Rupali Ganguly Vacation Mode On
Rupali Ganguly Vacation Mode On

Rupali Ganguly on Vacations: रूपाली गांगुली “अनुपमा” के किरदार में कभी कभी इतना थक जाती हैं कि उन्हें ब्रेक लेने की जरूरत पड़ती है। यही वजह है कि रूपाली गांगुली इन दिनों छुट्टियों के मूड में हैं। टीवी एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फैमिली के साथ इंडिया ट्रिप पर हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि उनका सोशल मीडिया कह रहा है, जहां उन्होंने अपनी फैमिली के साथ ट्रिप पर जाने की फ़ोटोज़ पोस्ट की हैं। 

अपने बेटे रुद्रांश, पति अश्विन वर्मा, मां और फैमिली के अन्य लोगों के साथ एयरपोर्ट पर पोज देते हुए रूपाली गांगुली ने यलो कलर की को ऑर्ड ड्रेस पहनी है। इन फ़ोटोज़ में वह प्यारी और रिलैक्स्ड नजर आ रही हैं। इन फ़ोटोज़ में उनके साथ फिल्म प्रोड्यूसर सुप्रिया मुखर्जी भी हैं। ढेर सारी फ़ोटोज़ डालने के साथ रूपाली ने फ्लाइट की ओर जाते हुए अपना एक हैप्पी डांस वीडियो भी पोस्ट किया है। क्लिप के अंत में उन्होंने कैमरे की ओर हैलो बोलकर अपने फैंस को अपनी खुशी में शामिल किया। इस वीडियो में उनके साथ उनकी मां, बेटा और पति बैठे हुए नजर आ रहे हैं। 

Rupali Ganguly on Vacations-Rupali Ganguly Vacation Mode On
Rupali Ganguly Vacation Mode On

ढेर सारी फ़ोटोज़ पोस्ट करते हुए रूपाली ने कैप्शन में लिखा, “छुट्टियों का मोड: ऑन। फैमिली टाइम। सूरज, स्माइल और फैमिली वाइब्स। हर पल को यादगार बनाना।” इसके साथ रूपाली ने ढेर सारे इमोजी भी पोस्ट किए। रूपाली के इस पोस्ट के तुरंत बाद उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने कमेंट सेक्शन पर खूब सारे एक्शन दिए। 

Rupali Ganguly on Vacations
Rupali Ganguly on Vacations

अनुपमा के को एक्टर मेहुल निसार और सत्य तिवारी ने हार्ट इमोजी ड्रॉप किए। एक फैन ने कमेन्ट में लिखा, “बॉन वॉयेज, अपनी फैमिली टाइम को इन्जॉय करें और रिलैक्स करें”। एक फैन ने चुटकी लेटे हुए लिखा, “छुट्टियों का मोड ऑन! मुझे कम से कम 537 सेल्फी, 2 स्लो मोशन हेयर फ्लिप और एक सुपर ड्रामैटिक सनसेट रील की उम्मीद है। हमें निराश मत करना। बस मजाक कर रहा हूं! आपको ऐसी छुट्टी की शुभकामनाएं जहां वाईफ़ाई कमजोर हो लेकिन यादें शानदार हों! मजे करो और रिचार्ज होकर वापस आओ! हैप्पी जर्नी, हैप्पी वैकेशन्स”। एक अन्य फैन ने लिखा, “आपको खूबसूरत बीच, समुद्री हवाएं, प्यारे पल, खूबसूरत समय और ढेर सारी खुशनुमा यादें!! रुप्स और फैमिली”। एक अन्य ने कमेन्ट सेक्शन में लिखा, “इन खूबसूरत दिनों को इन्जॉय करें, हैप्पी जर्नी।”

रूपाली गांगुली लंबे समय से “अनुपमा” में लीड रोल निभाती आ रही हैं। अनुपमा के रूप में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित कर रही हैं। स्टार प्लस के इस शो के आने वाली कहानी में अनुपमा एक नई जिंदगी शुरू करने के लिए घर से बाहर निकलती दिखाई देगी। रियल लाइफ में रूपाली अपने पति और बेटे के साथ रहती हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...