Overview: जन्माष्टमी पर अपने लाडले को पहनाइए ये बेस्ट कान्हा ड्रेसेस
इस साल 16 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर हर माता-पिता अपने बच्चों को कृष्ण के रूप में सजाना पसंद करते हैं। अगर आप भी अपने नन्हे-मुन्ने को एक प्यारा और आरामदायक 'कान्हा' लुक देना चाहती हैं, तो यह लेख आपके लिए है!
Janmashtami 2025 Krishna Ji Costume for Baby Boy: कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के तौर पर मनाई जाती है। इस साल 16 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर हर माता-पिता अपने बच्चों को कृष्ण के रूप में सजाना पसंद करते हैं। अगर आप भी अपने नन्हे-मुन्ने को एक प्यारा और आरामदायक ‘कान्हा’ लुक देना चाहती हैं, तो यह लेख आपके लिए है!
बाजार में आजकल बच्चों के लिए कई तरह की जन्माष्टमी ड्रेसेस उपलब्ध हैं, लेकिन सबसे जरूरी है कि आप ऐसी पोशाक चुनें जो न केवल सुंदर हो, बल्कि आपके बच्चे की कोमल त्वचा के लिए भी आरामदायक हो। सिर्फ पोशाक ही नहीं, बल्कि कुछ खास सामान भी होते हैं जो आपके बच्चे के ‘कान्हा’ लुक में चार-चांद लगा देते हैं। आजकल आपको बाजार में पूरे कान्हा पोशाक सेट मिलते हैं, जिनमें पोशाक के साथ-साथ ये सभी चीजें शामिल होती हैं। आइए देखें, आपके लाडले के लिए बेस्ट कान्हा ड्रेस आइडियाज…
सिंपल येलो कान्हा ड्रेस

अगर आप अपने बेबी को भगवान श्री कृष्ण के मनमोहक रूप में सजाना चाहते हैं, तो ये सिंपल येलो ड्रेस परफेक्ट है। इसमें बहुत ज्यादा मोतियों का काम नहीं है, तो ये ड्रेस बहुत छोटे बच्चों के लिए काफी कंफर्टेबल रहेगी। इसमें चमकीले पीले और नारंगी रंग की धोती है, जिस पर सुनहरी और लाल बॉर्डर की कढ़ाई की गई है। धोती के साथ एक मैचिंग शॉल भी है, जिसे क्रिएटिव तरीके से लपेटा गया है, जो पोशाक की सुंदरता को बढ़ा रहा है। इसके साथ कान्हा के आभूषण भी प्यारे लग रहे हैं।
पिंक एंड येलो कॉन्ट्रास्ट कान्हा ड्रेस

इस क्यूट सी ड्रेस में पीले और गुलाबी रंग की धोती है, जिस पर सुनहरी बॉर्डर की कढ़ाई की गई है। यह कॉन्ट्रास्ट कृष्ण के पारंपरिक रूप को दिखाता है। धोती के साथ एक मैचिंग शॉल भी है। इसे पहनने के बाद आपका बच्चा कान्हा जी से कम नहीं लगेगा। इसके साथ माथे पर नीला और सुनहरा मुकुट है, जिसमें एक सुंदर मोर पंख लगा हुआ है।
सिंपल ब्लू कान्हा ड्रेस

बच्चों को भगवान कृष्ण के रूप में सजाने के लिए यह ड्रेस एक बेहतरीन ऑप्शन है। गहरे नीले और सुनहरे रंग की ये ड्रेस बहुत ही प्यारी है। इसे पहनाकर आप बच्चे को हल्के मेकअप और जूलरी के साथ जन्माष्टी फंक्शन के लिए रेडी कर सकती हैं।
येलो एंड पिंक फ्लेयर्ड कान्हा धोती सेट

क्यूट से बच्चे को कान्हा बनाने के लिए आप ये ड्रेस चुन सकती हैं। ये काफी यूनिक और डिजाइनर लग रही है। मंदिर में जाने के बाद हर कोई आपके ही बच्चे को देखेगा, अगर आप उसके लिए इस तरह की ड्रेस चुनती हैं। धोती के साथ एक रानी गुलाबी चोली है और बेल्ट बहुत ही खूबसूरत लुक देगी। रानी गुलाबी और सुनहरे रंग का मुकुट और मोरपंख ड्रेस की शोभा बढ़ा रहे हैं।
सिंपल बॉर्डर कान्हा ड्रेस विद मोती माता

अगर आपका लिटिल कृष्ण बहुत छोटा है, तो उसे आप बॉर्डर वाली ये सिंपल कान्हा ड्रेस भी पहना सकती हैं। इसे पहनने के बाद आपका लल्ला बहुत ही खूबसूरत लगेगा। इसके साथ मोतियों की माला और एक मुकुट भी मिलता है, जो लुक को कंप्लीट करते हैं।
image credit- littledevas, rajfancydresses, bookmycostume
