Urvashi Rautela Cannes Look: उर्वशी रौतेला को ट्रोलिंग से कुछ खास फ़र्क नहीं पड़ता है, बावजूद इसके ट्रोलस रुकने का नाम नहीं लेते हैं। कल उर्वशी कांस फिल्म फेस्टिवल में नजर क्या आईं, लोगों ने उन्हें फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया है। उर्वशी रौतेला को कांस में मोर जैसे आउटफिट में देखा गया, जिसके बाद लोगों ने यह भी कहना शुरू कर दिया कि वह ऐश्वर्या राय को कॉपी कर रही हैं। आइए नजर डालते हैं उर्वशी रौतेला के कांस फिल्म फेस्टिवल लुक पर।
उर्वशी रौतेला की कांस ड्रेस
उर्वशी रौतेला को मंगलवार को कांस फिल्म फेस्टिवल में देखा गया, जिसके लिए उन्होंने मोर जैसी आउटफिट पहनी थी, जो माइकल सिन्को लेबल से थी। इस आउटफिट में ब्लू, रेड और यलो के डीप शेड्स थे। यह एक स्ट्रैपलेस गाउन है, जिस पर बारीक डिजाइन हैं। उनकी यह ड्रेस मेक्सिकन आर्ट के एक्स्क्विज़िट मोज़ैइक से प्रेरित थी, जिसमें सांस्कृतिक कहानी कहने की कला और क्राफ्ट्समैनशिप का बेजोड़ संगम था। इस डिजाइन में वाइब्रन्ट कल्चर, टाइम लेस ब्यूटी और रिच हेरिटेज का कहानी थी।
उर्वशी रौतेला का क्लच

उर्वशी ने इस मोर जैसी ड्रेस के साथ तोते के आकार का क्लच कैरी किया था, जो लग्जरी डिजाइनर जूडिथ लीबर लेबल से था। कहा जा रहा है कि इस तोते वाले क्लच की कीमत 5495 अमेरिकी डॉलर है यानी करीब 4 लाख रुपये।
उर्वशी रौतेला का लुक
उर्वशी ने अपने इस लुक को टियारा और लाउड मेकअप के साथ पूरा किया। मल्टी कलर जूलरी के साथ उनकी आंखों का मेकअप बहुत ही ज्यादा लाउड था। पर्पल, लाइलैक जैसे आई शैडो के साथ उन्होंने आंखों के ऊपर और नीचे क्रिस्टल भी लगाए थे, जो बहुत अजीब दिख रहे थे। वह फिल्म Partir un Jour की स्क्रीनिंग के लिए कांस के रेड कार्पेट पर पहुंची थी।
ऐश्वर्या से तुलना क्यों?

एक ने लिखा कि उर्वशी जीरो करिश्मा के साथ ऐश्वर्या राय बनना चाहती हैं। व कब तक माइकल सिन्को पहन सकती हैं? गौरतलब है कि 2018 के कांस में ऐश्वर्या राय ने भी माइकल सिन्को के मोर प्रेरित गाउन को पहना था।
इंटरनेट पर लौट आए ट्रोल्स
उर्वशी के इस लुक को डाइट सब्या ने भी पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा – बेबी लेट्स गो। इसके बाद से तो मानो कमेंट्स की झड़ी लग गई। साथ में डाइट सब्या ने यह भी लिखा – पहली महिला जिसने कांस में तोता को पहना। एक सोशल मीडिया यूजर ने कामेंट में लिखा, “हम दबिडी दबिडी पर उनकी परफॉरमेंस चाहते हैं।” बता दें कि दबिडी दबिडी, उर्वशी और नंदमुरी बालकृष्ण कीफिल्म डाकू महाराज का एक आइटम सॉन्ग है। इस गाने के रिलीज होने के बाद इसे इसके “अभद्र” हुक स्टेप के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। उनके मेकअप पर कमेन्ट करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, “यह किस तरह का मेकअप है?” उर्वशी की तुलना अभिनेत्री राखी सावंत से करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, “उनका हेयर स्टाइल, कलर और हेड एक्सेसरी बहुत ही घटिया है। वह राखी सावंत जैसी दिखती हैं, जो अच्छे कपड़े पहन सकती थीं।”
