rupali ganguly
Rupali Ganguly Demands National Award

Overरूपाली गांगुली ने टीवी एक्टर्स के लिए भी की नेशनल अवार्ड की डिमांडview:

टीवी एक्टर्स को नेशनल अवॉर्ड न मिलने पर रुपाली गांगुली ने जताई नाराजगी

Rupali Ganguly Demands National Award: रूपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा है। स्टार प्लस के नंबर वन शो ‘अनुपमा’ से रूपाली घर घर में फेमस हो गईं। हाल ही में एक इवेंट में उन्होंने शिरकत की जहां उन्होंने टीवी सेलिब्रिटीज को नेशनल अवॉर्ड न मिलने पर नाराजगी जताई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को करीब दो दशक बाद नेशनल अवॉर्ड मिलने पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर है। फैंस के साथ शाहरुख के दोस्त और इंडस्ट्री के बाकी सितारे उन्हें भर भर के बधाइयां दे रहे हैं। इन सब के बीच टीवी के कलाकारों को नेशनल अवॉर्ड न मिलने पर रूपाली का रिएक्शन आया है। 

इवेंट में रूपाली ने इस मुद्दे पर खुलकर अपने मन की बात साझा की और टीवी एक्टर्स के लिए भी नेशनल अवार्ड की डिमांड की है। रूपाली ने पॉलीटिशियन कम एक्टर स्मृति ईरानी के टीवी पर कमबैक पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हो सकता है स्मृति के आने के बाद इस दिशा में कोई नया रास्ता खुले। 

अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली का कहना है कि टीवी वाले भी बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं। रूपाली कहती हैं कि छोटे पर्दे के कलाकार नॉनस्टॉप काम करते हैं। यहां तक की कोविड में भी उन्होंने हर दिन 12 घंटे काम किया है। अपनी नाराजगी जताते हुए रूपाली ने कहा कि कंटेंट क्रिएटर के अलावा रीजनल सिनेमा के लिए भी नेशनल अवार्ड है लेकिन टेलीविजन के लिए नहीं है और यह काफी निराशाजनक है।

Rupali Ganguly Demands National Award: Smriti Irani as Tulsi Virani
Smriti Irani as Tulsi Virani

रूपाली ने सरकार से भी अपील की है कि टेलीविजन के सेलिब्रिटीज को भी नेशनल अवार्ड से नवाजा जाए, क्योंकि वे भी इसके हकदार हैं। रूपाली ने कहा कि जब एक फिल्म स्टार शूटिंग के लिए बाहर निकलता है तो वह ब्रेकिंग न्यूज बन जाती है, लेकिन कोरोना जैसी महामारी में भी टीवी के सितारे लगातार काम कर रहे थे उस पर किसी का भी ध्यान नहीं गया। टीवी की अनुपमा ने उम्मीद जताई है कि स्मृति ईरानी के आने से टेलीविजन वालों के लिए भी कुछ अच्छा हो जाए।

सालों से अनुपमा नंबर वन की कुर्सी पर बना हुआ है। टीआरपी चार्ट में यह सीरियल सबसे टॉप पर है। हालांकि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सीजन 2 के आने के बाद इसकी तुलना स्मृति ईरानी के हिट शो से की जा रही है। अब देखना यह है कि क्या आगे भी अनुपमा अपने नंबर वन की कुर्सी बनाएं रखने में कामयाब रहती है या नहीं ।