Shehbaz remembers Kashish on the live show
Who is kashish Aggarwal

Summary: बिग बॉस 19 में शहबाज़ बदेशा ने बताया अपनी गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल के बारे में

कशिश अग्रवाल एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर लगभग 9000 फॉलोअर्स हैं। वह ट्रैवल, मेकअप और फैशन में रुचि रखती हैं और अपने कुछ बिज़नेस/ब्रांड प्रोजेक्ट्स में भी जुड़ी हैं।

Who is Kashish Aggarwal: ‘बिग बॉस 19’ वक्त के साथ-साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है। हर एपिसोड में नए ट्विस्ट, इमोशन और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहे हैं। शो में शहनाज गिल के भाई शाहबाज बदेशा खूब चर्चा में हैं, वो घर के अंदर अपने गेम प्लान और मनोरंजन से दर्शकों का खूब ध्यान खींच रहे हैं, लेकिन अब हाल ही में शाहबाज बदेशा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि घर के बाहर उनकी एक गर्लफ्रेंड है, जिसका नाम कशिश अग्रवाल है। शहबाज ने बताया कि वह उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं और उनसे बहुत प्यार करते हैं।

दरअसल, कशिश अग्रवाल एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 9000 फ़ॉलोअर्स है। उनके इंस्टाग्राम बायो में कथित तौर पर “हर हर महादेव” और “प्राउड वेजिटेरियन” लिखा है। कशिश न सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, बल्कि कहा जा रहा है कि वह अपना एक छोटा बिज़नेस या स्टार्टअप भी संभाल रही हैं। हालांकि उन्होंने इसके बारे में खुलकर कुछ नहीं बताया, लेकिन उनके कुछ पोस्ट से अंदाज़ा लगता है कि वो ब्यूटी प्रोडक्ट्स या फैशन ब्रांड्स के साथ जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा, उन्होंने कई ब्रांड प्रमोशन और शूट्स भी किए हैं।

कशिश की तस्वीरें देखकर लगता है कि वो बहुत सिंपल, एलीगेंट और ग्रेसफुल हैं। उन्हें ट्रैवलिंग, मेकअप और ड्रेसिंग का शौक है। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पर पॉज़िटिव लाइफ कोट्स और मोटिवेशनल लाइन्स शेयर करती हैं। बिग बॉस 19 के घर में शहबाज के आने से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर शहबाज के साथ अपनी एक तस्वीर के साथ एक इमोशनल पोस्ट किया था। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “कहते हैं बिग बॉस का घर लोगों को बदल देता हैमुझे पता है कि तुम अपने असली और अद्भुत रूप में ही रहोगे, दुनिया तुम्हारी असलियत पर फ़िदा होने वाली है तुम्हारी बहुत याद आ रही है! ट्रॉफी लेकर आना!”

‘बिग बॉस 19’ के टॉयलेट एपिसोड में शहबाज बदेशा ने एक ऐसा खुलासा किया, जिसने सबको हैरान कर दिया। शो के लाइव सेगमेंट के दौरान उन्होंने नीलम गिरी से बात करते हुए कहा कि उन्हें अपने किसी खास व्यक्ति की बहुत याद आ रही है। उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति उनकी गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल हैं। शहबाज़ ने मुस्कुराते हुए कहा, “आज मुझे किसी की बहुत याद आ रही है — अपनी कशिश की।”

बिग बॉस के इस एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर #ShehbazKashish ट्रेंड करने लगा और लोगों ने दोनों की जोड़ी को खूब प्यार दिया। फैंस का कहना है कि शहबाज़ का ये इमोशनल पल उनकी सच्चाई और सादगी को दिखाता है। कई फैंस सोशल मीडिया पर इन दोनों को “क्यूट कपल” कह रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शहबाज़ ने अपनी सच्चाई दिखाकर यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ एंटरटेनर ही नहीं, बल्कि दिल के भी बहुत सच्चे हैं। हालांकि, कशिश ने खुद अब तक अपने रिलेशनशिप को सीधे तौर पर कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन उनके पोस्ट और रिएक्शन्स से साफ है कि दोनों के बीच गहरा रिश्ता है।

शहबाज बदेशा एक सिंगर, मॉडल, एक्टर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं। वे लोकप्रिय पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल के छोटे भाई हैं। उन्होंने कई पंजाबी गानों में बतौर राइटर, सिंगर और म्यूज़िक कंपोज़र काम किया है। शहबाज को असली पहचान तब मिली जब उन्होंने बिग बॉस 13 में अपनी बहन शहनाज गिल को सपोर्ट करने के लिए एंट्री की थी।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...