Overview:बिग बॉस 19 के इस कंटेस्टेंट पर लगा सबसे गंदा गेम खेलने का आरोप, बाहर पिता मांग रहें माफी
बिग बॉस 19 के इस कंटेस्टेंट पर लगा सबसे गंदा गेम खेलने का आरोप
Bigg Boss 19 Worst Contestant: बिग बॉस 19 के सभी कंटेस्टेंट्स शो में बने रहने के लिए हर तरह के तरीके अपना रहे हैं। जहां कुछ लोग सिर्फ दिखाई देने के लिए बेवजह के मुद्दों पर लड़ाई झगड़े करते नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ घरवाले शांत रहकर ही अपना गेम दिमाग से खेल रहे हैं। पिछले हफ्ते वीकेंड के वार पर होस्ट सलमान खान ने गौरव खन्ना की जमकर क्लास लगाई थी। सलमान ने गौरव को शो में दिखाई ना देने के लिए खूब फटकार लगाई थी। इसके अलावा सलमान के निशाने पर अशनूर कौर भी थीं। लेकिन इन सबके बीच एक शख्स ऐसा है जो बिग बॉस के फैंस के अनुसार बहुत ही डर्टी गेम खेल रहा है। यहां हम बात कर रहे हैं अमाल मलिक की जो इन दिनों बयानबाजी और झगड़ों को लेकर सुर्खियों में हैं।
सोशल मीडिया पर अमाल को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उन पर इस सीजन में सबसे गंदा गेम खेलने का आरोप लगा रहे हैं। सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी अमाल की हरकतों की कड़ी निंदा कर रहे हैं। हाल ही में टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने भी अमाल को सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुनाई थी।
अमाल पर डर्टी गेम खेलने का आरोप

बिग बॉस में अमाल का गेम देखकर उनके फैंस काफी मायूस हो रहे हैं। लोग उन पर गंदा गेम खेलने का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल अमाल घर में आए दिन किसी न किसी से भिड़ जाते हैं। इसके बाद वे घरवालों से माफी भी मांगते हैं। लेकिन अगले दिन फिर अमाल उनके बारे में पीठ पीछे बातें करने लगते हैं। वे शो में खुले आम झूठ बोल रहे हैं जो जनता को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। शुरुआत में अमाल को लोगों का खूब प्यार मिल रहा था लेकिन अपनी हरकतों की वजह से वे अचानक हीरो से विलेन बन गए हैं।
दोस्तों की पीठ में छूरा घोंप रहे अमाल
हाल ही के एपिसोड में अमाल को बसीर अली के लिए रोता हुआ देखा गया था। अमाल को इस बात का गिल्ट था कि नॉमिनेशन में उन्होंने बसीर को क्यों नहीं बचाया। लेकिन अब वह पीठ पीछे बसीर की बुराइयां करते हैं। यहां तक कि उन्होंने अपने सबसे करीबी दोस्त जीशान कादरी को भी नहीं छोड़ा। कुछ समय से जीशान की तबीयत ठीक नहीं चल रही है ऐसे में वे अपनी ड्यूटी नहीं कर पा रहे हैं। जीशान की ड्यूटी को पूरा करने में नीलम गिरी उनकी मदद कर रही हैं। इस पर अमाल नीलम को धमकाते नजर आए कि अगर उन्होंने जीशान की मदद की तो वह भी अपनी ड्यूटी नहीं करेंगे। हालांकि बाद में उन्होंने जीशान को कुछ और ही कहानी सुनाई।
पिता डब्बू मलिक को मांगनी पड़ी माफी
अमाल की हरकतों की वजह से उनके पिता डब्बू मलिक को बाहर माफी भी मांगनी पड़ रही है। अमाल ने आवेज दरबार पर कुछ पर्सनल कमेंट किए थे जिसके बाद उनके पिता डब्बू मलिक ने पूरी मीडिया के सामने दरबार परिवार से माफी मांगी थी। हालांकि घर के अंदर बैठे अमाल तो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। यही वजह है कि इन दिनों अमाल जनता के निशाने पर हैं।
