Sargun Mehta bought dream house with husband Ravi Dubey Nia Sharma said what a view
Sargun Mehta bought dream house with husband Ravi Dubey Nia Sharma said what a view

Overview: सरगुन मेहता ने पति रवि दुबे संग खरीदा सपनों का घर

टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे और सफल कपल्स में से एक रवि दुबे और सरगुन मेहता ने हाल ही में अपने सपनों का घर खरीदा है। कपल ने अपने घर का नाम 'सौभाग्य' रखा है। इस खूबसूरत नए घर में उनकी पहली गणेश चतुर्थी का जश्न एक भव्य समारोह में बदल गया, जहां उनके कई दोस्त और इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे शामिल हुए।

Sargun and Ravi Dubey Bought New House: टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे और सफल कपल्स में से एक रवि दुबे और सरगुन मेहता ने हाल ही में अपने सपनों का घर खरीदा है। कपल ने अपने घर का नाम ‘सौभाग्य’ रखा है। इस खूबसूरत नए घर में उनकी पहली गणेश चतुर्थी का जश्न एक भव्य समारोह में बदल गया, जहां उनके कई दोस्त और इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे शामिल हुए। रवि दुबे और सरगुन जो न सिर्फ अपने काम के लिए बल्कि अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री और आपसी बॉन्ड के लिए भी जाने जाते हैं।

कपल लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा है। सरगुन पंजाबी सिनेमा की एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं, जबकि रवि जल्द ही बड़े पर्दे पर एक मेगा-बजट फिल्म ‘रामायण’ में नजर आने वाले हैं। इस नई शुरुआत के साथ, यह कपल सचमुच “सौभाग्यशाली” महसूस कर रहा होगा। उन्होंने इस नए अध्याय की शुरुआत गणेश जी की स्थापना के साथ की, जिससे उनके घर में और भी ज्यादा पॉजिटिविटी और खुशियां भर गईं। 

निया शर्मा ने वीडियो में कही ये बात

इस जश्न की सबसे खास मेहमानों में से एक थीं उनकी करीबी दोस्त  एक्ट्रेस निया शर्मा। एक्ट्रेस निया ने अपने सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत लम्हे को साझा किया और रवि-सरगुन के नए घर की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने रवि और सरगुन को बधाई देते हुए एक वीडियो में कहा, “यह घर सच में बहुत शानदार है। यहां का व्यू तो कमाल का है। मेरा तो मन कर रहा है मैं यहीं रह जाऊं। घर हो तो ऐसा, वरना न हो!” उनकी यह बात सुनकर रवि ने तुरंत कहा, “तू तो कभी भी आ जा। तू तो अनइनवाइटेड नहीं, बल्कि हमारी इनवाइटेड मेहमान है।” यह छोटा सा पल उनकी गहरी दोस्ती को दिखाता है। 

निया शर्मा ने शेयर की घर की शानदार तस्वीरें

निया शर्मा ने रवि और सरगुन के घर की कई तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हर साल गणपति की ऑरा और भी ज्यादा अच्छा होता जा रही है! और इस बार मेरे बेस्टीज रवि और सरगुन के नए घर ‘सौभाग्य’ के साथ तो खुशियां और भी बढ़ गईं।” इन तस्वीरों में निया, रवि और सरगुन के साथ बेहद खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने इस घर के हर कोने की खूबसूरती की तारीफ की। 

अर्जुन बिजलानी के घर भी गईं थी निया शर्मा

इस गणेश चतुर्थी, निया शर्मा का शेड्यूल काफी बिजी रहा। रवि और सरगुन के घर के अलावा, वह अर्जुन बिजलानी के घर भी गईं। वहां अंकिता लोखंडे भी मौजूद थीं और सभी ने मिलकर जमकर डांस किया और जश्न मनाया। निया ने अर्जुन के साथ भी प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिससे पता चलता है कि वह अपने दोस्तों के साथ इस त्योहार को पूरी तरह से एंजॉय कर रही थीं। 

निया के लुक ने खींचा सभी का ध्यान

इस दौरान निया के लुक की भी काफी चर्चा हुई। वह एक पिंक कलर के एथनिक सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इस सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक को मैचिंग इयररिंग्स, एक नेकलेस और एक छोटी सी बिंदी से कंप्लीट किया। उनके मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप ने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...