Overview:बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं 10 सेलिब्रिटीज
टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 19 सीजन के साथ जल्द ही लौट रहा। बिग बॉस टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो है। शो के होस्ट सलमान खान हर सीजन में अपने अंदाज में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं।
Bigg Boss 19 Contestant List: टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 19 सीजन के साथ जल्द ही लौट रहा। बिग बॉस टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो है। शो के होस्ट सलमान खान हर सीजन में अपने अंदाज में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। 24 अगस्त से शो की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में फैंस के दिलों की धड़कने तेज हो रही है और वे अपने फेवरेट कलाकारों को बिग बॉस के घर में देखने के लिए बेताब हैं।
इस सीजन में भी टीवी जगत के कई चर्चित नाम सामने आ रहे हैं। इसके अलावा क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा का भी नाम लिस्ट में है। आइए आपको बताते हैं कि इस सीजन में कौन कौन नजर आ सकता है।
मुनमुन दत्ता
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम मुनमुन दत्ता का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है। कहा जा रहा कि बिग बॉस के मेकर्स ने मुनमुन को शो ऑफर किया है। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है कि मुनमुन इस शो का हिस्सा बनेगी या नहीं।
धीरज धूपर
लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं धीरज धूपर। एकता कपूर के शो ‘कुंडली भाग्य’ से घर घर में पहचान बनाने वाले धीरज का नाम भी सामने आ रहा है। इस बार वे सलमान खान के शो में शिरकत कर सकते हैं।
अपूर्वा मखीजा
‘द ट्रेटर्स’ के बाद अपूर्वा बिग बॉस में भी नजर आ सकती हैं। इस शो में अपूर्वा का बेबाक अंदाज लोगों ने खूब पसंद किया था। अब देखना ये है कि द रिबेल किड उर्फ अपूर्वा अपने गेम से लोगों का दिल जीतने में कामयाब होती हैं या नहीं।
फैजल शेख
फैजल शेख जो फैजू के नाम से काफी पॉपुलर हैं, इस बार बिग बॉस के घर में दाखिल हो सकते हैं। फैजल यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। जन्नत जुबेर के साथ इनके अफेयर की भी खूब चर्चा हुई थी। हालांकि कहा जा रहा है कि अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है।
धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा का नाम इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री को भी मेकर्स ने अप्रोच किया है। अगर शो में इनकी एंट्री होती है तो इस हाई प्रोफाइल पर्सनालिटी का हाई वोल्टेज ड्रामा दर्शकों का मनोरंजन कर सकता है।
रति पांडे
जी टीवी के कार्यक्रम ‘हिटलर दीदी’ में लीड रोल प्ले करने वाली रति पांडे की भी ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री हो सकती है। ‘हिटलर दीदी’ के अलावा रति को ‘मिले जब हम तुम’, ‘पोरस’, ‘बेगूसराय’, ‘हर घर कुछ कहता है’ आदि जैसे टीवी सीरियल्स में देखा गया है।
हुनर हाली
टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली कई बेहतरीन शो में नजर आ चुकी हैं। 16 साल की उम्र से ही इन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी थी। हाल ही में इनके वॉर्डरोब मालफंक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसकी हुनर ने कड़ी आलोचना की थी।
श्रीरामा चंद्रा
सूत्रों के अनुसार सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 5’ के विजेता श्रीरामा चंद्रा को भी सलमान खान के शो के लिए अप्रोच किया है। अब देखना ये है कि वे मेकर्स का प्रस्ताव स्वीकार करते हैं या ठुकराते हैं।
भाविका शर्मा
‘गुम है किसी के प्यार में’ सवी का रोल निभाकर भाविका ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इससे पहले वे सब टीवी के ‘मैडम सर’ में भी नजर आ चुकी हैं। हो सकता है इस बार भाविका भी बिग बॉस में एंट्री लें।
मीरा देवस्थले
सीरियल ‘उड़ान’ की चकोर यानि मीरा देवस्थले का नाम भी बिग बॉस के कंटेंस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल है। 29 साल की मीरा को शो का कंफर्म कंटेस्टेंट बताया जा रहा है।
