American youth sang Thumri 'Aaj Khelo Shyam Sang Hori
American youth sang Thumri 'Aaj Khelo Shyam Sang Hori

Summary: आज खेलो श्याम संग होरी’, अमेरिकी गायक का ठुमरी वीडियो इंटरनेट पर छाया

अमेरिकी गायक एरिक ओ’डेली का ठुमरी ‘आज खेलो श्याम संग होरी’ गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मीठी आवाज़ और भारतीय शास्त्रीय संगीत के इस संगम को लोग खूब पसंद कर रहे हैं

US Man Sings Thumri Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो सामने आते हैं, जिनमें से कुछ वीडियो काफी वायरल भी होते हैं। अब इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी खूब धूम मचा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अमेरिका में रहने वाले एक शख्स का है, जिसमें शख्स का भारतीय शास्त्रीय ठुमरी “आज खेलो श्याम संग होरी” गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। विदेशी शख्स का वीडियो लोगों खूब पसंद आ रहा है। भारत में यह ठुमरी ‘आज खेलो श्याम संग होरी’ काफी प्रसिद्ध है। अक्सर होली के दौरान बजाई जाती है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के अकाउंट एरिक ओ’डेली (@ericodaly) पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में शख्स ने बहुत मीठी आवाज में ठुमरी ‘आज खेलो श्याम संग होरी गाया, जिससे सुनकर हर कोई खुश हो गया। वीडियो शेयर करते हुए एक कैप्शन भी दिया है। एरिक ने लिखा, “मैंने यह ठुमरी एक दशक से भी ज़्यादा समय पहले सुनी थी और इसकी खूबसूरत धुन आज भी मेरे ज़ेहन में है। मैं ठुमरी गायक नहीं हूं, फिर भी यह शेयर करने लायक है.” इंटरनेट पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया यूज़र्स उनके इस प्रयास की तारीफ़ कर रहे हैं। एक यूज़र ने पूछा, “शानदार आवाज़! आपने यह ठुमरी कहां से सीखी? मैं भी एक शास्त्रीय गायक हूं. मैं उत्सुक हूं?”

US Man Sings Thumri-Video Went Viral On social media
Video Went Viral On social media

एरिक ने जवाब दिया, “मैंने इसे पंडित नयन घोष से सीखा है.”अमेरिका में रहने वाले एक शख्स का भारतीय शास्त्रीय ठुमरी “आज खेलो श्याम संग होरी” गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक और कमेंट में लिखा था, “आपकी आवाज़ में कितना भाव और भक्ति है. इस तरह के गाने के लिए ज़रूरी है.” दूसरे ने लिखा, “यह ठुमरी बहुत अलग है, इस शास्त्रीय रचना का कितना सुंदर प्रस्तुतीकरण है!” एक ने कहा, “वाह, आपकी आवाज़ वाकई बहुत अच्छी शास्त्रीय है.” एक ने लिखा, “मैंने यह बंदिश पिछले साल सीखी थी और यह अब भी मेरी पसंदीदा बंदिशों में से एक है. मुझे आपकी प्रस्तुति बहुत पसंद आई.”

बता दें, “आज खेलो श्याम संग होरी” राग काफी में रचित एक प्रसिद्ध ठुमरी है, जो अक्सर होली के दौरान गाई जाती है। यह रचना, जिसका अर्थ है “आज श्याम के साथ होली खेलो”, ब्रज में कृष्ण (श्याम) और गोपियों के बीच की चंचल लीलाओं के माध्यम से त्योहार का जश्न मनाती है.”ठुमरी ‘आज खेलो श्याम संग होरी’ को हिंदी भाषा में गया जाता है, क्योंकि यह पारंपरिक रूप से हिंदी भाषी क्षेत्रों में प्रचलित है, विशेषकर अवधी या ब्रज भाषा से संबंधित होती है।

यह होली के दौरान कृष्ण और राधा के प्रेम और होली के उत्सव का वर्णन करती है। यह ठुमरी सीखने में अपेक्षाकृत आसान है और इसमें छोटा ख्याल की तरह बहुत ज्यादा अलाप या तान नहीं होते हैं। यह ठुमरी राग काफी में आधारित है, जो अपने कोमल गंधार और निषाद के लिए जाना जाता है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...