Priyanka’s Blouse Design: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा वेस्टर्न आउटफिट में जितनी कमाल की लगती है इंडियन आउटफिट में भी वह उतनी ही खूबसूरत नजर आती हैं. जब प्रियंका साड़ी पहनती है तब वह कमाल की लगती है. साड़ियों के साथ प्रियंका के डिजाइनर ब्लाउज उनके लुक में चार चांद लगा देते हैं. जब भी प्रियंका का नाम आता है तो उनके ग्लैमरस लुक की ही चर्चा होती है लेकिन बहुत से मौके पर वो साड़ी में भी देखी जाती हैं,जिसमें वह बेमिसाल लगती है. अगर आप साड़ी में गॉर्जियस लुक चाहती हैं तो प्रियंका की तरह खूबसूरत डिजाइन के ब्लाउज अपने लिए बनवा सकती हैं, जिसमें आपका लुक एकदम परफेक्ट दिखेगा.
साड़ियों के साथ प्रियंका को अधिकतर स्लीवलेस ब्लाउज पहने देखा जाता है, जो काफी स्टाइलिश होते हैं. अगर आप भी स्लीवलेस ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो प्रियंका की स्टाइल अपने लिए रीक्रिएट करवा सकती है.
ब्लू स्लीवलेस ब्लाउज

अपने इस खूबसूरत लुक में प्रियंका ने हाउस आफ मसाबा के डिजाइन की हुई खूबसूरत ब्लू सिल्क रंग की साड़ी पहनी है जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही है. इस साड़ी के साथ प्रियंका ने मैचिंग रंग का ही ब्लाउज पहना है जो कि बिल्कुल प्लेन है. साड़ी पर की गई सिल्वर कलाकारी के साथ यह प्लेन ब्लाउज बहुत ही शानदार लुक दे रहा है. अगर आप भी किसी सिल्क साड़ी को पहनना चाहती है तो इस तरह का ब्लाउज अपने लिए बनवा सकती हैं.
गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज

प्रियंका ने इस तस्वीर में सब्यसाची की डिजाइन की हुई खूबसूरत ऑर्गेजा रंग की साड़ी पहनी है जिसमें वह बहुत ही सुंदर दिख रही है. इस साड़ी में फ्लोरल प्रिंट है जो इसे और भी खूबसूरत बना रहा है. स्त्री के साथ प्रियंका ने ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहना है जो उनके लुक को एकदम परफेक्ट बना रहा है. इस तरह के ब्लाउज वैसे भी इन दिनों फैशन में चल रही है, इनमें कई सारी डिजाइन आसानी से मिल जाती है. अपने कंफर्ट के हिसाब से आप कोई भी डिजाइन बनवा सकती है.
स्ट्रेप ब्लाउज

इस तरह की डिजाइन के ब्लाउज किसी भी साड़ी के साथ बहुत ही स्टाइलिश लुक देते हैं. अगर आप भी ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो अपने किसी भी साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज पहन सकती हैं. इस तस्वीर में प्रियंका ने चिकनकारी वर्क की हुई साड़ी के साथ यह ब्लाउज कैरी किया है, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. आप भी इस तरह का लुक ट्राय कर सकती हैं.
प्लेन फुल स्लीव्स ब्लाउज

फुल स्लीव ब्लाउज बहुत ही शानदार लुक देते हैं. प्रियंका ने वाइट और रेड पोल्का डॉट डिजाइन साड़ी के साथ रेड कलर का फुल स्लीव ब्लाउज पहना है, जिसमें उनका लुक एलिगेंट नजर आ रहा है. आप चाहे तो अपने लिए इस तरह का लुक तैयार करवा सकती हैं.
स्ट्रैपलेस ब्लाउज

अगर आप बिल्कुल मॉडर्न लुक चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं. प्रियंका ने इस तस्वीर में अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइन की गई आइवरी साड़ी के साथ स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहना है जिसमें वह बहुत ही हॉट नजर आ रही है.
देखा आपने स्लीवलेस, स्ट्रैपलेस, फुल स्लीव्स हर तरह के ब्लाउज में प्रियंका का लुक शानदार होता है. प्रियंका स्टाइल के ब्लाउज आपके लुक में भी चार चांद लगा देंगे.