style to make your garba night look attractive
style to make your garba night look attractive

Overview: इन आसान तरीकों से पाएं सबसे अलग और स्टाइलिश अपीयरेंस

गरबा नाइट सिर्फ डांस और मस्ती का नहीं, बल्कि अपनी पर्सनैलिटी और स्टाइल दिखाने का भी मौका है। सही आउटफिट, हल्का मेकअप, कम्फर्टेबल फुटवियर और खूबसूरत ज्वेलरी मिलकर आपके लुक को यूनिक बना सकते हैं।

Garba Night Look: नवरात्रि के दौरान गरबा नाइट का मज़ा ही कुछ और होता है। रंग-बिरंगे कपड़े, झिलमिलाती रोशनी और ढोल की धुन पर थिरकते कदम – ये सब माहौल को और भी खास बना देते हैं। अगर आप चाहती हैं कि इस बार गरबा नाइट में आपका लुक सबसे अलग और आकर्षक लगे, तो कुछ फैशन और ब्यूटी टिप्स आपके काम आ सकते हैं। आइए जानते हैं वो 5 आसान टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप बन सकती हैं सबकी नज़र का केंद्र।

रंग-बिरंगा पारंपरिक आउटफिट चुनें

Choose a colorful traditional outfit
Choose a colorful traditional outfit

गरबा नाइट का असली मज़ा तभी है जब आप ट्रेडिशनल कपड़े पहनें। चनिया-चोली या मिरर वर्क वाले आउटफिट न सिर्फ आकर्षक लगते हैं, बल्कि डांस फ्लोर पर आपके लुक को भी दमकाते हैं।

हल्का और ग्लोइंग मेकअप करें

गरबा में घंटों डांस करना होता है, इसलिए हेवी मेकअप की बजाय फ्रेश और नेचुरल लुक चुनें। वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें ताकि पसीने में भी आपका लुक बरकरार रहे।

स्टाइलिश लेकिन कम्फर्टेबल फुटवियर पहनें

डांस करते वक्त असुविधा न हो, इसके लिए फ्लैट्स, जुत्तियाँ या कोल्हापुरी पहनना बेहतर रहेगा। हाई हील्स भले ही फैशनेबल लगें लेकिन डांस के दौरान दिक्कत दे सकती हैं।

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी से बढ़ाएं खूबसूरती

गरबा आउटफिट्स के साथ भारी सोने-चांदी के गहनों की जगह ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी बेहद खूबसूरत लगती है। बड़ी झुमकियां, हाथ में चूड़ियां और एक स्टेटमेंट नेकपीस आपके पूरे लुक को चार चांद लगा देंगे।

हेयरस्टाइल और एक्सेसरीज़ पर दें ध्यान

फ्रेंच ब्रेड, बन या खुले बालों में स्टाइलिश क्लिप्स और गजरा लगाने से आपका लुक और भी खास लगेगा। साथ ही डांस करते वक्त बालों का सही तरह से बंधा होना भी ज़रूरी है।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...