Overview: बिग बॉस 19 के बसीर अली ने करवाई थी मां की दूसरी शादी
बसीर ने बताया कि उन्होंने और उनके भाई ने मिलकर अपनी मां की दूसरी शादी कराई थी। उन्होंने कहा, "हमने उनकी दूसरी शादी करा दी। मैंने और भैया ने मिलकर करवाई थी शादी, लेकिन वह कुछ और ही निकला।"
Bigg Boss 19 Baseer Ali Mother Second Marriage: बिग बॉस 19 का घर इन दिनों इमोशनल कहानियों और दिल छू लेने वाले खुलासों का गवाह बन रहा है। 24 अगस्त को लॉन्च हुए इस रियलिटी शो की इस साल की थीम ‘घरवालों की सरकार’ है। इस शो ने दर्शकों को अपने पहले हफ्ते में ही जबरदस्त ड्रामा, लड़ाई-झगड़े और दोस्ती के साथ-साथ कुछ बेहद पर्सनल पल भी दिए हैं। हाल ही में, कंटेस्टेंट बसीर अली ने अपनी जिंदगी का एक ऐसा राज खोला, जिसने घर के बाकी सदस्यों और दर्शकों दोनों को भावुक कर दिया।
रियलिटी शो के बादशाह माने जाने वाले बसीर अली ने बिग बॉस के घर में अपनी अलग पहचान बना ली है। अपनी एनर्जी और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर बसीर, हालिया एपिसोड में कुणिका सदानंद के साथ बात करते हुए अपनी जिंदगी के सबसे निजी और दर्द भरे हिस्से को सबके सामने लाए।
बसीर और भाई ने मिलकर कराई थी मां की दूसरी शादी
बातचीत के दौरान बसीर ने बताया कि उन्होंने और उनके भाई ने मिलकर अपनी मां की दूसरी शादी कराई थी। उन्होंने कहा, “हमने उनकी दूसरी शादी करा दी। मैंने और भैया ने मिलकर करवाई थी शादी, लेकिन वह कुछ और ही निकला।” उनकी इस बात को सुनकर कुणिका ने बसीर के साहस और प्रगतिशील सोच की जमकर तारीफ भी की। बसीर ने कहा, “जिंदगी भर मां को अकेले रहते देखा, लेकिन वह बोल नहीं रही थीं, लेकिन हमने उनकी भावनाओं को समझा, ट्यूनिंग बिठाई और उनकी शादी करवा दी।”
किसी मकसद से निकले थे सौतेले पिता
बसीर ने अपने जीवन के दर्दनाक मोड़ को साझा किया कि उनके सौतेले पिता ने भी उन्हें और उनकी मां को छोड़ दिया। हालांकि, उनके सौतेले पिता उनके लिए अच्छे थे, लेकिन उनके अपने कुछ मकसद थे। बसीर ने बताया, “वह मेरे साथ काफी अच्छे थे, लेकिन जिस मकसद से वह अपने घर से निकले थे, उस मंजिल तक पहुंचने के लिए वह जो भी कर सकते थे, कर रहे थे।”
ख्वाहिशों के लिए पिता ने छोड़ा साथ
उन्होंने एक बड़ी बात कहकर इसका संकेत दिया कि उनके सौतेले पिता ने परिवार को क्यों छोड़ा। बसीर ने कहा, “जब आप एक परिवार का हिस्सा बन जाते हैं, तो कुछ चीजें आपको अलाउड होती हैं, कुछ नहीं।” बसीर ने बताया कि उनके सौतेले पिता की कुछ अलग ख्वाहिशें थीं और उन्हीं ख्वाहिशों के कारण उन्हें परिवार छोड़ना पड़ा।
आसिम रियाज हैं बसीर के आइडल
बिग बॉस के घर में अपनी बात रखते हुए, बसीर ने पिछले सीजन के अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि आसिम रियाज उनके पसंदीदा थे। बसीर ने कहा, “बहुत से लोग उनसे नफरत करते थे, लेकिन उनके अपने दर्शक उन्हें प्यार करते थे। उन्होंने कभी हार नहीं मानी, चाहे लोग कुछ भी कहें, चाहे उन पर कितनी भी उंगलियां उठें। वह अब भी वैसे ही हैं और आगे बढ़ रहे हैं।”
