Summary: कशिश कपूर विवाद: डिजाइनर ने लगाया 85 हजार के गाउन को नुकसान पहुँचाने और भुगतान न करने का आरोप
Bigg Boss 18 की कंटेस्टेंट कशिश कपूर पर डिजाइनर स्मिता श्रीनिवास ने ₹85,000 के गाउन को नुकसान पहुँचाने और भुगतान न करने का आरोप लगाया है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और छोटे डिजाइनरों के शोषण को लेकर बहस छेड़ रहा है।
Kashish Kapoor Gown Controversy: Bigg Boss 18 इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। शो की कंटेस्टेंट कशिश कपूर पर मशहूर डिजाइनर स्मिता श्रीनिवास ने गंभीर आरोप लगाए हैं। स्मिता का कहना है कि कशिश ने उनका ₹85,000 का गाउन लेकर उसे खराब कर दिया और तय पैसे भी नहीं चुकाए। डिजाइनर के मुताबिक गाउन गीला, धूल भरा और बर्बाद हालत में लौटाया गया। इतना ही नहीं, हफ्तों तक भुगतान टालने के बाद कशिश ने उन्हें ब्लॉक भी कर दिया। यह मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और छोटे डिजाइनरों के शोषण को लेकर बहस छेड़ रहा है।
गाउन की हालत देखकर हैरान हुईं डिजाइनर
स्मिता श्रीनिवास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए पूरी घटना का खुलासा किया। उनके मुताबिक, गाउन डॉट मीडिया एजेंसी के जरिए कशिश कपूर तक पहुंचा था। डिजाइनर ने गाउन का साइज S भेजा, जबकि कशिश को XS चाहिए था। इसके बावजूद गाउन ले लिया गया।
वापसी पर गाउन की हालत देखकर स्मिता हैरान रह गईं। उन्होंने बताया कि गाउन गीला, धूल भरा और अंदर से पूरी तरह खराब था। यह उनके मुताबिक एक ₹85,000 का पीस था, जिसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया।
40 हजार पर हुआ समझौता, फिर भी नहीं मिला भुगतान
डिजाइनर ने आगे लिखा कि उन्होंने कशिश से या तो गाउन खरीदने या मुआवज़ा देने की मांग की। बातचीत के बाद दोनों के बीच ₹40,000 पर समझौता हुआ। लेकिन कई हफ्तों तक इंतजार और बहानेबाज़ी के बाद भी स्मिता को पैसा नहीं मिला। उनका दावा है कि अंत में कशिश कपूर ने उन्हें ब्लॉक कर दिया।
छोटे डिजाइनरों के शोषण पर उठी आवाज
स्मिता श्रीनिवास ने इस पूरे मामले को छोटे डिजाइनरों के शोषण से भी जोड़ा। उन्होंने कहा कि अक्सर “सहयोग” और “एक्सपोज़र” के नाम पर डिजाइनरों से कपड़े लिए जाते हैं, लेकिन न तो उनका सही इस्तेमाल होता है और न ही उन्हें आर्थिक रूप से मुआवज़ा दिया जाता है।
सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
जैसे ही यह मामला सामने आया, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कई यूज़र्स ने स्मिता का समर्थन किया और छोटे डिजाइनरों के लिए आवाज उठाई। वहीं, कुछ ने कशिश कपूर से इस विवाद पर सफाई देने की मांग की।
बिग बॉस की चर्चित कंटेस्टेंट पर विवाद का साया
कशिश कपूर इन दिनों बिग बॉस 18 में नज़र आ रही हैं और शो में उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। लेकिन अब उन पर लगे इस आरोप ने उनकी छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। देखना यह होगा कि कशिश इस विवाद पर अपनी क्या सफाई देती हैं।
इससे पहले कशिश कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आरोप उनके कुक पर लगा था। कशिश ने यूट्यूब पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर पूरी घटना बताई थी, जिसमें वो बेहद टूट चुकी नजर आईं थी।
