Overview: नई कंटेस्टेंट मालती चहर की एंट्री से बिग बॉस 19 के घर में शुरू हुआ ड्रामा
‘बिग बॉस 19’ के इस हफ्ते की सबसे बड़ी हाइलाइट मालती चहर की ग्रैंड एंट्री रही। उनके आने से शो में नए समीकरण, नई प्रतिद्वंद्विता और नए ड्रामे की शुरुआत हो गई है। तान्या मित्तल का बयान शायद इस सीज़न के पहले बड़े विवाद की नींव रख चुका है।
Malti Chahar in Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ हमेशा से अपने ड्रामा, इमोशन और तकरार के लिए चर्चा में रहा है। लेकिन इस हफ्ते शो में एंट्री लेने वाली नई कंटेस्टेंट मालती चहर ने पहले ही दिन घर के माहौल को बदलकर रख दिया। क्रिकेटर दीपक चहर की बहन मालती अपनी ग्लैमरस पर्सनैलिटी और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। जैसे ही वह घर में दाखिल हुईं, कैमरा हर जगह उन्हीं पर टिक गया — और बाकी कंटेस्टेंट्स के चेहरों पर अलग-अलग रिएक्शन नज़र आए।
तान्या मित्तल की बेबाक टिप्पणी
एंट्री के कुछ ही मिनट बाद कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने कहा, “मुझे तो मालती इतनी खास नहीं लगी। कैमरे के लिए सब कुछ परफेक्ट दिखाने की कोशिश कर रही हैं।”तान्या की यह टिप्पणी सुनकर कुछ घरवालों ने उनकी बात का समर्थन किया, जबकि कुछ ने इसे “जेलसी” करार दिया। शो के फैंस अब दो ग्रुप्स में बंट गए हैं — एक जो मालती की तारीफ कर रहे हैं और दूसरे जो तान्या के साथ खड़े हैं।
मालती चहर का आत्मविश्वास
मालती ने जैसे ही घर में कदम रखा, उन्होंने अपनी कॉन्फिडेंस और स्माइल से सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने कहा, “मैं यहां किसी से डरने नहीं आई हूं, बल्कि खुद को दिखाने आई हूं।”
उनकी यह बात दर्शकों को काफी पसंद आई। सोशल मीडिया पर #MaltiChaharEntry ट्रेंड करने लगा और लोग उनकी तुलना पिछले सीज़न्स की स्ट्रॉन्ग फीमेल कंटेस्टेंट्स से करने लगे।
घर के अंदर बढ़ते तनाव के संकेत
मालती की एंट्री के बाद घर के अंदर की बॉन्डिंग में हल्का बदलाव देखने को मिला है। जहां कुछ सदस्य उन्हें खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ ने दूरी बना ली है। तान्या और मालती के बीच ठंडी जंग शुरू हो चुकी है। आने वाले एपिसोड्स में यह तकरार और भी दिलचस्प मोड़ ले सकती है। बिग बॉस फैंस पहले से ही सोशल मीडिया पर इस “नए कोल्ड वॉर” पर बहस कर रहे हैं।
दर्शकों की राय – “ड्रामा की शुरुआत हो चुकी है”
सोशल मीडिया पर दर्शक कह रहे हैं कि मालती की एंट्री ने शो में नई जान डाल दी है। कुछ लोगों का कहना है कि वह शो को “फैशन और क्लास” दोनों देंगे, जबकि कुछ फैंस का मानना है कि वह घर में अनावश्यक ड्रामा लेकर आई हैं। ट्विटर (अब X) पर एक यूज़र ने लिखा —“तान्या का रिएक्शन देखकर लगा कि असली गेम अब शुरू हुआ है!”
