चों को साथ लेकर पतली गलियों से निकलते हुए कहीं जा रही है। इस दौरान बच्चों ने पारंपरिक भारतीय ड्रेस पहनी हुई थी। इस दौरान न सिर्फ विदेशी महिला ने भारतीय लोगों को नमस्ते किया बल्कि उसके बच्चों ने हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम किया। फिर उन्होंने जुबिन नौटियाल का फेमस गाना ‘मेरे घर राम आए हैं’ राम भजन गाकर सबको हैरान कर दिया है। उनकी आवाज और भक्ति भाव ने भारतीयों का दिल छू लिया। ऐसे वीडियोज बहुत कम ही देखने को मिलते हैं कि विदेशी बच्चे इतने शानदार तरीके से हिंदी गाने गाते हुए नजर आएं। विदेशी बच्चों के इस वीडियो ने भारतीय लोगों का दिल जीत लिया है।

Foreign family influenced by Indian culture
People went crazy after watching the video

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम @bundi_view नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।एक यूजर ने लिखा, ‘क्या बात है, बच्चों ने बहुत प्यारे अंदाज में गाना गाया.’ दूसरे ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘सरकार से कहकर इनका आधार कार्ड बनवाओ.’ एक और ने लिखा, ‘इस तरह की संस्कृति केवल भारत में ही देखने को मिलती है.’ लोग इस वीडियो को धार्मिक और सांस्कृतिक समन्वय का खूबसूरत उदाहरण बता रहे हैं।

भारत में ऐसे कई विदेशी लोग हैं, जो अपने परिवार के साथ यहां रह रहे हैं और अपने बच्चों को अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भी सिखा रहे हैं। सिर्फ बोलना ही नहीं बल्कि वो बच्चों को हिंदी गाने भी सिखा रहे हैं। यह विदेशी परिवार कई दिनों से बूंदी में रह रहा है और भारतीय परंपराओं को नजदीक से समझने की कोशिश कर रहा है। वीडियो को देखकर साफ झलकता है कि भारतीय संस्कृति और अध्यात्म की गहराई विदेशी लोगों को भी अपनी ओर खींच रही है।

बता दें, जुबिन नौटियाल का भजन “मेरे घर राम आए हैं” बहुत ही प्यारा और दिल को छू लेने वाला गाना है। इस गाने में भगवान राम के स्वागत की खुशी और भक्ति साफ दिखाई देती है। साल 2022 में जुबिन नौटियाल, पायल देव और मनोज मुंतशिर का ‘मेरे घर राम आए हैं’ रिलीज हुआ था। यह गाना राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के समय रिलीज़ हुआ था और तभी से लोगों के दिलों में बस गया। सोशल मीडिया पर यह गाना खूब वायरल हुआ और यूट्यूब पर करोड़ों लोगों ने इसे सुना।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...