Overview: गरबा नाइट पार्टी में पहनें ये फुटवियर
अगर आप गरबा पार्टी के लिए खुद को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में कुछ फुटवियर को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं।
Garba Night Footwear: गरबा की रात हो और जमकर डांस ना किया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। लेकिन अक्सर गरबा करते हुए पैरों में बहुत ज्यादा दर्द होता है। अमूमन ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हम अपने फुटवियर को समझदारी से नहीं चुनते हैं। गरबा नाइट के लिए हम अपने आउटफिट से लेकर मेकअप व एक्सेसरीज पर पूरा ध्यान देती हैं, लेकिन फुटवियर को नजरअंदाज कर देती हैं। जिसकी वजह से गरबा नाइट का पूरा एक्सपीरियंस और मजा किरकिरा हो जाता है।
गरबा नाइट के लिए तैयार होते समय फुटवियर को बेहद ही समझदारी से चुनना जरूरी होता है, ताकि आपको स्टाइल और कंफर्ट दोनों के साथ समझौता करने की जरूरत ही ना पड़े। गरबा डांस पार्टी के लिए हाई हील्स बिल्कुल भी अच्छा ऑप्शन नहीं है। हालांकि, एक अच्छी बात यह है कि आज के समय में आपके पास स्टाइलिश और कंफर्टेबल फुटवियर के बहुत से ऑप्शन मौजूद हैं। आप एम्ब्रायडर्ड जूती से लेकर ट्रेंडी फेस्टिव स्नीकर्स तक कई ऑप्शन में से चुन सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको गरबा नाइट पार्टी के लिए बेहतरीन फुटवियर ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं-
ब्लॉक हील्स

अगर आपको हील्स पहनना पसंद है तो आप गरबा नाइट के लिए थोड़ा समझदारी से हील्स चुनें। गरबा नाइट के लिए आप ब्लॉक हील्स पहन सकती हैं, क्योंकि इससे आपको हाइट के साथ-साथ कंफर्ट व स्टाइल भी मिलता है। जब आप ब्लॉक हील्स पहन रही हैं तो ऐसे में क्यूशन्ड सोल वाली हील्स चुनें ताकि लंबे समय तक पहनने में आराम रहे। गरबा नाइट के लिए अगर आप लहंगा या शरारा पहन रही हैं तो उसके साथ ब्लॉक हील्स पहनना अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
डिजाइनर जूतियां
चूंकि इन जूतियों में एंब्रायडरी व एंबेलिश्मेंट को शामिल किया जाता है, जिससे यह देखने में काफी स्टनिंग लगती हैं। साथ ही साथ, यह बेहद ही कंफर्टेबल भी होती हैं। चूंकि, इनका डिजाइन फ्लैट होता है, इसलिए आप बेहद आराम से लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के डांस कर सकती हैं। आप अपने आउटफिट को ध्यान में रखते हुए कलरफुल व वाइब्रेंट डिजाइन की जूतियों को चुन सकती हैं।
फेस्टिव स्नीकर्स
गरबा डांस पार्टी में अगर आप एथनिक वियर में भी एक वेस्टर्न टच चाहती हैं तो ऐसे में फेस्टिव स्नीकर्स को चुनना अच्छा ऑप्शन है। फेस्टिव स्नीकर्स आपको एक मॉडर्न टच देते हैं। आप चाहें तो गरबा पार्टी के लिए ट्रेडिशनल एंब्रायडरी और मिरर वर्क वाले स्नीकर्स ट्राई कर सकती हैं। कलरफुल लहंगे या फ्यूजन आउटफिट्स के साथ ये बढ़िया दिखती हैं।
म्यूल्स

म्यूल्स एक तरह के स्लिप-ऑन शूज होती हैं जो आराम और स्टाइल दोनों देती हैं। मेटैलिक टोन से लेकर एथनिक एंब्रायडरी तक, ये मॉडर्न को-ऑर्ड सेट्स या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ खूब जचती हैं।
