Mridul Tiwari Bigg boss 19
Mridul Tiwari Bigg boss 19

Overview:बिग बॉस 19 कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक है मृदुल तिवारी, करोड़ों की है नेट वर्थ

बिग बॉस 19 कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक है मृदुल तिवारी

Mridul Tiwari Net Worth: बिग बॉस 19 की शुरुआत हो चुकी है और लोगों को कई हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को भी मिल रहा है। इस बार शो की थीं राजनीति पर आधारित है जिसे घरवालों की सरकार नाम दिया गया है। बिग बॉस के इस सीजन में कई टीवी, म्यूजिक और बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया है। इस लिस्ट में मृदुल तिवारी का भी नाम शामिल है जो एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं। मृदुल ने बहुत ही कम उम्र में फोटोग्राफी शुरू कर दी थी और यूट्यूब पर उनके करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं। 

दअरसल बिग बॉस के घर में एंट्री लेने के लिए मृदुल और शहनाज गिल के भाई शहबाज बादेशा के बीच  वोटिंग हुई थी। इसमें मृदुल ने शहबाज की भारी वोटों से हराकर इस सीजन के कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली है। 

मृदुल तिवारी का जन्म 2001 में उत्तर प्रदेश के इटावा में हुआ था। उन्होंने मेरठ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है। मृदुल की बहन प्रगति तिवारी भी जानी-मानी यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। साल 2018 में मृदुल ने अपना पहला वीडियो यूट्यूब पर डाला था जो काफी वायरल हो गया था। इसके बाद मृदुल की पॉपुलैरिटी का ग्राफ बढ़ता ही गया।

मृदुल को फोटोग्राफी का भी बहुत शौक है। 17 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला कैमरा खरीदा था। यूट्यूब पर उनके 1.9 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। मृदुल अपने चैनल पर छोटे-मोटे पारिवारिक कॉमेडी और देसी ड्रामा वाले वीडियोज बनाते हैं। इंस्टाग्राम पर भी मृदुल के 40 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स हैं।

Mridul Tiwari Net Worth-Mridul tiwari
networth of mridul

मृदुल के पास कुल 12 लग्जरी कार हैं। लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, बेस्ट कंटेंट क्रिएटर और ग्लोबल ट्रेंड सेटर के विजेता मृदुल के पास लैंबॉर्गिनी, स्कॉर्पियो, बीएमडब्ल्यू, मिनी कूपर, महिंद्रा थार आदि जैसी कई गाड़ियां है। इस साल मार्च में मृदुल तिवारी विवादों में घिर गए थे जब उनकी लैंबॉर्गिनी ने फुटपाथ पर चल रहे दो लोगों को टक्कर मार दी थी। हालांकि उस समय मृदुल गाड़ी में नहीं थे लेकिन कार उनके नाम से ही  रजिस्टर्ड थी। कहा जा रहा है कि मृदुल ने वह गाड़ी किसी और को बेच दी थी। कहा जा रहा कि मृदुल की नेट वर्थ करोड़ों की है।

मृदुल ने बिग बॉस के घर में एंट्री ले ली है और दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदें हैं। अब देखना यह है कि मृदुल अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या नहीं। हो सकता है उनके मजेदार कंटेंट की तरह उनका गेम प्ले भी काफी दिलचस्प हो।