Summary: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ 22 जनवरी 2026 को रिलीज, दमदार लुक और नई स्टारकास्ट से बढ़ी उम्मीदें
सनी देओल की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 अब 22 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी। स्वतंत्रता दिवस पर जारी पोस्टर में सनी देओल आर्मी यूनिफॉर्म में दमदार अंदाज़ में नजर आए।
Border 2 Release Date: बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल अपनी सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल लेकर लौट रहे हैं। मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट में बदलाव करते हुए बड़ा ऐलान किया है। बॉर्डर 2 को पहले जहां 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ किया जाना था, वहीं अब यह एक दिन पहले यानी 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बदलाव से फैंस को रिपब्लिक डे वीकेंड पर देशभक्ति का जज़्बा पहले ही दिन महसूस करने का मौका मिलेगा।
साल 1997 में जे.पी. दत्ता के निर्देशन में आई बॉर्डर भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार और क्लासिक फिल्मों में से एक थी। उस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की गहरी छाप छोड़ी थी। अब लगभग 28 साल बाद, बॉर्डर 2 उसी जुनून और जोश को एक बार फिर जीवित करने आ रही है। माना जा रहा है कि रिलीज़ डेट आगे करने का फैसला इसीलिए लिया गया ताकि गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म का असर और भी गहरा और खास हो सके।
सनी देओल का दमदार लुक
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सनी देओल ने फिल्म का पोस्टर और मोशन पोस्टर रिलीज किया। पोस्टर में वे आर्मी की यूनिफॉर्म पहने, हाथों में बंदूक थामे पूरी दमदार अंदाज़ में एक्शन के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं। चेहरे पर झलकता आत्मविश्वास और आंखों में चमकता जुनून साफ इशारा करता है कि दुश्मनों के लिए अब मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। कैप्शन में लिखा है, “हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे… फिर एक बार” इस एक वाक्य ने ही दर्शकों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगा दिया है।
फिल्म की स्टारकास्ट
बॉर्डर 2 की कास्ट भी काफी दिलचस्प है। इस बार सनी देओल के साथ बॉलीवुड के नए चेहरे और पॉपुलर स्टार्स जुड़ गए हैं। इनमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी शामिल हैं। ये सभी फिल्म में बहादुर सैनिकों का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं, मेधा राणा, सोनम बाजवा और रश्मिका मंदाना जैसी अभिनेत्रियों के भी फिल्म का हिस्सा होने की चर्चा है।
फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने केसरी (2019) और पंजाब 1984 (2014) जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं। उनकी फिल्मों में देशभक्ति और इमोशन का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है, इसलिए दर्शकों की उम्मीदें बॉर्डर 2 से और भी बढ़ गई हैं।
बॉर्डर का जादू
अगर 1997 की बॉर्डर की बात करें, तो यह फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971 की पृष्ठभूमि पर आधारित थी। इसमें सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका निभाई थी। इस मूवी में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, तब्बू, राखी और पूजा भट्ट जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया था। रिलीज़ के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की और उस दौर में 62 करोड़ रुपये की कमाई कर एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई थी।आज भी इसके डायलॉग और गाने लोगों की जुबान पर ताजे हैं।
फैंस का उत्साह
जैसे ही सनी देओल ने बॉर्डर 2 की रिलीज डेट की घोषणा की, सोशल मीडिया पर बधाइयों और जोश से भरे कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी यूज़र ने कमेंट किया, “अब फिर से धमाकेदार तबाही देखने को मिलेगी”, जबकि दूसरे ने लिखा, “हिंदुस्तान अमर रहे”। लोग पोस्टर देखकर ही कह रहे हैं कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास दोहराएगी।
