shehnaaz Gill
Shehnaaz Gill

Overview:बिग बॉस में भाई शाहबाज और मृदुल तिवारी के वोटिंग से नाखुश हैं शहनाज गिल, कहा दोनों को मिले मौका

बिग बॉस में भाई शाहबाज और मृदुल तिवारी के वोटिंग से नाखुश हैं शहनाज गिल

Shehbaz and Mridul Tiwari: बॉलीवुड के भाईजान का शो बिग बॉस एक बार भी काफी चर्चा में है। एक ओर जहां सीजन 19 के कई कंटेस्टेंट्स के नाम पर मुहर लग गई है वहीं कुछ नाम अभी भी पेंडिंग लिस्ट में हैं। अब शो के फाइनल कंटेस्टेंट्स कौन होंगे इस बात का खुलासा तो शो के प्रीमियर  के दिन यानी 24 अगस्त रविवार को ही होगा। हाल ही में एक और नाम सामने आया है जिनके इस साल बिग बॉस में हिस्सा लेने की बात हो रही है और वो नाम है शहबाज बादेशा। जी हां बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल के भाई भी इस साल घर में एंट्री ले सकते हैं। इतना ही नहीं शहबाज के साथ यूट्यूबर मृदुल तिवारी भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं।

हालांकि थोड़ा ट्विस्ट लाते हुए मेकर्स ने इनकी एंट्री का फैसला दर्शकों के हाथ में छोड़ दिया है। दअरसल इन दोनों की ही एंट्री दर्शकों की वोटिंग के आधार पर ही होगी। इस बात का ऐलान होस्ट सलमान खान ने शो के प्रोमो में किया था। वहीं इस फॉर्मेट से शहनाज थोड़ी नाखुश हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

एक्ट्रेस शहनाज गिल को उनके भाई शाहबाज और मृदुल के लिए दर्शकों का वोट करना अनफेयर लगता है। अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शहनाज ने एक वीडियो के माध्यम से लोगों के सामने अपने मन की बात रखी। शहनाज का मानना है कि मृदुल और शाहबाज दोनों को ही घर में एंट्री लेने का मौका मिलना चाहिए। इतना ही नहीं शहनाज ने बताया कि जब से उन्होंने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया है तब से उनके भाई शाहबाज इस शो में हिस्सा लेने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं।

शहनाज गिल बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। शो के फैमिली वीक के दौरान शाहबाज ने घर में एंट्री ली थी और उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। ऐसे में फैंस ने उन्हें बिग बॉस के घर में देखने की डिमांड की थी। यही वजह है कि इस बार कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में उनका भी नाम भी है। शहनाज का कहना है कि लोग उनके भाई को वोट करें और उन्हें इस शो में जाने का मौका मिले, लेकिन वह शाहबाज के साथ मृदुल को भी घर के अंदर देखना चाहती हैं।

बिग बॉस 19 का जबसे ऐलान हुआ है तब से इसके कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर चर्चा बनी हुई है। हाल ही में कुछ नए नाम सामने आ रहे हैं जिसमें टीवी एक्ट्रेस आशनूर कौर, शफक नाज और मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे आवेज दरबार का नाम भी है। इसके अलावा गौरव खन्ना, हुनर हाली और पायल धरे जैसे नाम कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में है।