Parenting
Parenting Advice Credit: Istock

Parenting Tips: बच्‍चे की परवरिश में अहम भूमिका मां की होती है लेकिन जैसे-जैसे बच्‍चे बड़े होते हैं वैसे-वैसे पिता का मार्गदर्शन और मजबूत सपोर्ट उन्‍हें आगे बढ़ने की प्रे‍रणा देता है। बच्‍चे अक्‍सर अपने माता-पिता की आदतों और व्‍यवहार को फॉलो करते हैं। खासकर बेटे, हमेशा अपने पिता की चीजों को अपनाना पसंद करते हैं। ऐसे में यदि आपमें कोई एब है तो वह बच्‍चे में हस्‍तांतरित हो सकता है। सामान्‍यतौर पर एक पुरुष जब पिता बनता है तो वह अपनी कई बुरी आदतों को छोड़ देता है ताकि वह अपने बच्‍चे के लिए एक आदर्श और बेस्‍ट डैड बन पाए। लेकिन कुछ आदतें ऐसी होती हैं जिन्‍हें चाहकर भी छोड़ना आसान नहीं होता। वह आदतें कौन सी हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में।

कीमती समय

Parenting Tips-ऐसे बनें बच्‍चों के बेस्‍ट डैड
precious time

परिवार, बच्‍चे और ऑफिस की जिम्‍मेदारियों के बीच एक पिता के पास बच्‍चों के साथ क्‍वालिटी टाइम बिताने का समय कम होता है। हालांकि वह परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए ही खुद को बिजी रखते हैं लेकिन बच्‍चों को समय न देना कई बार उनके रिश्‍ते में खटास पैदा कर सकता है। जैसे-जैसे बच्‍चे बड़े होते हैं वह एक मतबूत सपोर्ट की तलाश करते हैं, जो केवल पिता ही पूरी कर सकता है। ऐसे में बच्‍चों की बात न सुनना, उनके साथ समय न बिताना बच्‍चे के भविष्‍य के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए पिता होने के नाते आपको अपनी इस आदत को बदलना होगा और थोड़ा समय बच्‍चे और परिवार के लिए निकालना होगा।

स्‍वार्थी इच्‍छाएं

आपकी इच्‍छाएं आपके परिवार और बच्‍चों की इच्‍छाओं से पीछे रहनी चाहिए। इसका मतलब ये नहीं कि आप अपनी इच्‍छाओं को महत्‍व न दें या उनकी अनदेखी करें बल्कि आप अपनी इच्‍छाओं की पूर्ति तब करें जब आपके परिवार और बच्‍चों की जिम्‍मेदारियों पूरी हो जाएं। अपनी इच्‍छाओं को पूरा करने के लिए स्‍वार्थी न बनें। बच्‍चों को नजरअंदाज न करें। अन्‍यथा आपकी इच्‍छाएं आपके संबंधों को खराब कर देंगी और दूरियां बढ़ा देंगी।

न करें नियंत्रित

पेरेंट्स का फर्ज है कि वह अपने बच्‍चे की गलतियों को सुधारने में उनकी मदद करें। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप बच्‍चे की लाइफ को नियंत्रित करें। खासकर पिता बच्‍चे की भावनाओं, भाग्‍य और उनके व्‍यवहार को नियंत्रित नहीं कर सकते। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप उनके दुश्‍मन बन सकते हैं। वह आपसे दूर भाग सकते हैं या डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं। यदि आप एक अच्‍छा डैड बनना चाहते हैं तो बच्‍चे का प्‍यार से मार्गदर्शन करें।

लापरवाही

ऐसे बनें बच्‍चों के बेस्‍ट डैड
Carelessness

कई बार पिता बच्‍चों के प्रति लापरवाही बरतते हैं। आपको बता दें कि आपका लापरवाह व्‍यवहार आपको और बच्‍चे को जोखिम में डाल सकता है। एक पिता बच्‍चे के लिए रोल मॉडल होता है। बच्‍चे वही करते हैं जो वह अपने को करता हुआ देखते हैं। जितना अधिक आप लापरवाह होंगे बच्‍चे भी उतने ही लापरवाह बनेंगे।

मां को वैल्‍यू न देना

बच्‍चे की बेहतर परवरिश के लिए माता-पिता दोनों को एकजुट होकर काम करना पड़ता है। लेकिन कई बार हम मां के एफर्ट्स को वैल्‍यू करना भूल जाते हैं। यदि पिता मां के काम और त्‍याग को नजरअंदाज करेंगे या उन्‍हें वैल्‍यू नहीं देंगे तो बच्‍चे भी मां के साथ ऐसा ही व्‍यवहार करेंगे। इसलिए अपनी इस आदत पर लगाम लगाएं और घर के हर सदस्‍य की वैल्‍यू करना शुरू कर दें।