Overview: शहबाज बदेशा के दावे पर भड़के
'बिग बॉस 19' कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा ने शो में दावा किया कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस का सपोर्ट है और वे उन्हें नॉमिनेशन में बचा लेंगे। इस बयान से 'सिडहार्ट्स' (सिद्धार्थ के फैंस) भड़क उठे। उन्होंने शहबाज पर 'सिंपथी' बटोरने के लिए मृत एक्टर का नाम इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और उन्हें जमकर ट्रोल किया।
Enraged by Shehbaz Badesha Claims: ‘बिग बॉस 19′ के कंटेस्टेंट और अभिनेत्री शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा हाल ही में अपने एक बयान के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के नाम पर वोट मांग रहे शहबाज बदेशा, फैंस बोले- ‘अपने मुँह से नाम मत लेना l
क्या था शहबाज का विवादास्पद बयान
यह विवाद ‘बिग बॉस 19‘ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के दौरान शुरू हुआ, जब शहनाज़ गिल के भाई और शो के कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा ने यह दावा किया। एक चर्चा के दौरान, शहबाज ने यह कहकर नॉमिनेट होने का डर न होने की बात कही कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस का सपोर्ट है।
शहबाज के शब्द: उन्होंने कंटेस्टेंट अमाल मलिक से कहा, “बैठे हैं फिर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस भी मेरे साथ। जो विनर है ना इस शो का, उसकी फैन फॉलोइंग बैठी है मेरे साथ।” (यानी, बिग बॉस 13 के विनर के फैंस उन्हें वोट देंगे।)
सिद्धार्थ के फैंस (सिडहार्ट्स) का भड़कना

शहबाज के इस बयान ने दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला के समर्पित फैनबेस, जिन्हें ‘सिडहार्ट्स’ (SidHearts) के नाम से जाना जाता है, को भड़का दिया और सोशल मीडिया (विशेषकर ‘X’ पर) पर हंगामा मच गया। फैंस ने शहबाज पर ‘सहानुभूति और ‘फेम ‘ पाने के लिए एक मृत व्यक्ति के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
तीखी प्रतिक्रियाएँ
कई यूज़र्स ने कहा “शहबाज़ बदेशा, अपने मुँह से सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेने की हिम्मत भी मत करना। मैं सिद्धार्थ का फैन हूँ, लेकिन तुम्हारे जैसे घटिया एंटरटेनमेंट को कभी सपोर्ट या वोट नहीं करूँगा।” कुछ ने कहा कि शहबाज भ्रम में जी रहे हैं, और सिडहार्ट्स कभी उन्हें वोट नहीं देंगे, बल्कि यह सिर्फ ‘सिडनाज शिपर्स’ या शहनाज के फैंस हो सकते हैं। एक यूजर ने उन्हें ‘पैरासाइट’ और ‘डिल्यूजनल’ तक कह डाला।
शहबाज और सिद्धार्थ का कनेक्शन
शहबाज का सिद्धार्थ से सीधा कनेक्शन उनकी बहन शहनाज गिल के माध्यम से है। बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी (सिडनाज) बहुत मशहूर हुई थी। शहबाज ने सिद्धार्थ के निधन के बाद उनकी याद में अपनी बांह पर सिद्धार्थ का टैटू बनवाया था। फैंस ने अब इस टैटू को भी ‘सिंपथी पाने की चाल’ करार दिया है। फैंस का मानना है कि शहबाज का यह बयान उनके लिए ‘बैकफायर’ कर गया है और यह उनके गेम को बिगाड़ सकता है।
घर के अंदर की प्रतिक्रिया
अमाल मलिक की सहमति शहबाज के बयान पर साथी कंटेस्टेंट अमाल मलिक ने भी सहमति जताई थी। शहबाज का यह बयान ऐसे समय में आया जब शो में नॉमिनेशन और एलिमिनेशन का दौर चल रहा है। शहबाज का मानना था कि सिद्धार्थ के फैंस उन्हें इस प्रक्रिया में बचा लेंगे।
