sunny sanskari ki tulsi kumari
sunny sanskari ki tulsi kumari

Overview:

इस साल छठ पूजा की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी। 28 अक्टूबर को इसका समापन होगा। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में खासतौर पर छठ पूजा के दौरान बॉलीवुड डीवा स्टाइल में दिखना चाहती हैं तो कुछ फैशन ट्रेंड्स आपके काम आ सकते हैं।

Chhath Puja 2025 Fashion: अक्टूबर 2025 त्योहारों के नाम है। करवा चौथ से लेकर दीपोत्सव और छठ पूजा सभी इसी माह में है। इस साल छठ पूजा की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी। 28 अक्टूबर को इसका समापन होगा। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में खासतौर पर छठ पूजा के दौरान बॉलीवुड डीवा स्टाइल में दिखना चाहती हैं तो कुछ फैशन ट्रेंड्स आपके काम आ सकते हैं।

मल्टी कलर लहंगा है बेस्ट

त्योहारों का मतलब है उमंग और रंग। ऐसे में मल्टीकलर लहंगा आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। कलीदार लहंगे में आप ट्रेडिशनल के साथ ही स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इन दिनों मल्टीकलर लहंगे काफी ट्रेंड में भी हैं। आप एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की तरह घेरदार येलो बेस लहंगा चुन सकती हैं।

ट्रेडिशनल में दिखें मॉर्डन

त्योहारों पर ट्रेडिशनल वियर पहनना हमेशा ही ग्रेसफुल लगता है। लेकिन अगर आप ट्रेडिशनल के साथ मॉर्डन लुक भी चाहती हैं तो एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का ये ब्लू और ग्रीन कलर का लहंगा आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। क्लोदिंग ब्रांड तोरानी के इस प्रिंटेड लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने स्टाइलिश डीप नेक ब्लाउज वियर किया है। साथ में प्रिंटेड दुपट्टा इस पूरे आउटफिट को ग्रेसफुल बना रहा है।

गोल्डन टिशू सिल्क में चमकें

टिशू सिल्क साड़ियां इन दिनों ट्रेंड में हैं। इसमें खासतौर पर गोल्डन, सिल्वर, कॉपर कलर ज्यादा पसंद किया जाता है। इन साड़ियों की खासियत यह है कि ये काफी लाइट वेट होते हुए भी आपको हैवी गॉर्जियस लुक देती हैं। आप चाहें तो इसके साथ एक्ट्रेस काजोल की तरह डीप रेड कलर का ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। इससे इस साड़ी को बेहतरीन लुक मिल सकता है।

पीले का है अपना महत्व

त्योहारों में पीले रंग के आउटफिट्स का अपना एक अलग महत्व होता है। अगर आप भी छठ पर्व के दौरान पीले रंग की आरामदायक ड्रेस चुनना चाहती हैं तो एक्ट्रेस दीया मिर्जा के इस येलो अनारकली सूट पर जरूर गौर करें। इस लेनिन कुर्ते पर लगा सिल्वर बॉर्डर इसे फेस्टिव सीजन के लिए एक कंफर्टेबल च्वाइस बना रहा है। ब्राइट होने के कारण यह आपको फेस्टिव लुक भी देगा।

ढलते सूरज में जगमगाएं

छठ पूजा में सूरज पूजन का बड़ा महत्व होता है। ऐसे में उगते और ढलते सूरज का पीला-नारंगी रंग इस त्योहार की जड़ों से जुड़ा है। अगर आप पूजा के दौरान एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की यह येलो-ऑरेंज साड़ी आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती हैं। क्लोदिंग ब्रांड तोरानी की इस साड़ी के बॉर्डर पर बारीक एंब्रॉयडरी की गई है, जो इस साड़ी को गॉर्जियस लुक दे रही है।

नेचर को करें महसूस

छठ पर्व प्रकृति से जुड़ने का संदेश देती है। अगर आप भी इस महापर्व पर एक ऐसी साड़ी चुनना चाहती हैं जो आपको प्रकृति के करीब ले जाए तो एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की ये ट्राई कलर फ्लावर प्रिंट साड़ी आपके लिए बेस्ट है। लाल, पीले और हरे रंग की इस लॉटस प्रिंटेड साड़ी का कटवर्क बॉर्डर इसे प्रीमियम लुक दे रहा है। कटवर्क बॉर्डर एक बार फिर से ट्रेंड में है। अपने लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए मृणाल ने बोल्ड डार्क ग्रीन ब्लाउज चुना है। ऐसी साड़ी हर फेस्टिवल के एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...