Summary: मिड वीक इविक्शन के बाद मृदुल तिवारी ने बिग बॉस के वोटिंग सिस्टम पर उठाए सवाल
मिड-वीक इविक्शन के बाद मृदुल तिवारी ने बिग बॉस के वोटिंग सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि जो फैसला दिखाया गया, वह दर्शकों की पसंद को नहीं दर्शाता।
Mridul Tiwari Eviction: इस बार ‘बिग बॉस 19’ में कई तरह की पर्सनैलिटीज़ नज़र आईं जिसने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। लेकिन फैंस तब सबसे ज़्यादा हैरान हुए जब मिड-वीक एविक्शन में अचानक मृदुल तिवारी शो से बाहर हो गए। उनके बाहर आते ही सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। अब खुद मृदुल भी मीडिया के सामने आकर इशारों-इशारों में मेकर्स पर सवाल उठाते दिखाई दिए हैं और वोटिंग सिस्टम पर भी एतराज जताया है। तो जानिए, आखिर मृदुल ने अपने बयान में क्या-क्या कहा है।
वोटिंग पर सवाल
मृदुल ने सबसे पहले उसी मुद्दे पर बात की जिसने उन्हें और उनके सपोर्टर्स को सबसे ज़्यादा परेशान किया—मिड-वीक एविक्शन। उन्होंने कहा, “जब 15 हफ्तों तक हर कंटेस्टेंट पब्लिक वोटिंग से बाहर हुआ, तो सिर्फ मेरे केस में अचानक 50 रैंडम लोगों को क्यों बुलाया गया? मेरे सपोर्टर्स को तो मौका ही नहीं दिया गया कि वे मुझे बचा सके। यह बदलाव सिर्फ मेरे लिए क्यों लाया गया, इसका जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है।” उनका कहना है कि जब उन्हें बताया गया कि “आपको सबसे कम वोट मिले हैं”, तो वे हैरान रह गए क्योंकि यह वोटिंग पब्लिक की नहीं, उन 50 चुने हुए लोगों की थी जिनकी पसंद-नापसंद का उन्हें अंदाज़ा तक नहीं था।
मृदुल के एंट्री वाले वोट्स
अगर आपको याद हो, तो शो की शुरुआत में मृदुल और शहनाज़ गिल के भाई शाहबाज़ के बीच ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री के लिए एक वोटिंग करवाई गई थी, जिसमें मृदुल ने बाज़ी मारी थी। इसी पर अब मृदुल ने बयान देते हुए कहा, “मेरी एंट्री के वोट्स देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा। इसलिए जब मुझे कहा गया कि 50 लोगों में से मुझे कम वोट मिले हैं, तो मुझे समझ आ गया कि तस्वीर कुछ और है।” मृदुल का इशारा साफ था कि उनका एविक्शन असल वोटिंग स्ट्रेंथ पर नहीं, बल्कि किसी और आधार पर हुआ है।
मृदुल ने इशारों में लगाए आरोप
मृदुल ने भले ही मेकर्स पर सीधा आरोप न लगाया हो, लेकिन उनके शब्दों में नाराज़गी साफ़ झलकी। उन्होंने कहा कि 50 चुनिंदा लोगों से एविक्शन का फैसला करवाना फैंस के साथ सीधा अन्याय है, क्योंकि लाखों लोग हर हफ्ते वोट करते हैं, शो देखते हैं और कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करते हैं। ऐसे में उनकी आवाज़ को पूरी तरह नजरअंदाज कर देना समझ से बाहर है। मृदुल का मानना है कि जिस तरह यह प्रक्रिया बदली गई, उससे लगता है कि उनका बाहर होना शायद शो की प्लानिंग का हिस्सा था।
गौरव खन्ना संग मृदुल की दोस्ती
गौरव खन्ना के साथ अपनी दोस्ती पर बात करते हुए मृदुल काफी इमोशनल होते हुए नजर आए। उनका कहना था कि गौरव उनके लिए बड़े भाई जैसे थे—हमेशा साथ, हमेशा सपोर्ट करते हुए। उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता कि गौरव की फीलिंग्स कितनी सच्ची थीं, लेकिन उनके लिए यह दोस्ती पूरी तरह दिल से थी, क्योंकि वे शो में किसी की पॉपुलैरिटी पकड़कर आगे बढ़ने नहीं आए थे।
मृदुल का फैंस के लिए बेशुमार प्यार
इंटरव्यू के अंत में मृदुल ने अपने एविक्शन के पल को याद करते हुए कहा कि जब वह घर से बाहर निकल रहे थे, तो पूरे घर के कंटेस्टेंट रो रहे थे और यह अब तक का सबसे इमोशनल एविक्शन था। उन्होंने बताया कि बाहर आने के बाद उनके दिमाग में सबसे पहले अपने फैंस का ख्याल आया—वे लोग जो उन्हें देखने के लिए 24 घंटे टीवी ऑन रखते थे। मृदुल ने कहा कि वह सोच रहे थे कि अब उन लोगों को क्या जवाब दें, लेकिन साथ ही उन्होंने अपने सभी फैंस को दिल से धन्यवाद दिया कि वे उन्हें इतना प्यार और सपोर्ट दे रहे हैं।
