salman khan
बिग बॉस 19 इस वीकेंड पर सलमान खान के निशाने पर रहेंगे ये सदस्य, इन्हें मिलेगा भाई जान का पूरा सपोर्ट

Overview:बिग बॉस 19 इस वीकेंड पर सलमान खान के निशाने पर रहेंगे ये सदस्य, इन्हें मिलेगा भाई जान का पूरा सपोर्ट

बिग बॉस 19 इस वीकेंड पर सलमान खान के निशाने पर रहेंगे ये सदस्य

Bigg Boss Weekend Ka Vaar Script Leak: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों काफी चर्चा में है। कंटेंस्टेंट्स फुटेज के लिए आए दिन नए नए ड्रामे करते नजर आ रहे हैं। हाल के एपिसोड में घर वालों की कई चीजें चोरी हो गई थी और चोर घर वालों में से ही थें। शहबाज बदेशा ने मजाक में घर के सदस्यों की कई सारी पर्सनल चीजों को छिपा दिया था। इसके अलावा उन्होंने किचन की भी कुछ चीजों को गायब कर दिया था। उनकी इस चोरी में उनके साथ कैप्टन अमाल मलिक भी शामिल थे। लेकिन उनके नाम का खुलासा किसी के भी सामने नहीं हो पाया है। काफी पूछने पर भी शाहबाज ने घर वालों के सामने अमाल का नाम नहीं लिया है। बिग बॉस को लेकर अब एक नई अपडेट आ रही है कि इस बार के वीकेंड के वार की स्क्रिप्ट लीक हो गई है। 

हर शनिवार और रविवार को बिग बॉस का वीकेंड का वार आता है जिसमें सलमान खान घर वालों की जमकर क्लास लगाते हैं। इसके अलावा दबंग खान उन खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करते हैं जो अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं। अब खबर यह है कि इस बार वीकेंड के वार पर सलमान खान घर के एक सदस्य को सपोर्ट करने वाले हैं।

खबरों की मानें तो इस हफ्ते सलमान खान शाहबाज को सपोर्ट करते हुए नजर आएंगे। दरअसल चोरी को लेकर घर वाले शहबाज से काफी नाराज हुए थे और उन्होंने इसके लिए बिग बॉस से शाहबाज को सजा देने की भी मांग की थी। हालांकि जीशान कादरी का नजरिया इस चोरी को लेकर कुछ अलग ही था। वे  इसे महज मजाक मान रहे थे और शाहबाज को सजा दिलवाने के सपोर्ट में बिल्कुल भी नहीं थे।

कहा जा रहा है कि शाहबाज को सपोर्ट करने के अलावा सलमान घर के बाकी सदस्यों पर भी भड़केंगे। खासतौर पर अभिषेक बजाज और बशीर अली सलमान के निशाने पर होंगे क्योंकि इस चोरी को लेकर इन दोनों की नाराजगी का लेवल कुछ और ही था। हालांकि घर के दूसरे सदस्यों ने भी इन दोनों का साथ दिया था जिसमें आवेज दरबार, गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे भी शामिल थे।

घर में हुई चोरी में अमाल मलिक भी शाहबाज के साथ  शामिल थे लेकिन उन्होंने घर वालों के सामने अभी तक इस बात को कबूल नहीं किया है। बताया जा रहा है कि वीकेंड के वार पर अमाल खुलकर सबके सामने इस बात को स्वीकार करेंगे कि वह भी इस चोरी में शामिल थे। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग अमाल के खिलाफ जमकर कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें बिना रीढ़ का इंसान का रहा है तो कुछ लोग उन्हें डरपोक भी कह रहे हैं।

बिग बॉस में नॉमिनेशन की चर्चा करना नियमों के सख्त खिलाफ है। ऐसे में इस हफ्ते कुछ घर वाले नॉमिनेशन डिस्कस करते नजर गए। जिसके बाद बिग बॉस ने कैप्टन अमाल को छोड़कर पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया था। लेकिन बाद में बिग बॉस ने घर वालों को नॉमिनेशन से बचने के लिए एक चांस भी दिया जिसके बाद घर से बेघर होने के लिए अभिषेक, आशनूर कौर, बशीर, नेहल चुडासमा और प्रणीत घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए है।