सोनम कपूर का लेटेस्ट ज्वेलरी कलेक्शन है बेहद खास, देख रह जाएंगी दंग: Sonam Kapoor Jewellery Collection
Sonam Kapoor Jewellery Collection

Sonam Kapoor Jewellery: बॉलीवुड की दिवा और फैशन ट्रेंड सेटर सोनम कपूर आहूजा अक्सर अपने ट्रेडिशनल लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों की तारीफें बटोरती नजर आती हैं। सोनम कपूर के स्टाइलिश फैशन सेंस का बॉलीवुड में हर कोई दीवाना है। वे अपने आउटफिट्स के साथ-साथ अपने बेहतरीन ज्वेलरी कलेक्शन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। अगर आप भी यूनिक और सुपर स्टाइलिश ज्वेलरी को अपने कलेक्शन का हिस्सा बनना चाहती हैं, तो सोनम कपूर के ये ट्रेंडी ज्वेलरी लुक्स आपके लिए बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकते हैं। आइए सोनम कपूर के ज्वेलरी कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

Read More : महाशिवरात्रि में किसी भी आउटफिट के साथ कैरी करे ये हेयरस्टाइल: Mahashivratri Hairstyle

सोनम कपूर की ट्रेडिशनल ज्वेलरी कलेक्शन देख आप भी ले सकती हैं, इंस्पिरेशन : Sonam Kapoor Jewellery Collection

लद्दाख की खास ट्रेडिशनल ज्वेलरी

सोनम कपूर बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्री में से एक हैं, जो अक्सर अपने यूनिक लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इस लुक में सोनम ने लद्दाख की विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वहां के ट्रेडिशनल आउटफिट को बड़ी ही खूबसूरत और यूनिक ज्वेलरी के साथ कैरी किया है। इस लुक में सोनम ने रानी हार, हैवी पायल और मैचिंग इयररिंग्स स्टाइल किए हैं। आप भी इस तरह की ट्रेडिशनल ज्वेलरी में इन्वेस्ट कर सकती हैं।

व्हाइट पर्ल ज्वेलरी

इस तरह की व्हाइट पर्ल ज्वेलरी लंबे समय से फैशन में है, और काफी पसंद की जाती है। सोनम कपूर ने इस लुक में ब्लैक अनारकली के साथ व्हाइट पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल किया है। जो उनके आउटफिट खूब बेहद खूबसूरती के साथ कंप्लीमेंट कर रही है। इस तरह की पर्ल ज्वेलरी आजकल इंडियन और वेस्टर्न सभी आउटफिट्स के साथ स्टाइल की जा रही है। जो काफी आपको ट्रेडिशनल, ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देती है।

सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी

सोनम कपूर का ये स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद गया। इस यूनिक बोहो लुक में सोनम कपूर ने डीप वी नेक आउटफिट के साथ हैवी केप वियर किया है। सोनम के आउटफिट को सुपर स्टाइलिश बनाने का काम उनकी खास सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी ने बखूबी किया है। इस लुक में सोनम ने ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी को काफी फैशनेबल तरीके से स्टाइल किया है। इस तरह की ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी जैसे बैंगल्स, इयरिंग्स, रिंग्स आदि आजकल काफी ट्रेंड कर रही है।

गोल्डन मटर माला नेक पीस

सोनम कपूर का ये यूनीक स्टाइल गोल्डन मटर माला नेकलेस काफी खूबसूरत और स्टाइलिश है। सोनम ने इस लुक में हैवी वर्क आउटफिट को गोल्डन मटर माला स्टाइल नेकलेस के साथ कैरी किया है,जो इस पूरे लुक को काफी क्लीन वाइब दे रहा है। आप भी इस तरह के यूनिक ज्वेलरी पीस किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए ट्राई कर सकती हैं। ध्यान रखें इस तरह के नेक पीस के साथ हेयर बन ज्यादा स्टाइलिश दिखते हैं।

चोकर नेकलेस और मांग टीका

चोकर नेकलेस और हैवी मांग टीका ज्वेलरी आजकल काफी ट्रेंड कर रही है। अधिकतर सेलिब्रिटीज चोकर नेकलेस और मांग टीका स्टाइल करती नजर आती है। सोनम कपूर ने इस लुक में काफी खूबसूरत नेकलेस और मांग टीका ट्रेडिशनल अनारकली सूट के साथ कैरी किया है। इस तरह के हैवी ज्वेलरी पीस आजकल मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं। आप भी ट्रेडिशनल ड्रेस को हैवी लुक देने के लिए इस तरह की ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...