Urvashi Rautela in embellished outfit.
urvashi rautela

Summary: उर्वशी रौतेला का 70 लाख का गहनों से भरा बैग लंदन एयरपोर्ट से चोरी

उर्वशी रौतेला का 70 लाख रुपए के गहनों से भरा बैग लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से चोरी हो गया। वह विंबलडन देखने गई थीं और उनका लगेज बेल्ट से क्रिश्चियन डायर ब्रांड का बैग गायब मिला।

Urvashi Rautela Bag Stolen: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। अब एक बार फिर वह सुर्खियों का हिस्सा है लेकिन इस बार बात थोड़ी चिंता करने वाली है। दरअसल, लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से एक्ट्रेस का लग्जरी बैग चोरी हो गया है, जिसमें 70 लाख रुपए के गहने होने की बात कही जा रही है।

अपना बैग चोरी होने की इस जानकारी को एक्ट्रेस में सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका Dior का बैग चोरी हो गया है, जो 70 लाख के गहनों से भरा हुआ है। इस घटना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह विंबलडन के लिए गई थी जहां पर लगेज बेल्ट से उनका बैग गायब हो गया। उन्होंने सामान ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला।

एक्ट्रेस के साथ हुई इस घटना के बारे में उनकी टीम की तरफ से स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें उर्वशी ने कहा कि “प्लैटिनम एमिरेट्स मेंबर और ग्लोबल आर्टिस्ट होने की वजह से मैं विंबलडन देखने के लिए गई थी। मुझे बहुत दुख हो रहा है यह बताते हुए की मुंबई से एमिरेट्स की उड़ान के बाद जब हम लंदन गैटविक एयरपोर्ट पर पहुंचे, वहां के बैगेज बेल्ट से हमारा क्रिश्चियन डायर ब्राउन बैग चोरी हो गया है। हमारे सामान पर बैगेज टैग, टिकट सब कुछ था इसके बावजूद भी वह बेल्ट एरिया से गायब हो गया। यह एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर गंभीर मामला है।”

एक्ट्रेस ने अपने स्टेटमेंट में यह भी बताया है कि “यह केवल खोए हुए सामान से जुड़ा मामला नहीं है बल्कि सभी यात्रियों की सुरक्षा, सम्मान और जवाबदेही से जुड़ा हुआ है।” उन्होंने कहा कि “जब वह मदद के लिए एमिरेट्स और गैटविक एयरपोर्ट के अधिकारियों के पास गई तो उन्हें किसी भी तरह की मदद नहीं दी गई।”

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी के साथ सामान चोरी होने की घटना हुई है। इसके पहले साल 2023 में भी उनके साथ ऐसा मामला हो चुका है। उस समय एक्ट्रेस भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए अहमदाबाद गई थी। यहां से उनका 24 कैरेट गोल्ड आईफोन खो गया था। अपने फोन के लिए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस से मदद मांगी थी। इसकी वजह से एक्ट्रेस की काफी किरकिरी भी हुई थी।

इतना ही नहीं उर्वशी चोरी के मामले को लेकर पहले भी चर्चा में आई है। उसे दिन पहले उनकी मां मीरा रौतेला ने एक्ट्रेस की पूर्व मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी पर साल 2015 से 2017 के बीच चोरी और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था कि वेदिका को एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट के तौर पर नौकरी पर रखा गया था। उसके पास उर्वशी के सारे पर्सनल सामान संभालने की जिम्मेदारी थी। हमें सब कुछ ठीक लग रहा था लेकिन कहीं बार चोरी और धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आई।

उर्वशी रौतेला के करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड और साउथ दोनों ही इंडस्ट्री में काम किया है। उन्हें सिंह साहब द ग्रेट, हेट स्टोरी 4, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, सनम रे जैसी फिल्मों में काम करते हुए देखा जा चुका है। इसके अलावा वह बिजली की तार और लव डोज जैसे म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। कुछ समय पहले उन्हें सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में आइटम नंबर करते देखा गया था।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...