Summary: शहबाज ने तान्या और फरहान से की अशनूर के पिता की शिकायत
Bigg Boss 19 के फैमिली वीक ने घर में भावनात्मक माहौल पैदा किया, लेकिन इसके बीच शहबाज बदेशा और अशनूर कौर के पिता के बीच हल्की गलतफहमी ने सभी का ध्यान खींचा। जहां शहबाज को गुरमीत सिंह के निर्देश कठोर लगे, वहीं अशनूर के पिता अपनी बेटी पर गर्व जताते दिखे।
Bigg Boss 19 Update: Bigg Boss 19 का फैमिली वीक हमेशा की तरह इस बार भी घर के माहौल में इमोशन्स रिश्तों का संगम लेकर आया। लेकिन इस बार इन मुलाकातों के बीच एक हल्की सी खटास भी देखने को मिली, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। अशनूर कौर के पापा के आने पर बिग बॉस ने उन्हें खाना बनाने का काम दे दिया और शहबाज़ बदेशा को उनका असिस्टेंट शेफ बना दिया। इसके बाद अशनूर के पापा ने शहबाज़ से काम तो कराए ही, उनसे उठक बैठक भी कराया, जिसके बारे में बाद में शहबाज नाराज नजर आएं।
शहबाज़ बदेशा और अशनूर कौर के पापा
जब बिग बॉस ने अशनूर कौर के पिता गुरमीत सिंह को घर में एंट्री करवाई तो पूरे घर में उत्साह फैल गया। वह न सिर्फ बेटी से मिले बल्कि सभी के लिए टेस्टी खाना भी बनाया। वहीं शहबाज़ बदेशा को बिग बॉस ने उनका “सूस शेफ” बना दिया। शुरुआत में शहबाज़ ने इसे मजाक और हल्के फुल्के अंदाज में लिया, यहां तक कि गुरमीत सिंह के कहने पर उन्होंने मस्ती में उठक-बैठक भी की।
तान्या और फरहाना से क्या कहा शहबाज़ ने?
बाद में शहबाज़ बदेशा के चेहरे पर नाराजगी के भाव साफ नज़र आए। तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट से बातचीत के दौरान शहबाज़ ने बताया कि रसोई में काम करते समय अशनूर के पिता लगातार उन्हें कठोर लहजे में निर्देश देते रहे, जिससे वह नॉर्मल नहीं महसूस कर रहे थे। उन्हें यह भी लगा कि अशनूर उस पूरे वाकये का मजा ले रही थीं, जिससे वह दुखी भी हो गए थे।
शहबाज़ ने यह भी कहा कि अगर कोई भी उन्हें किसी काम के लिए मजबूर नहीं कर सकता, लेकिन उन्होंने अशनूर के पिता के सम्मान में हर निर्देश माना। फिर भी उनके भीतर की चुभन और खटास कम नहीं हो सकी। तान्या और फरहाना ने उन्हें सलाह दी कि वह इस बात को दिल पर न लें और कुछ समय के लिए दूरी बनाए रखें, ताकि हालात सामान्य हो सकें।
पिता का गर्व और बेटी की जीत की उम्मीद
एक तरफ जहां शहबाज़ अपने मन की शिकायतों से जूझ रहे थे, वहीं दूसरी ओर अशनूर के पापा का एक बिल्कुल अलग रूप देखने को मिला। अशनूर से बातचीत में गुरमीत सिंह ने बताया कि वह उसकी अब तक की यात्रा पर कितने गर्व से भरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अगर वह जीत हासिल करती है, तो वह और उनकी मां अवनीत उन्हें पूरे सात दिन का “फ्रीडम हॉलिडे” देंगे, जब वह अपनी मर्जी से जिंदगी जी सके, सेलिब्रेट कर सके और अपनी मेहनत की खुशी को सेलिब्रेट करें।
बहन की वजह से भाई को मिला मौका तो क्या है गलत?
हाल ही में फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में शहनाज गिल के पिता संतोष सिंह सुख कहा कि उनके बेटे शहबाज को Bigg Boss 19 में काम उनकी बहन की वजह से मिला। उन्होंने साफ कहा कि इसमें किसी तरह की बुराई नहीं है। संतोष सिंह ने यह भी बताया कि आज जो भी पहचान उन्हें मिली है, वह पूरी तरह उनके बच्चों शहबाज और शहनाज की वजह से है। उन्होंने कहा, “अगर शहनाज की वजह से शहबाज को मौका मिला है, तो इसमें गलत क्या है? बहन-भाई का रिश्ता ही ऐसा होता है, एक-दूसरे का सहारा बनना स्वाभाविक है। और सच कहूं तो मैं भी आज जहां हूं, अपने बच्चों की वजह से हूं। चाहे शहनाज हो या शहबाज, मेरी पहचान इन्हीं की बदौलत है। अगर कोई कहे कि मैं इंटरव्यू इसलिए दे रहा हूं क्योंकि वे दोनों मशहूर हैं, तो इसमें बुरा क्या है?”
