Darshan Thoogudeepa's pain spilled in bail hearing

Summary: कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा जेल में बेहाल, कोर्ट से मांगी जहर देने की इजाजत

रेणुकास्वामी मर्डर केस में जेल में बंद एक्टर दर्शन थुगुदीपा ने जमानत सुनवाई के दौरान दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि उन्हें धूप तक नसीब नहीं हो रही और हालत बिगड़ती जा रही है।

Darshan Thoogudeepa: कन्नड़ एक्‍टर दर्शन थुगुदीपा एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। दर्शन कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में सालों से काम कर रहे हैं। दर्शन थुगुदीपा अपने ही फैंन रेणुकास्वामी की हत्या के मामले जेल में बंद हैं। दर्शन को पिछली बार परप्पना अग्रहारा जेल में शाही सुविधाएं दी गई थीं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो लीक होने पर सुप्रीम कोर्ट ने परप्पना अग्रहारा जेल के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी। जिसके बाद जेल अधिकारियों ने दर्शन को कोई सुविधा नहीं दी। इसी बीच अब दर्शन कोर्ट के सामने रोने लगे और उन्होंने जज साहब के सामने जहर दिए जाने की गुहार लगाई है।

Darshan demanded poison from the court
Darshan demanded poison from the court

दरअसल, मंगलवार को दर्शन थुगुदीपा ने कर्नाटक के बेंगलुरु की एक अदालत से ‘जहर’ देने की अपील की। वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए अदालत के सामने पेश हुए थूगुदीपा ने अपनी बिगड़ती सेहत का हवाला देते हुए जेल ट्रांसफर की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। दर्शन ने सुनवाई के दौरान अदालत ने रोते हुए कहा कि उनकी हाथों में फंगल इन्फेक्शन हो गया है और 30 दिनों से धूप नहीं देखी है।दर्शन के अनुसार, उन्हें परप्पना अग्रहारा में उन्हें चादर भी नहीं दी जा रही, जिसके लिए उन्होंने कोर्ट का रुख किया है। जेल में सुविधाएं न मिलने से दर्शन बेहद परेशान हैं और उन्होंने जज के सामने जहर देने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा- ‘मेरे कपड़ों से बदबू आती है, फंगस लग गया है। मैं अब ऐसे नहीं जी सकता, प्लीज मुझे जहर दे दीजिए।

जज ने दर्शन थुगुदीपा की बात सुनकर कहा कि ये चीजें नहीं की जा सकतीं। ऐसा नहीं हो सकता। इसी के साथ कोर्ट ने 19 सितंबर तक के लिए आरोप तय करने के मामले में सुनवाई स्थगित कर दी है। बता दें, दर्शन को सप्ताह में दो बार परिवार से मिलने की अनुमति दी गई है, इसके बाद भी उनके परिजन उनसे मिलने नहीं आ रहे। कभी-कभी एक्टर की पत्नी विजयलक्ष्मी आती हैं, लेकिन बेटा, मां, भाई में से कोई उनसे मिलने नहीं पहुंच रहा है।

दर्शन थुगुदीपा एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। साल 2002 में फिल्म मजेस्टिक से दर्शन ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। कन्नड़ सिनेमा में एक्टर एक बड़ी हस्ती हैं. साल 2006 में उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था। दर्शन ने बड़े पर्दे पर कई बड़ी फिल्में पेश की हैं। गाजा, नवग्रह, सारथी, कारिया, कलासीपाल्या, बुलबुल, यजामना और रॉबर्ट जैसी फिल्मों के लिए दर्शन काफी मशहूर हैं। उनकी पिछली फिल्म काटेरा साल 2023 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।

Why is Darshan Thoogudeepa in jail
Who is darshan thoogudeepa

बता दें, दर्शन थुगुदीपा को 11 जून को गिरफ्तार किया गया था। उन पर रेणुका स्वामी के मर्डर का आरोप है। 8 जून 2024 को रेणुका स्वानी की बेंगलुरु के एक नाले में लाश मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेणुका स्वामी इस बात से नाराज था कि दर्शन के साथ एक्ट्रेस पविता गौड़ा का रिश्ता है। उसने एक्ट्रेस को दर्शन से दूर रहने की सलाह दी थी। जब वह नहीं मानीं, तो रेणुका स्वामी ने उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजने शुरू कर दिए। पुलिस के मुताबिक, पवित्रा गौड़ा के उकसाए जाने पर दर्शन थुगुदीपा ने रेणुका स्वामी का किडनैप किया, उसे टॉर्चर किया और मार डाला।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...