इन टिप्स से छुट्टियों के बाद बच्चे स्कूल जाने में नहीं करेंगे आनाकानी: Prepare Kids after vacation
Prepare Child For School After Vacation

छुट्टियों के बाद बच्चों को स्कूल के लिए ऐसे करें तैयार

अगर पेरेंट्स स्कूल खुलने से कुछ दिन पहले ही छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना शुरू कर दें तो बच्चा स्कूल जाने में बिलकुल भी आनाकानी नहीं करेगा, बल्कि वह खुशी-खुशी स्कूल जाएगाI

Prepare Kids after Vacation: गर्मी की छुट्टियाँ खत्म होने वाली हैं, ऐसे में पेरेंट्स के लिए सबसे चुनौती भरा काम है बच्चों को सुबह समय से स्कूल के लिए तैयार करनाI छुट्टियों के बाद बच्चे स्कूल नहीं जाने के लिए कई बहाने बनाते हैं, कभी पेट में दर्द होने का नाटक करते हैं तो कभी बुखार का बहाना बनाने लगते हैंI उन्हें ऐसा करते देख पेरेंट्स भी मजबूरन सोचने लगते हैं कि शायद बच्चे की तबियत ठीक नहीं है, इसलिए वह स्कूल नहीं जाना चाह रहा है और उसे स्कूल नहीं भेजते हैंI लेकिन अगर पेरेंट्स स्कूल खुलने से कुछ दिन पहले ही छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना शुरू कर दें तो बच्चा स्कूल जाने में बिलकुल भी आनाकानी नहीं करेगा, बल्कि वह खुशी-खुशी स्कूल जाएगाI

Also read: बच्चों को जरूर सिखाएं यह गुड मैनर्स, कभी नहीं उठेंगे आपके परवरिश पर सवाल: Good Manners for Kids

Prepare Kids after vacation
Prepare to wake up early in the morning

गर्मी की छुट्टियों में बच्चे सुबह देर तक सोते हैं, जिसकी वजह से उनकी दिनचर्या में बदलाव आ जाता हैI ऐसे में स्कूल खुलने के बाद जब पेरेंट्स उन्हें सुबह जल्दी उठाते हैं तो उनकी नींद पूरी नहीं होती है और वे स्कूल नहीं जाने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाने लगते हैंI आप इस परेशानी से बचने के लिए बच्चे को एक सप्ताह पहले से ही स्कूल के समय पर उठने की आदत डलवाएंI ऐसा करने से बच्चा स्कूल खुलने के बाद समय से उठ जाएगा और हँसते-हँसते स्कूल जाएगाI

Late night travel
Do not take the child out till late night

अक्सर देखा जाता है कि पेरेंट्स वीकेंड पर बच्चे को बाहर घुमाने के लिए लेकर जाते हैं, जिसकी वजह से बच्चा काफी थक जाता है और देर से सोने के कारण सुबह जल्दी नहीं उठता हैI इसलिए बच्चे को  देर रात तक बाहर घुमाने से बचेंI

Scary kid
Do not scare the child

पेरेंट्स बच्चे को बार-बार यह कह कर डराते हैं कि छुट्टियों में तुमने बहुत मस्ती कर ली है, अब स्कूल खुलेगा तो तुम्हें पता चलेगाI भले ही आप ऐसा अनजाने में कहती होंगी, लेकिन आपके ये शब्द बच्चे के दिमाग पर गहरा असर डालते हैंI वह स्कूल जाने के बाद भी वहां भी डरा सहमा सा रहता है, इसलिए आप अपनी तरफ से बच्चे को कभी भी डराने की कोशिश ना करेंI

Favorite dish
Make the child’s favorite dish in the tiffin

अगर आप चाहती हैं कि छुट्टियों के बाद आपका बच्चा हंसी-ख़ुशी स्कूल जाए तो इसके लिए आप टिफिन में उसकी पसंदीदा चीज़ बनाएं, जिसकी डिमांड वह काफी लम्बे समय से कर रहा हो और आप उसे बना कर नहीं खिला पा रही होंI ऐसा करने से बच्चों के अन्दर स्कूल जाने के लिए एक उत्साह रहता हैI

Time Spend
Spend some loving time with children

छुट्टियों में बच्चे पेरेंट्स के साथ काफी मस्ती करते हैं और जब स्कूल खुलने वाला होता है तो उन्हें लगता है कि अब तो स्कूल खुल गया है, अब वे मस्ती नहीं कर पाएंगे, अब आप हर समय उन्हें पढ़ने के लिए ही कहेंगीI इसलिए आप बच्चों के साथ थोड़ा समय बिताए और उन्हें समझाएं कि जैसे वे छुट्टियों में मस्ती करते थे, वैसे ही स्कूल खुलने के बाद भी किया करेंगे, ताकि बच्चों को आपके करीब होने का एहसास होI