Quality Time with Kid: छुट्टियां होते ही बच्चे मौज मस्ती-खेल कूद में डूब जाते हैंI खेल खिलौनों-दोस्तों के साथ खेलने में ही उन्हें आनंद आने लगता हैI इसके बाद भी बच्चे बोर हो जाते हैंI बोरियत से बचने के लिए पेरेंट्स उनके समय को और भी ज्यादा डिसेंट बना सकते हैंI इसके लिए कई सारी एक्टिविटीज में उन्हें इन्वॉल्व किया जा सकता हैI यदि इस बार आप भी इन छुट्टियों को यादगार बनाना चाहते हैं तो कुछ खास चीजें अपना सकते हैंI
Also read: बच्चों को जरूर सिखाएं यह गुड मैनर्स, कभी नहीं उठेंगे आपके परवरिश पर सवाल: Good Manners for Kids
अपने शौक को करें पूरा

बच्चों की गर्मी की छुट्टियों को यादगार बना सकते हैंI बच्चे के शौक को बढ़ावा दिया जा सकता हैI अपने बच्चे के पसंद के अकॉर्डिंग आर्ट, डांस, गिटार, जूडो कराटे, स्केटिंग आदि एक्टिविटीज़ के साथ खुद को एंगेज रख सकते हैंI इससे बच्चों में कई सारी नयी स्कील्स भी विकसित होती हैंI
बच्चों के साथ बच्चा बन जाएं

छुट्टियों में बच्चों के साथ फुल मस्ती करें जिससे वह एंजॉय कर सकेंI उनके हर पल को यादगार बनाएंI उन्हें घुमाने लेकर जाएं और जो वे करना चाहते हैं उसे करने के लिए भरपूर समय दें जिससे वे अपनी छुट्टियों को दिल से एंजॉय कर सकेI
अच्छी आदत विकसित करें
छुट्टियों में बच्चों में अच्छी आदत डाल सकते हैंI हो सके तो उन्हें अपना काम खुद करने देंI दूसरों का ख्याल कैसे रखना हैI अपने से छोटों की और जरूरतमंदों की मदद किस तरीके से करनी हैI बच्चों के किए गए अच्छे कामों की प्रशंसा करें जो उन्हें इंस्पायर कर सकेI
बच्चों की कमी करें दूर
बच्चों की छोटी छोटी कमियां दूर करने की कोशिश करें जैसे अगर किसी बच्चे की हैंड राइटिंग खराब है या किसी बच्चे को झूठ बोलने की आदत है तो ऐसे में अपने बच्चों की ख़राब आदतों से उन्हें बचाएंI इसके साथ ही कमियां दूर करने की कोशिश करेंI वह भी प्यार से करें जिससे बच्चा इसे खेल-खेल में सीख जाए और इसे अपना सकेI
बच्चों को नयी चीजें सीखने का मौका दें

बच्चों को नयी चीजें सीखने का मौका देंI यही वह सही समय होता है जब बच्चे लीक से हटकर कुछ नया सीख सकते हैंI गर्मियों में कई जगह बच्चों के लिए समर कैंप लगाए जाते हैंI कुछ संस्थाओं की ओर से क्रिएटिव एक्टिविटीज सिखाई जाती हैंI ऎसी क्लास अपने बच्चों को ज्वाइन करायेंI बच्चों को जिसमें इंट्रेस्ट हो उसमें डालें ताकि वह अपनी पहचान बना सकेंI
बच्चों के साथ बनाएं मजबूत रिश्ते

अपने बच्चे के साथ बॉन्डिंग मजबूत करेंI बाकी दिनों में तो वे अपने स्कूल के होमवर्क और खेल में ही व्यस्त होते हैं जिसके चलते बहुत ज्यादा वे अपने पेरेंट्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड नहीं कर पाते हैंI अपनी नौकरी के चलते भी आप भरपूर समय नहीं निकाल पाते हैंI इसलिए समर वकेशन में अपने रिश्ते को मजबूती देंI
