salman khan
बिग बॉस 19 में हो सकती हैं इस ट्रांसजेंडर की एंट्री, सलमान के शो में इस बार होगा धमाल

Overview:बिग बॉस 19 में हो सकती हैं इस ट्रांसजेंडर की एंट्री, सलमान के शो में इस बार होगा धमाल

बिग बॉस 19 में हो सकती हैं इस ट्रांसजेंडर की एंट्री

Bigg Boss 19 Contestants: हर साल दर्शक बिग बॉस के नए सीजन का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से करते हैं। इस बार यह रियलिटी शो 24 अगस्त से इन एयर होने वाला है और इसके फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित भी हैं। बिग बॉस की टीआरपी को टॉप पर पहुंचाने के लिए मेकर्स कई फेमस सेलिब्रिटीज को शो में लाने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालांकि कुछ नामों पर मुहर भी लग लग गई है कि उनकी एंट्री पक्की है वहीं कुछ नामों पर अभी भी चर्चा चल रही है। ऐसा ही एक और नाम सामने आ रहा है अनाया बांगर का। दअरसल अनाया अपने जेंडर ट्रांसपोर्टेशन को लेकर काफी समय से सुर्खियों में हैं।

खबर आ रही है कि पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया को भी मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है। हालांकि ऑफिशियली अभी तक कुछ भी अनाउंस नहीं किया गया है लेकिन अनाया अगर घर में एंट्री लेती हैं तो शो में काफी कुछ बेहद दिलचस्प होने वाला है। 

संजय बांगर की बेटी अनाया का नाम पहले आर्यन था लेकिन जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन के बाद वह अनाया बन गईं। हार्मोन ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाने के बाद वह लड़के से लड़की बन गई है। अब उन्हें लेकर यह खबर आ रही है कि वह बिग बॉस के सीजन 19 में एक कंटेस्टेंट के रूप में घर में एंट्री ले सकती हैं।

अपने पिता की ही तरह अनाया भी क्रिकेटर बनना चाहती हैं। हालांकि जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन से पहले में सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल के साथ क्रिकेट खेल चुकी हैं। अब वह महिला क्रिकेट टीम ज्वाइन करना चाहती हैं और क्रिकेट में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं। 18 साल की उम्र में मुंबई के स्थानीय क्रिकेट क्लब के लिए खेल कर आर्यन ने अपने करियर की शुरुआत की थी। 

साल 2023 में आईसीसी और बीसीसीआई ने महिला टीम में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के खेलने पर बैन लगा दिया था। चूंकि अनाया महिला क्रिकेट टीम में खेलना चाहती हैं इसलिए वे इसके लिए लड़ाई भी लड़ रही हैं। 

अब देखना यह है कि अनाया बिग बॉस के मेकर्स का  ऑफर स्वीकार करती हैं या फिर रिजेक्ट करती हैं। अगर वह घर में एंट्री लेती है तो इस बार शो काफी दिलचस्प होने वाला है। कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में गौरव खन्ना, धीरज धूपर, हुनर हाली, पायल धरे आदि जैसे बड़े नाम शामिल है। शो के होस्ट सलमान खान इस बार भी अपनी होस्ट की कुर्सी संभालेंगे। हालांकि उनके बिजी रहने के कारण बीच में होस्ट को बदला भी जा सकता है। सूत्रों के अनुसार इस बार भी शो में गई नए बदलाव देखने को मिलेंगे।