Summary: विंबलडन फाइनल में दिखीं सोनम कपूर का रॉयल लुक, हर किसी की नजरें थमीं
फैशन आइकन सोनम कपूर अपने एलिगेंट लुक से स्टेडियम में छा गईं। उनके आउटफिट से लेकर हेयरस्टाइल और एक्सेसरीज़ तक सबकुछ परफेक्ट प्लान किया गया था। भले ही वो कोर्ट पर नहीं थीं, लेकिन उनके ग्रेस और ग्लैमर ने सबका ध्यान खींच लिया। फैशन के इस ग्रैंड स्लैम की असली विनर अगर कोई थी, तो वो थीं सोनम कपूर।
Sonam Kapoor At Wimbledon: विंबलडन 2025 के पुरुष फाइनल मैच में जहां टेनिस खिलाड़ी जीतने के लिए मैदान में उतरे थे, वहीं स्टाइल के मुकाबले में सोनम कपूर सब पर भारी पड़ीं। एक्ट्रेस और फैशन आइकन सोनम ने वहां ऐसा लुक कैरी किया कि हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिक गईं। उनके आउटफिट से लेकर हेयर और एक्सेसरीज़ तक, हर चीज़ में एक खास स्टाइल दिखा। वो भले ही कोर्ट पर नहीं थीं, लेकिन उनका अंदाज ऐसा था जैसे फैशन की असली क्वीन वही हो। चलिए देखते हैं क्या था लुक खास जो फैशन लवर्स को सोनम कपूर का दीवाना बनने पर मजबूर कर रहा है।
विंबलडन में सोनम कपूर का पिनस्ट्राइप सूट

सोनम कपूर ने विंबलडन में जो आउटफिट पहना, वो बहुत ही खास था। उन्होंने क्रीम रंग का पतली लाइनों वाला पिनस्ट्राइप सूट पहना था जो राल्फ लॉरेन ब्रांड का था। इसमें कॉटन, लिनन और वूल का मिक्स फैब्रिक था जो देखने में कंफर्टेबल लगता है। सूट की पैंट थोड़ी चौड़ी यानी फ्लेयर्ड स्टाइल की थी, जिसकी कीमत 92,000 थी। इसके साथ मैचिंग डबल-ब्रेस्टेड ब्लेज़र था, जिसकी कीमत 2.8 लाख थी।
सोनम कपूर के टेनिस बॉल वाले हील्स ने जीता दिल

सोनम का लुक इसलिए भी खास था क्योंकि उन्होंने उसमें कुछ प्यारे और पर्सनल टच दिए थे। उन्होंने जो हील्स पहनी थीं, वो मैनोलो ब्लाहनिक ब्रांड की थीं और पुराने स्टाइल को दोबारा नया बनवाया गया था। खास बात ये थी कि इन हील्स में छोटे-छोटे टेनिस बॉल्स बंधे हुए थे, जो विंबलडन की टेनिस थीम से जुड़ते थे। इसके अलावा, सोनम ने दो बेहद टेनिस रैकेट और एक स्ट्रॉबेरी वाला ब्रोच लगाया था। उन्होंने जेसिका मैककॉर्मैक की सिंपल और खूबसूरत ज्वेलरी भी पहनी, जो उनके सूट के साथ मेल खा रही थी। इन छोटे-छोटे डिटेल्स ने उनके पूरे लुक को और खास बना दिया।
सोनम कपूर ने कैसा मेकअप और हेयर किया?
सोनम ने अपने लुक को ज्यादा ओवर नहीं किया, फाउंडेशन, न्यूड शेड की लिपस्टिक और हल्का आई मेकअप। ये सब बहुत ही सटल था, लेकिन उन्हें बहुत फ्रेश और ग्रेसफुल दिखा रहा था। बालों को उन्होंने बहुत सिंपल तरीके से पीछे करके स्लीक स्टाइल में रखा था। साथ ही उन्होंने ब्लैक रंग का सनग्लास लगाया, जो उनके पूरे लुक में थोड़ा सा ग्लैम जोड़ रहा था और धूप में परफेक्ट भी था।
विंबलडन 2025 में दिखा फैशन का गेम
विंबलडन 2025 में सिर्फ टेनिस का नहीं, फैशन का भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जहां बॉलीवुड की कई ग्लैमरस एक्ट्रेसेज़ ने अपनी मौजूदगी से सबका ध्यान खींचा। इस इवेंट में सोनम कपूर के अलावा उर्वशी रौतेला ने अपने अतरंगी अंदाज़ में चार Labubu डॉल्स के साथ स्टाइलिश एंट्री कर फैशन के फैंस को चौंका दिया। इनके अलावा जान्हवी कपूर और दिशा पटानी जैसी हसीनाओं ने भी अपने वेस्टर्न लुक्स में जलवा बिखेरा। जिसे देखकर फैंस की निगाहें थमी की थमी रह गई थी।
