Salman Khan’s Actress daisy shah Reveals Shocking Truth About south industry
Salman Khan’s Actress daisy shah Reveals Shocking Truth About south industry

Summary: सलमान खान की एक्ट्रेस ने साउथ फिल्मों की पोल खोली, बोली - ‘हीरोइन की नाभि पर सलाद बनाया जाता था’

डेज़ी शाह ने हाल ही में इंटरव्यू में साउथ इंडस्ट्री के अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने बताया कि कई एक्टर हीरोइन की नाभि को लेकर ऑब्सेस्ड रहते हैं और कुछ ऐसे मामले भी बताए, जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

Daisy Shah Revelation: सलमान खान की फिल्म जय हो से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं डेज़ी शाह ने भले ही बॉलीवुड में ज्यादा फिल्में न की हों, लेकिन उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने अनुभव शेयर किए और बताया कि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइन के नाभि को लेकर कितना अधिक फोकस और ऑब्सेशन होता है। इसके अलावा, उन्होंने कुछ ऐसे अनुभव भी बताए, जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान रह गया। आइए जानते हैं कि डेज़ी शाह ने कन्नड़ इंडस्ट्री के बारे में क्या खुलासे किए।

डेज़ी शाह ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तो खाली समय में वह मूवीज देखती थीं। उन्होंने नोटिस किया कि एक एक्टर अक्सर अपनी ऑपोजिट रहने वाली हीरोइन की नाभि पर फ्रूट सलाद या सब्ज़ियों का सलाद रख देता था, और कभी-कभी बर्फ वाला पानी भी डाल दिया जाता था। डेज़ी ने यह भी कहा कि यह चीज़ देखकर उन्हें बहुत अजीब लगा। उन्होंने समझाया कि यह प्रैक्टिस सिर्फ एक्ट्रेसेस को ऑब्जेक्टिफाई करने के लिए की जाती है और इसे देखकर कोई भी असहज महसूस कर सकता है।

हालांकि, अपने इंटरव्यू में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग यह अंदाजा लगाने लगे कि वह इनडायरेक्टली किस एक्टर और फिल्ममेकर की बात कर रही हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अनुमान लगाया कि डेज़ी शायद वी. रविचंद्रन की ओर इशारा कर रही थीं। वी. रविचंद्रन अपने गानों और फिल्मों में अक्सर इस तरह के शॉट्स का इस्तेमाल करते आए हैं, जिससे हीरोइन की नाभि का ज्यादा ध्यान खींचा जाता है।

हम आपको बता दें कि डेज़ी शाह पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने साउथ इंडस्ट्री में इस तरह के ऑब्सेशन के बारे में बात की हो। उनसे पहले, साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस मालविका मोहन ने भी इस तरह का खुलासा किया था। मालविका ने बताया कि साउथ इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस को मोटा रहने के लिए कहा जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मैं पहले भी बहुत हैरान हुआ करती थी, क्योंकि मैं मुंबई में पली-बढ़ी हूं। यह पूरी तरह से एक नई चीज़ थी कि नाभि को लेकर इतना जुनून था। फिर आप सोशल मीडिया पर अभिनेत्रियों की तस्वीरें देखेंगे, जहां उनका शरीर जूम किया जाता है। नाभि का यह जुनून एक बहुत ही अजीब चीज़ है।”

कुछ समय पहले इशा कोप्पिकर ने बताया कि जब वह साउथ इंडस्ट्री में काम कर रही थीं, तो उन्हें यह कहा जाता था कि बॉलीवुड से आने वाली एक्ट्रेस को डांस नहीं आता और एक्टिंग भी कमजोर होती है। इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक सरोज खान से डांस की ट्रेनिंग ली।


स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...