Overview: बसीर अली ने खोल दी बिग बॉस की पोल
बसीर अली ने बिग बॉस के रियलिटी वाले पहलू पर एक ऐसा सवालिया निशान लगा दिया है, जिसने फैंस और दर्शकों के बीच एक नई बहस छेड़ दी है।
Baseer Ali exposed Bigg Boss: ‘बिग बॉस 19‘ अपने ग्रैंड फिनाले से बस एक हफ्ता दूर है और जैसे-जैसे सीजन का विजेता तय होने वाला है, घर के अंदर और बाहर दोनों जगह माहौल गरमाया हुआ है। जहां घर में बचे हुए कंटेस्टेंट्स फिनाले की दौड़ में हैं, वहीं इस सीजन के एक चर्चित एविक्टेड प्रतिभागी बसीर अली ने शो के ‘रियलिटी’ वाले पहलू पर एक ऐसा सवालिया निशान लगा दिया है, जिसने फैंस और दर्शकों के बीच एक नई बहस छेड़ दी है।
बसीर अली हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शामिल हुए और वहां उन्होंने शो के फॉर्मेट, वोटिंग प्रक्रिया और सबसे महत्वपूर्ण, एविक्शन की टाइमिंग को लेकर चौंकाने वाले दावे किए।
वोटिंग से पहले ही तय हो गया था एविक्शन
WINNERS ARE ALREADY FIXED !
— 𝑯𝒂𝒔𝒏𝒂𝒊𝒏 (@hasnainhu02) November 29, 2025
Paras : what do you think vote matter .?
And that Reaction of Baseer, both Reality stars cooked this fake Reality show smoothly.Both are like jo sach hai wo sach hai kesi se darte ni hai…love it ❤️ #BiggBoss19. #BaseerAli pic.twitter.com/7DxH92Rnpc
जब पारस छाबड़ा ने बसीर से सीधा सवाल किया कि क्या उनका एविक्शन वास्तव में दर्शकों की वोटिंग पर निर्भर था, तो बसीर का जवाब हैरान कर देने वाला था। उन्होंने दावा किया कि वोटिंग का खेल शुरू होने से पहले ही, यानी नॉमिनेशन वाले दिन ही, उनका और नेहल का एविक्शन तय हो चुका था। बसीर ने कहा, “बाहर आकर मुझे पता चला कि तब तक तो वोट पड़े भी नहीं थे।” इस दावे को पारस ने भी मजबूती दी, उन्होंने कहा कि अगर वोट्स मैटर करते तो जनता के पसंदीदा मृदुल तिवाली घर से बाहर नहीं जाते। बसीर ने साफ-साफ कहा कि वेबसाइटों पर दिखने वाले वोट्स अब केवल एक औपचारिकता हैं और रियलिटी शो में रियलिटी लगभग खत्म हो चुकी है।
पहले से तय होते हैं विनर
बसीर ने कहा, “वेबसाइट पर वोट्स का अब कोई मतलब नहीं रह गया है, ये बस एक बिजनेस बनकर रह गया है।” उन्होंने स्वीकार किया कि शो शायद ‘स्क्रिप्टेड’ न हो, लेकिन विनर पहले से ही डिसाइड होते हैं। यह बयान ‘बिग बॉस’ जैसे शो पर लगे उन आरोपों को और बल देता है, जहां पिछले कई सीजन से मेकर्स पर पक्षपाती होने और पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को बचाने के आरोप लगते रहे हैं।
विवादित एविक्शन की लंबी फेहरिस्त
बिग बॉस 19 में इस बार कई ऐसे एलिमिनेशन हुए जिन पर दर्शकों ने भारी हंगामा किया। बसीर अली के अलावा, अभिषेक बजाज, मृदुल तिवाली और अशनूर कौर का एविक्शन खासा विवादित रहा। मृदुल तिवारी को घर में आई लाइव ऑडियंस की वोटिंग के आधार पर निकाला गया था, लेकिन इस लाइव एविक्शन को जनता ने गलत माना। अशनूर कौर को तान्या पर हाथ उठाने के कारण तुरंत घर से बेघर कर दिया गया। जहां कुछ लोगों ने इसे ‘फिजिकल वॉयलेंस’ के खिलाफ सही कदम माना, वहीं कई फैंस ने सवाल उठाया कि पिछले सीजन में भी नियम टूटे हैं, लेकिन इतनी सख्ती पहले कभी नहीं दिखाई गई।
शहबाज बदेशा हुए बेघर
जैसे ही शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है, घर में अभी भी ट्विस्ट-टर्न्स का सिलसिला जारी है। हाल ही में कम वोट की वजह से शहबाज बदेशा को भी बाहर का रास्ता देखना पड़ा। इस बीच, फिनाले से पहले का आखिरी हफ्ता ड्रामा से भरपूर होने वाला है। घर में जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित होने वाली है, जहां मीडिया कंटेस्टेंट्स पर तीखे सवाल दागेगी। सूत्रों के अनुसार, फरहाना और तान्या को इस कॉन्फ्रेंस में कड़ी आलोचना और रोस्टिंग का सामना करना पड़ा है।
