‘Bigg Boss’ fame Kashish Kapoor’s house was robbed, and shockingly, her own cook is the prime suspect.

Summary: बिग बॉस फेम कशिश कपूर के घर चोरी, रोते हुए वीडियो में सुनाई आपबीती:

‘बिग बॉस ’ फेम कशिश कपूर के घर हुई चोरी, आरोप उनके कुक पर लगा है। कशिश ने यूट्यूब पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर पूरी घटना बताई, जिसमें वो बेहद टूट चुकी नजर आईं।

Kashish Kapoor House Theft: टीवी शो ‘बिग बॉस ’ से मशहूर हुईं कशिश कपूर इन दिनों एक चौंकाने वाली घटना को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, उनके घर में चोरी हो गई है और इस वारदात में किसी बाहर वाले का नहीं, बल्कि उनके अपने कुक का हाथ बताया जा रहा है। कशिश ने यह डिटेल एक इमोशनल यूट्यूब वीडियो के जरिए दी, जिसमें वो काफी टूट चुकी नजर आईं। आइए जानते हैं उन्होंने वीडियो में क्या क्या कहा है।

YouTube video
Kashish kapoor

इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनके कुक सचिन कुमार चौधरी ने मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित उनके घर से नकद पैसे चुरा लिए।  कशिश ने बताया कि उन्होंने अपने घर में 7 लाख कैश रखा था, जिसे वह 9 जुलाई को अपनी मां के बैंक अकाउंट में जमा करवाने वाली थीं। लेकिन एक दिन पहले जब उन्होंने लॉकर खोला, तो लिफाफा खाली था। यह देखकर वो हैरान रह गईं। उसी वक्त उन्हें ध्यान आया कि उनका कुक हाल ही में घर से निकला है। उन्होंने तुरंत उसे लिफ्ट में ही रोक लिया और कहा कि वापस आए। जब वह लौटा तो कशिश ने उससे कहा कि अपनी जेबें दिखाओ, लेकिन वह बार-बार मना करता रहा। जब कशिश ने जोर दिया तो उसकी जेब से 50,000 निकले, जिससे सारी सच्चाई सामने आ गई।

कशिश के अनुसार, जैसे ही उन्होंने फोन उठाया, कुक ने उन्हें दीवार से धक्का दे दिया और धमकी दी कि किसी को फोन न करें और किसी को न बताएं। उस समय कशिश डर और गुस्से में थीं, लेकिन उन्होंने खुद को संभालते हुए उससे कहा – “यहां से चले जाओ और दोबारा कभी न दिखना।” कुक को जाने के बाद कशिश ने अपने बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड से कहा कि उसे रोका जाए, लेकिन वह तब तक भाग चुका था।

इस घटना के बाद कशिश बेहद डरी हुई थीं और उन्होंने बताया कि वह इतनी घबराई हुई थीं कि बीसवीं मंजिल से सीढ़ियों से भागती हुई नीचे आईं। रास्ते में उन्हें उल्टी जैसा महसूस हुआ और उन्होंने खुद से कहा, “अभी कुछ भी हो जाए, इसे रोकना ही होगा।” इसके बाद कशिश ने पुलिस से कॉन्टेक्ट किया और शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि पुलिस ने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि पैसे वापस मिलेंगे या कुक पकड़ा जाएगा। कशिश ने यह भी कहा कि उन्होंने यह बात अपने माता-पिता को नहीं बताई क्योंकि वह उन्हें टेंशन में नहीं डालना चाहती थीं।

Bigg Boss  fame Kashish Kapoor’s house was robbed, and she says her cook is the main suspect. She shared the news in an emotional YouTube video
Kashish kapoor

वीडियो में कशिश भावुक होकर कहती हैं, “उसने मेरा भरोसा तोड़ा। मुझे पहले से शक था, लेकिन कोई सबूत नहीं था। जब मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ा, तब भी वह झूठ बोलता रहा। उसने कहा कि सिर्फ ₹50,000 लिए, जबकि मैंने हाल ही में ₹7 लाख की गिनती की थी और मेरे पास उस कैश के सारे पेमेंट रसीद भी हैं।” इस घटना ने न सिर्फ कशिश को मानसिक रूप से परेशान किया, बल्कि उन्हें गहरा धोखा भी दिया है। उन्होंने वीडियो में साफ कहा कि वह अब किसी पर इतनी जल्दी भरोसा नहीं करेंगी।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...