Nehal Chudasma
बिग बॉस 19 नेहल चुडासमा की रीएंट्री के बाद मचेगा बवाल, इन सदस्यों की बढ़ेगी मुश्किलें, इस कंटेस्टेंट का कट सकता है पत्ता

Overview:बिग बॉस 19 नेहल चुडासमा की रीएंट्री के बाद मचेगा बवाल, इन सदस्यों की बढ़ेगी मुश्किलें, इस कंटेस्टेंट का कट सकता है पत्ता

बिग बॉस 19 नेहल चुडासमा की रीएंट्री के बाद मचेगा बवाल

Nehal Chudasama Re entry In The House: बिग बॉस में इन दिनों जो ट्विस्ट आ रहे हैं वो कुछ दर्शकों को रास नहीं आ रहे हैं। खासतौर पर नेहल चुडासमा को एलिमिनेशन के बाद सीक्रेट रूम भेजने के  बिग बॉस के फैसले से लोग काफी नाराज हैं। बिग बॉस द्वारा नेहल को स्पेशल पावर देने के भी लोग सख्त खिलाफ नजर आ रहे हैं। दअरसल हाल ही में एक टास्क के दौरान बिग बॉस ने नेहल को प्रणीत मोरे और शहबाज बदेशा की टीम में से एक विजेता चुननें का मौका दिया था जिसके बाद नेहल ने शहबाज की टीम को विनर घोषित किया। नेहल के इस फैसले से सोशल मीडिया पर मानो जंग छिड़ गई है क्योंकि साफतौर पर दिख रहा था कि प्रणीत की टीम जीत रही थी। नेहल के दोस्त फरहाना भट्ट और बसीर अली शाहबाज की टीम में थे इसलिए उन्होंने टीम शाहबाज को जिताया था। इसके बाद प्रणीत की पूरी टीम घर से बेघर  होने के लिए नॉमिनेट हो गई।

रिपोर्ट्स के अनुसार नेहल की घर में जल्द ही रीएंट्री होने वाली है। ऐसे में घर में दोबारा वापसी करने के बाद उनकी वजह से कलेश बढ़ने वाला है।

कहा जा रहा है कि नेहल के घर में रीएंट्री करने के बाद घर का सारा माहौल बदल जाएगा। इतने दिनों तक सीक्रेट रूम में रहकर नेहल ने हर किसी को देखा है। घर में वापसी के बाद वे कई लोगों का पर्दाफाश करती नजर आएंगी जिससे काफी बड़े-बड़े झगड़े होने की उम्मीद है। घर वालों को लग रहा था कि नेहल घर से बेघर हो गई हैं लेकिन उनकी वापसी हर किसी को चौंका देगी।

नेहल घर में वापस आने के बाद कई बड़े खुलासे करने वाली है जिससे करीबी रिश्तों में भी दूरियां आ सकती है। खासतौर पर नेहल ने अमाल मलिक और तान्या मित्तल की कही बातों पर काफी गौर किया है। अब कयास लगाया जा रहा है कि वापस आने के बाद नेहल का सबसे बड़ा टारगेट तान्या और अमाल होंगे। हालांकि घर के जिन सदस्यों को नेहल ने नॉमिनेशन से बचाया है उनके साथ उनकी बॉन्डिंग कैसी होगी यह देखने लायक होगा।

चूंकि अपने स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए नेहल ने टीम शाहबाज को जिताया था इसलिए प्रणीत के अलावा उनकी टीम से गौरव खन्ना, आशनूर कौर, नीलम गिरी, आवेज दरबार और मृदुल तिवारी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस हफ्ते प्रणीत मोरे घर से बाहर हो सकते हैं।