Famous actress Shweta Menon created history by becoming the first female president of AMMA.
Shweta Menon

Summary: कौन हैं श्वेता मेनन, जिनपर लगा अश्लीलता का आरोप और अब बनीं AMMA की पहली महिला अध्यक्ष

मशहूर एक्ट्रेस श्वेता मेनन ने नया इतिहास लिखते हुए AMMA की पहली महिला प्रेसिडेंट बनने का सम्मान हासिल किया। हाल ही में वह एक विवाद के चलते चर्चाओं में रही थीं, ऐसे में इस पद पर उनकी जीत और भी खास मानी जा रही है।

Shweta Menon: आजकल देश की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। ऐसा ही नज़ारा इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी देखने को मिला, जहां 15 अगस्त को मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के चुनाव हुए। इस चुनाव में पहली बार किसी महिला को अध्यक्ष चुना गया। मशहूर एक्ट्रेस श्वेता मेनन ने इतिहास रचते हुए AMMA की पहली महिला प्रेसिडेंट बनने का गौरव हासिल किया। हालांकि, श्वेता मेनन पिछले दिनों एक विवाद को लेकर सुर्खियों में रही थीं। ऐसे समय में उनका यह पद हासिल करना और भी खास माना जा रहा है। तो आइए जानते हैं, आखिर श्वेता मेनन कौन हैं और उनसे जुड़ा विवाद क्या था।

इस चुनाव में श्वेता ने एक्टर और बीजेपी नेता देवन को हराया। वोटिंग में श्वेता को 159 वोट मिले, जबकि देवन को 132 वोट हासिल हुए। कुल 504 में से सिर्फ 298 सदस्य ही कोच्चि के पोलिंग बूथ तक पहुंचे थे। इनमें पृथ्वीराज सुकुमारन, मंजू वारियर और इंद्रजीत जैसे नामी सितारे भी शामिल थे।दिलचस्प बात यह है कि इस बार AMMA के बड़े तीन पदों पर भी महिलाओं ने कब्जा जमाया, जो संगठन के इतिहास में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

श्वेता मेनन का जन्म 23 अप्रैल 1974 को चंडीगढ़ में हुआ। उनके पिता एयर फोर्स में अफसर थे, इसलिए उनका बचपन अलग-अलग शहरों में बीता। श्वेता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय केरल से की। बाद में उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और फिर फिल्मों की ओर रुख किया। श्वेता 1994 में मिस इंडिया कॉम्पिटीशन की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं और उसी साल उन्होंने मिस एशिया पैसिफिक टाइटल भी अपने नाम किया। मॉडलिंग से मिली लोकप्रियता ने उन्हें सिनेमा में एंट्री दिलाई।

श्वेता ने 1991 में बॉलीवुड फिल्म अनासक्ति से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद वे हिंदी और मलयालम सिनेमा दोनों में सक्रिय रहीं। उन्होंने मकबूल, एश्किया, पलरी मणिक्यम, रत्निर्वेदम, कलीमान्नु जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया। मलयालम फिल्मों में उनके परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया और उन्हें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स से भी नवाज़ा गया। श्वेता कई टीवी शोज़ और रियलिटी प्रोग्राम्स की होस्ट भी रह चुकी हैं। खासकर, कलीमान्नु फिल्म में उनकी प्रेग्नेंसी और डिलीवरी का वास्तविक वीडियो दिखाना काफी चर्चाओं में रहा था।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में श्वेता मेनन विवादों में भी घिर गई थीं। एक्ट्रेस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए केरल पुलिस ने FIR दर्ज की। यह केस IT एक्ट, 2000 की धारा 67A के तहत दर्ज किया गया। इस FIR में कहा गया कि श्वेता की कुछ फिल्मों और विज्ञापनों के सीन जैसे पलरी मणिक्यम, रत्निर्वेदम, कलीमान्नु और एक कंडोम ब्रांड का विज्ञापन सोशल मीडिया और एडल्ट वेबसाइट्स पर उपलब्ध हुए। आरोप है कि ऐसे सीन और वीडियो का इस्तेमाल पॉपुलैरिटी और पैसा कमाने के लिए किया गया।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...