Summary: शहनाज गिल ने 'इक कुड़ी' के प्रमोशन के समय बताया कि क्यों जरूरी है थेरेपी लेना
शहनाज गिल की नई फिल्म ‘इक कुड़ी’ 31 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने गुस्सा को कंट्रोल करने के लिए थेरेपी की मदद ली है।
Shehnaaz Anger Management: ‘बिग बॉस 13’ से घर-घर में अपनी चुलबुली मुस्कान और सादगी के लिए पहचानी जाने वाली शहनाज गिल जल्दी ही पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ में नजर आने वाली हैं। शहनाज आज अपने सफर के एक ऐसे पड़ाव पर हैं, जहां उन्होंने न सिर्फ शोहरत हासिल की है, बल्कि खुद को गहराई से समझना भी सीखा है। इस फिल्म के प्रमोशन के समय शहनाज ने खुलासा किया कि वह अपने गुस्सा पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही हैं और इसके लिए थेरेपी की मदद ले रही हैं।
हर इंसान को जरूरत है थेरेपी की
अपने आने वाली पंजाबी फिल्म “इक कुड़ी” के प्रमोशन के समय जब कर्ली टेल्स ने एक इंटरव्यू में उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी थेरेपी ली है, तो शहनाज ने बिना किसी झिझक के कहा, “हां मैंने कई बार थेरेपी ली है, खासकर अपने गुस्से पर काबू पाने के लिए। मेरा दिमाग कई बार सटक जाता है”। फिर उन्होंने आगे कहा, “एक समय ऐसा आता है जब हर किसी को थेरेपी की जरूरत होती है। लोग सोचते हैं कि वे परफेक्ट हैं, लेकिन कोई भी परफेक्ट नहीं होता, और सबको इससे फायदा हो सकता है।”
लोगों ने बरसाया खूब सारा प्यार
जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो रिलीज हुआ तो उनके फैंस ने उन्हें एक बार फिर प्यार से सराबोर कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “शहनाज जैसी सच्ची और साफ दिल की लड़की बहुत कम होती है। वह जैसी है, वैसी ही दुनिया के सामने आती है।” दूसरे फैन ने कहा, “वह किसी दिखावे में नहीं रहतीं। हमेशा खुद से सच्ची रहती है और यही उनकी सबसे बड़ी खूबी है।”
एक अन्य फैन ने लिखा, “बिना किसी फिल्टर के शहनाज अपने सबसे बेहतरीन रूप में!! यह एपिसोड बहुत पसंद आया।” एक और ने लिखा, “यह इंटरव्यू/बातचीत बहुत पसंद आई। ऐसा लगा जैसे किसी दोस्त के साथ बैठकर बातें कर रही हूं।” एक और यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है कि यह इंटरव्यू बहुत ही नेचुरल और बेहतरीन था।”
बिग बॉस से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर
2019 में जब शहनाज ने बिग बॉस 13 में कदम रखा था, तब शायद किसी ने नहीं सोचा था कि यह लड़की आगे चलकर इतनी बड़ी पहचान बना लेगी। शो में उनकी सादगी, ह्यूमर और ईमानदारी ने दर्शकों को तुरंत अपना दीवाना बना दिया। इसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान”, “हौंसला रख” और “थैंक यू फॉर कमिंग” जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से साबित किया कि वह सिर्फ रियलिटी शो स्टार नहीं, बल्कि एक मल्टी टैलेंटेड आटिस्ट हैं।
शहनाज गिल की आने वाली फिल्म
शहनाज गिल की नई फिल्म ‘इक कुड़ी’ 31 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है। इस में शहनाज के साथ गुरजाज, जस्स और उदयबीर संधू के साथ मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है। यह फिल्म दो पीढ़ियों की कहानी कहती है और ट्रेलर से यह पता चलता है कि इसमें शहना गिल की दोहरी भूमिका है।
