Actress Urvashi Rautela is once again in the spotlight for her unique fashion sense. At the Wimbledon 2025 semi-final, she grabbed attention not just with her presence but by carrying four Labubu dolls as accessories, making quite the statement.
Actress Urvashi Rautela is once again in the spotlight for her unique fashion sense. At the Wimbledon 2025 semi-final, she grabbed attention not just with her presence but by carrying four Labubu dolls as accessories, making quite the statement.

Summary:  Labubu डॉल्स को लेकर Wimbledon पहुंचीं उर्वशी, फैंस ने उड़ाया मजाक:

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपने यूनिक फैशन को लेकर चर्चा में हैं। Wimbledon 2025 सेमीफाइनल में उन्होंने न सिर्फ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, बल्कि चार Labubu डॉल्स को एक्सेसरी की तरह कैरी कर सबका ध्यान खींच लिया।

Urvashi Rautela with Labubu: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर अपने यूनिक फैशन सेंस और बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है, जिससे वह चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में उर्वशी विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में नजर आईं और इस इवेंट से अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा कीं। हालांकि इस बार उनके आउटफिट से ज्यादा लोगों का ध्यान उनकी एक्सेसरी पर गया चार Labubu डॉल्स, जिन्हें उन्होंने अपने लुक का हिस्सा बनाया। Labubu डॉल्स को लेकर लोगों में कितना क्रेज है, यह किसी से छिपा नहीं है। लेकिन इस मौके पर उर्वशी के लुक से ज्यादा उनकी इस एक्सेसरी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक उड़ाया गया। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस इवेंट में उर्वशी ने कैसा लुक कैरी किया था और फैंस ने इस पर क्या-क्या रिएक्शन दिए।

उर्वशी ने विंबलडन इवेंट के लिए एक खूबसूरत व्हाइट गाउन चुना था जिसे मशहूर लेबनानी डिजाइनर अली असाद ने डिजाइन किया था। गाउन में शोल्डर बो, डीप नेकलाइन और कॉर्सेट-स्टाइल बॉडीस थी, जिससे उनकी लुक में ग्लैम झलक रहा था। नीचे से फैली हुई फ्लोरल लेस वाली स्कर्ट ने उनके आउटफिट को और भी ज्यादा रॉयल टच दे दिया।

एक्ट्रेस का ड्रेस जितना खूबसूरत था, उससे ज्यादा ध्यान Hermès Birkin बैग ने खींचा जो उन्होंने हाथों में लिया था। इस महंगे और क्लासिक बैग के साथ उन्होंने चार Labubu डॉल्स लगाए हुए थे। ये डॉल्स आमतौर पर क्यूट और कलेक्टेबल खिलौनों के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन किसी ग्लैमरस इवेंट में इस तरह का एक्सेसरी पहली बार किसी सेलेब्रिटी ने कैरी किया।

उर्वशी की तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की बारिश कर दी। एक यूजर ने लिखा,”पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस जो बिरकिन बैग के साथ केट मिडलटन से मिलने गईं और साथ में चार सॉफ्ट टॉय भी ले गईं।” वहीं, एक और यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “इंडिया की पहली सॉफ्ट टॉय सेलर, जो लंदन स्टेडियम तक पहुंच गई।” यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी रौतेला के लुक्स का मज़ाक बना हो। इससे पहले भी वह कई बार अपनी ड्रेस, लिपस्टिक शेड या फिर अतरंगी नेकलेस के चलते सुर्खियों में आ चुकी हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ उर्वशी रौतेला ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस जैसे जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे और खुशी कपूर से लेकर हॉलीवुड की रिहाना और दुआ लिपा तक ने Labubu डॉल के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बता दें कि एक Labubu डॉल की कीमत भारत में कम से कम ₹7,000 से ₹8,000 तक होती है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...